RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

February 9, 2020

161. पत्र शब्द का अनकार्थक शब्द समूह सही है।
1. पन्ना, पंख, मोती
2. पानी, पत्र, सूर्य
3. पन्ना, साँप, पवित्र
4. पत्ता, चिट्ठी, पंख

Show Answer/Hide

Answer – (4)

162. ‘शक्ति’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह है।
1. शिवा, लक्ष्मी
2. शक्ति, दुर्गा
3. शिव, साँप
4. स्त्री, हनुमान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

163. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द – युग्म सही है ?
1. नारत-बादल. नारद कमल
2. नीर-जल, नीड़-मकान
3. मूल-जड़, मूल्य – माप
4. निर्झर-झरना, निर्जर-देवता

Show Answer/Hide

Answer – (*)

164. निम्न में से कौन सा शब्द युग्म सही है
1. प्रसाद भोग, प्रसाद-चारदीवारी
2. मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
3. रंक गई. रंग – वर्ण
4. बल- शक्ति, बल-पत्थर

165. निम्न में शत शुद्ध है।
1. मन : योग
2. पुरस्कार
3. युधिष्ठर
4. पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

166 . निम्न में अशुद्ध शब्द है ।
1. मैथिली
2. प्रज्वलित
3. पैतृक
4. मान्यनीय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

167. निम्न लिखित में से शुद्ध वाक्य है ।
1. हमतो अवश्य ही आयंगे ।
2. तब शायद यह काम जरुर हो जायेगा ।
3. यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है ।
4. इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

168. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।
1. कोयल आम की डार पर कूक रही है ।
2. इस कमरे की छत बहुत ऊँची है ।
3. मानव विधाता की श्रेष्टतम रचना है ।
4. व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

169. ‘अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्य है –
1. कर्मवाच्य
2. कर्तृवाच्य
3. भाववाच्य
4. उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

170. ‘मोहन से पढ़ा नहीं जाता है’ वाक्य है ।
1. भाव वाच्य
2. कर्तृवाच्य
3. कर्मवाच्य
4. उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

171. निम्न लिखित में से कौन – सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है ? –
1. रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी ।
2. माली पेड़ों को पानी देता है ।
3. वीना सामान लाती है ।
4. बच्चा जोर से रोया।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

172. जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते है ।
1. प्रेरणार्थक क्रिया
2. संयुक्त क्रिया
3. अकर्मक क्रिया
4. सकर्मक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

173. पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है ।
1. निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया ।
3. चोर भाग गया ।
2. दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है ।
4. राम बैठा है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

174. ‘उर्वरा’ शब्द के लिए वाक्यांश है ।
1. बंजर भूमि
2. उपजाऊ भूमि
3. ऊसर भूमि
4. समतल भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

175. ‘व्याकरण जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द है।
1. व्याकरण ज्ञाता
2. व्याकरण – विशेषज्ञ
3. वैयाकरण
4. व्याकरण पंडित

Show Answer/Hide

Answer – (3)

176. ‘बाँहे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है ।
1. बाल बिखर जाना
2. बहुत खुश होना
3. बगल झाँकना
4. कलि खिलना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

177. ‘पक्षपात पूर्ण व्यवहार करना’ भाव की अभिव्यक्ति हुई है ।
1. चिराग तले अंधेरा ।
2. दाल में काला होना ।
3. अंधा बाँटे रेवडी फिर – फिर अपनों को दे।
4. तिनके की ओट में पहाड़ |

Show Answer/Hide

Answer – (3)

178. BALLOT का सही हिन्दी शब्द है ।
1. मतपत्र
2. परिपत्र
3. सूची पत्र
4. आवेदन – पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

179. BUREAUCRACY का समानार्थक हिन्दी शब्द है ।
1. जनतंत्र
2. शासन-तंत्र
3. अधिकारी – तंत्र
4. राजतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

180. MINUTES का समानार्थक हिन्दी शब्द है ।
1. कार्यवृत्त
2. टिप्पणी
3. कार्यालय – ज्ञापन
4. निविदा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop