RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान ग्राम सेवक (Rajasthan VDO) की परीक्षा का आयोजन 28 दिसम्बर 2021 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB VDO Exam 2021 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB VDO (Gram Sevak) Exam 2021 held on 28 December 2021 Morning Shift. RSMSSB VDO (Gram Sevak) Exam 2021 exam paper with answer key available here.
Post — ग्राम सेवक (VDO)
Organized by — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Date of Exam – 28, December 2021
Booklet Series – A
Total Question — 100
Read Also …
Rajasthan VDO (Gram Sevak) Exam Paper 28 Dec 2021
(Morning Shift)
(Answer Key)
1. वंडूर राष्ट्रीय उद्यान (महात्मा गाँधी समुदी राष्ट्रीय उद्यान) अवस्थित है –
(A) लक्षद्वीप में
(B) तमिलनाडु में
(C) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में
(D) पुडुचेरी में
Show Answer/Hide
2. उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –
(A) के. एम. मुन्शी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) जे. बी. कृपलानी ने
(D) महात्मा गांधी ने
Show Answer/Hide
3. भटनेर किला किसने बनवाया था?
(A) भूपत
(B) बर सिंह
(C) सूरत सिंह
(D) जयसिंह II
Show Answer/Hide
4. किस सूफी संत को ‘सुल्तान-ए-तारिकिन’ की उपाधि प्राप्त थी?
(A) शेख हमिदुद्दीन नागौरी
(B) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती.
(C) काज़ी हमिदुद्दीन नागौरी
(D) शेख बुरहान चिश्ती
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौनसा हिमनद नुब्रा घाटी में अवस्थित है?
(A) सियाचिन
(B) हिरपार
(C) बाल्टोरो
(D) बाटुरा
Show Answer/Hide
6. निम्न में से कौनसी जनजाति भारत के बंगाल की खाड़ी के द्वीपों में रहती है?
(A) जुआंग
(B) जारावा/जारवा
(C) खासा
(D) कुकी
Show Answer/Hide
7. भारत में कुल कच्चे तेल, (क्रूड ऑयल) के उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग ______ प्रतिशत है?
(A) 27 से 28
(B) 15 से 16
(C) 22 से 23
(D) 18 से 19
Show Answer/Hide
8. मणि कौल की फिल्म ‘दुविधा’ किसकी कृति पर आधारित है?
(A) विजयदान देथा
(B) नथमल जोशी
(C) कन्हैया लाल सेठिया
(D) यादवेन्द्र शर्मा
Show Answer/Hide
9. 2021 में, थॉमस कप ट्रॉफी के विजेता हैं –
(A) चीन
(B) जापान
(C) इंडोनेशिया
(D) दक्षिण कोरिया,
Show Answer/Hide
10. 1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेज़ी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
11. गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है –
(A) कृष्ण-कंस की कथा पर
(B) हीर-रांझा की कथा पर
(C) शिव-भस्मासुर की कथा पर
(D) प्रताप-अकबर की कथा पर
Show Answer/Hide
12. ‘माउंट पोपा’ ज्वालामुखी स्थित है –
(A) इटली में
(B) जापान में
(C) इण्डोनेशिया में
(D) म्यानमार में
Show Answer/Hide
13. ‘सगत रासो’ के लेखक हैं –
(A) जोधराज
(B) नरपति नाल्ह
(C) दलपत विजय
(D) गिरधर आसिया
Show Answer/Hide
14. सुमेलित कीजिए-
सम्प्रदाय | प्रमुख पीठ (गद्दी) |
(A) चरणदासी | (i) जोधपुर |
(B) अलखिया | (ii) बीकानेर |
(C) गूदड़ | (iii) दिल्ली |
(D) नवल | (iv) दाँतड़ा (भीलवाड़ा) |
कूट –
(A) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)
(B) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
(C) a-(i), b-(iii), c-(iv), d-(ii)
(D) a-(iii), b-(ii), c-(iv), d-(i)
Show Answer/Hide
15. राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?
(A) आनंद कुमार स्वामी
(B) डॉ. फैयाज़ अली
(C) एरिक डिकिंसन
(D) डब्ल्यू. जी. आर्चर
Show Answer/Hide
16. कौनसा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया?
(A) राउरकेला
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) भिलाई
Show Answer/Hide
17. 2020-21 में, राजस्थान के कुल सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का कुल योगदान है –
(A) 26.4%
(B) 18.6%
(C) 21.7%
(D) 24.8%
Show Answer/Hide
18. निम्न में से किसे मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय दिया जाता है?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) देवनारायण जी
Show Answer/Hide
19. राजस्थान में, किसी महिला द्वारा दांतों के बीच में सोने की कील जड़वाने को कहा जाता है –
(A) भोगली
(B) टोटी
(C) पीपल पत्रा
(D) चूंप
Show Answer/Hide
20. जल संरक्षण के लिए वर्ष 2021 का “वॉटर स्टुअर्ड ऑफ द ईयर” पुरस्कार किसे दिया गया है?
(A) विनोद भारदवाज
(B) अशोक गुप्ता
(C) विवेक बंसल
(D) अजिताभ शर्मा
Show Answer/Hide