RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key | TheExamPillar
RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 2022 (Answer Key)

RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

21. डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ____ 2022 से प्रदेश भर में अभियान ‘मैं बाल सरपंच’ की शुरुआत की गई।
(A) जुलाई
(B) अक्टूबर
(C) अगस्त
(D) जून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. जयपुर के हवामहल में कितनी मंज़िलें हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. एक आदमी की आयु 15 वर्ष बाद, उसकी 15 वर्ष पूर्व की आयु की चार गुना हो जायेगी। उसकी वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है?
(A) 35
(B) 30
(C) 25
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. ‘स्माइल’ कार्यक्रम का सम्बन्ध है –
(A) पेंशन वेलफेयर से
(B) शिक्षा क्षेत्र से
(C) उद्योगों से
(D) स्वास्थ्य क्षेत्र से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. किसी कुण्डली में प्रेरित धारा की दिशा का पता लगाया जाता है:
(A) दक्षिणावर्त पेच के नियम द्वारा
(B) फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त के नियम द्वारा
(C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त के नियम द्वारा
(D) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. दो अंकों की एक संख्या, ‘n’ इस प्रकार है कि यदि इसके अंकों का गुणनफल इसके योगफल में जोड़ दिया जाये तो संख्या ‘n’ प्राप्त होती है। संख्या ‘n’ में इकाई का अंक होगा –
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. अचलगढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है?
(A) मांडलगढ़
(B) अलवर
(C) माउंट आबू
(D) गागरोण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. रणखार रिजर्व स्थित है –
(A) जोधपुर में
(B) नागौर में
(C) बीकानेर में
(D) जालौर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. अर्थव्यवस्था के कृषि क्षेत्र में निम्न में से किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(A) पशुपालन
(B) आवास
(C) वानिकी
(D) मत्स्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. 3 के प्रथम पाँच गुणजों का माध्य है –
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. भारत के कुल रेलमार्गों में राजस्थान की कितनी हिस्सेदारी है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 11%
(D) 10%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 2022 (Answer Key)
(A) 2
(B) 1
(C) ½
(D) 3/2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. गोविन्द गुरु ने भीलों एवं गरासियों को किस के माध्यम से संगठित किया?
(A) जरवा सभा
(B) सम्प सभा
(C) मुरिया आन्दोलन
(D) एकी आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. कृपाल सिंह शेखावत का संबंध है –
(A) राजस्थानी कविता से
(B) राजस्थानी ब्लू पोटरी से
(C) राजस्थानी चित्रकला से
(D) राजस्थानी नृत्य से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. \mathbf{\sqrt{400}+\sqrt{0.0400}+\sqrt{0.0004}} का मान है –
(A) 20.22
(B) 20.202
(C) 20.022
(D) 0.22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. सफेद पेंट में सबसे ज़्यादा मिलने वाला सामान्य वर्णक है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) टाईटेनियम डाइऑक्साइड
(C) जर्कोनियम डाइऑक्साइड
(D) सिलिकन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. आमेर का जगत शिरोमणि मन्दिर किसकी याद में बनवाया गया था?
(A) उदयसिंह
(B) जयसिंह
(C) प्रतापसिंह
(D) जगतसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. बरड़ का किसान आंदोलन किस रियासत से सम्बंधित है?
(A) बूंदी
(B) सिरोही
(C) जयपुर
(D) मेवाड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. विश्व आदिवासी दिवस, मनाया जाता है –
(A) 9 अगस्त को
(B) 10 अगस्त को
(C) 7 अगस्त को
(D) 8 अगस्त को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. टेलीमेडिसिन योजना का उद्घाटन किया गया :
(A) झालावाड़ से
(B) बांसवाड़ा से
(C) उदयपुर से
(D) भीलवाड़ा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!