21. डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ____ 2022 से प्रदेश भर में अभियान ‘मैं बाल सरपंच’ की शुरुआत की गई।
(A) जुलाई
(B) अक्टूबर
(C) अगस्त
(D) जून
Show Answer/Hide
22. जयपुर के हवामहल में कितनी मंज़िलें हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) तीन
Show Answer/Hide
23. एक आदमी की आयु 15 वर्ष बाद, उसकी 15 वर्ष पूर्व की आयु की चार गुना हो जायेगी। उसकी वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है?
(A) 35
(B) 30
(C) 25
(D) 20
Show Answer/Hide
24. ‘स्माइल’ कार्यक्रम का सम्बन्ध है –
(A) पेंशन वेलफेयर से
(B) शिक्षा क्षेत्र से
(C) उद्योगों से
(D) स्वास्थ्य क्षेत्र से
Show Answer/Hide
25. किसी कुण्डली में प्रेरित धारा की दिशा का पता लगाया जाता है:
(A) दक्षिणावर्त पेच के नियम द्वारा
(B) फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त के नियम द्वारा
(C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त के नियम द्वारा
(D) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा
Show Answer/Hide
26. दो अंकों की एक संख्या, ‘n’ इस प्रकार है कि यदि इसके अंकों का गुणनफल इसके योगफल में जोड़ दिया जाये तो संख्या ‘n’ प्राप्त होती है। संख्या ‘n’ में इकाई का अंक होगा –
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 1
Show Answer/Hide
27. अचलगढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है?
(A) मांडलगढ़
(B) अलवर
(C) माउंट आबू
(D) गागरोण
Show Answer/Hide
28. रणखार रिजर्व स्थित है –
(A) जोधपुर में
(B) नागौर में
(C) बीकानेर में
(D) जालौर में
Show Answer/Hide
29. अर्थव्यवस्था के कृषि क्षेत्र में निम्न में से किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(A) पशुपालन
(B) आवास
(C) वानिकी
(D) मत्स्य
Show Answer/Hide
30. 3 के प्रथम पाँच गुणजों का माध्य है –
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 7
Show Answer/Hide
31. भारत के कुल रेलमार्गों में राजस्थान की कितनी हिस्सेदारी है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 11%
(D) 10%
Show Answer/Hide
32.
(A) 2
(B) 1
(C) ½
(D) 3/2
Show Answer/Hide
33. गोविन्द गुरु ने भीलों एवं गरासियों को किस के माध्यम से संगठित किया?
(A) जरवा सभा
(B) सम्प सभा
(C) मुरिया आन्दोलन
(D) एकी आन्दोलन
Show Answer/Hide
34. कृपाल सिंह शेखावत का संबंध है –
(A) राजस्थानी कविता से
(B) राजस्थानी ब्लू पोटरी से
(C) राजस्थानी चित्रकला से
(D) राजस्थानी नृत्य से
Show Answer/Hide
35. का मान है –
(A) 20.22
(B) 20.202
(C) 20.022
(D) 0.22
Show Answer/Hide
36. सफेद पेंट में सबसे ज़्यादा मिलने वाला सामान्य वर्णक है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) टाईटेनियम डाइऑक्साइड
(C) जर्कोनियम डाइऑक्साइड
(D) सिलिकन डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
37. आमेर का जगत शिरोमणि मन्दिर किसकी याद में बनवाया गया था?
(A) उदयसिंह
(B) जयसिंह
(C) प्रतापसिंह
(D) जगतसिंह
Show Answer/Hide
38. बरड़ का किसान आंदोलन किस रियासत से सम्बंधित है?
(A) बूंदी
(B) सिरोही
(C) जयपुर
(D) मेवाड़
Show Answer/Hide
39. विश्व आदिवासी दिवस, मनाया जाता है –
(A) 9 अगस्त को
(B) 10 अगस्त को
(C) 7 अगस्त को
(D) 8 अगस्त को
Show Answer/Hide
40. टेलीमेडिसिन योजना का उद्घाटन किया गया :
(A) झालावाड़ से
(B) बांसवाड़ा से
(C) उदयपुर से
(D) भीलवाड़ा से
Show Answer/Hide