61. निम्नलिखित में से कौनसी चोटी दक्षिण अरावली श्रृंखला में अवस्थित नहीं है?
(A) सेर
(B) दिलवाड़ा
(C) कमलनाथ
(D) बिलाली
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौनसा (उत्पत्ति स्थान – नदी) सही सुमेलित नहीं है?
(A) जानापाव पहाड़ियाँ – चंबल
(B) नाग पहाड़ – लूनी
(C) गोगुन्दा पहाड़ियाँ – बेड़च
(D) बिजराल पहाड़ियाँ – बनास
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौन सा (संरक्षण रिज़र्व – जिला/जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) बीड़ – झुन्झुनूं
(B) रोटू – नागौर
(C) सुन्धामाता – जालौर, सिरोही
(D) गोगेलाव – बीकानेर
Show Answer/Hide
64. राजस्थान में राज्य की प्रथम वन नीति किस वर्ष में घोषित की गई?
(A) 2001
(B) 1992
(C) 2010
(D) 2020
Show Answer/Hide
65. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैं?
(A) विनीता शुक्ला
(B) रेखा शर्मा
(C) सविता भारद्वाज
(D) ममता तिवारी
Show Answer/Hide
66. डिजिटल सिग्नेचर एक गणितीय तकनीक है, जो पुष्टि करता है –
(A) ईमानदारी
(B) गैर – अस्वीकृति
(C) प्रामाणिकता
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
67. ई-गवर्नेस की सेवाओं एवं सुविधाओं को ______ प्रकारों में बांटा जाता है।
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. मेन मेमोरी से डिस्क पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है –
(A) कैशिंग
(B) टर्मिनेशन
(C) स्वैपिंग
(D) इंटरप्शन
Show Answer/Hide
69. एम.एस. पावर पॉइंट प्रजेन्टेशन को समाप्त करने के लिए निम्न कुंजियों में से किसे दबाया जा सकता है?
(A) केवल ESC (एस्केप) कुंजी
(B) केवल हायफ़न कुंजी
(C) ESC कुंजी अथवा हायफ़न कुंजी
(D) केवल ‘Ctrl+E’ कुंजी
Show Answer/Hide
70. 220 बाइट्स तथा 240 बाइट्स क्रमशः तथा ______ के बराबर होती हैं।
(A) 1MB, 1TB
(B) 1GB, 1TB
(C) 1KB, 1GB
(D) 1MB, 1GB
Show Answer/Hide
71. निम्न में से कौन सी इनपुट युक्तियों की एक श्रेणी नहीं है?
(A) डिजिटाइज़र
(B) वॉयस रेस्पॉन्स सिस्टम
(C) इलेक्ट्रॉनिक का आधारित युक्तियाँ
(D) पॉइंट एवं ड्रॉ युक्तियाँ
Show Answer/Hide
72. एक ______ टैक्स्ट सूचना को बोले गए वाक्य में परिवर्तित कर देता है।
(A) स्पीच सेन्सर
(B) स्पीच सिन्थैसाइज़र
(C) कॉम्पैक्ट कन्वर्टर
(D) वॉयस सिस्टम
Show Answer/Hide
73. वर्ण विन्यास (स्पेलिंग) को जांचने के लिए कौन-सी कुंजी प्रयोग में ली जाती है?
(A) F3
(B) F5
(C) F7
(D) F9
Show Answer/Hide
74. एम.एस.-वर्ड में, शॉर्टकट कुंजी (“Ctrl” + “=”) किस प्रयोग में ली जाती है?
(A) सब-स्क्रिप्ट निर्माण के लिए
(B) सुपर-स्क्रिप्ट निर्माण के लिए
(C) इंडैण्ट बढ़ाने के लिए
(D) संख्याओं को जोड़ने के लिए
Show Answer/Hide
75. एम.एस.-एक्सेल में वर्तमान तारीख कैसे प्रदर्शित करते हैं?
(A) “Ctrl” + “:” दबाएं
(B) “Ctrl” + “;” दबाएं
(C) “Ctrl” + “,” दबाएं
(D) “Ctrl” + “.” दबाएं
Show Answer/Hide
76. एम. एस. ऑफिस में, सक्रिय डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी प्रयोग में ली जाती है?
(A) Ctrl + F1
(B) Ctrl + P
(C) Ctrl + F7
(D) Ctrl + F4
Show Answer/Hide
77. मेमोरी जो स्थैतिक और गैर-परिवर्तनशील दोनों है –
(A) RAM
(B) ROM
(C) BIOS
(D) CACHE
Show Answer/Hide
78. UNIVAC है –
(A) यूनिवर्सल ऑटोमेटिक कम्प्यूटर
(B) यूनिवर्सल अरे कम्प्यूटर
(C) यूनीक ऑटोमेटिक कम्प्यूटर
(D) अनवेल्यूड ऑटोमेटिक कम्प्यूटर
Show Answer/Hide
79. भारतीय नागरिकों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए किस प्रकार के कम्प्यूटर का प्रयोग होता है?
(A) मिनी-कम्प्यूटर
(B) माइक्रो-कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) विशेष प्रयोजन कम्प्यूटर
Show Answer/Hide
80. सामान्य घरेलू कम्प्यूटर किसका उदाहरण है –
(A) मिनी-कम्प्यूटर
(B) माइक्रो-कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) विशेष प्रयोजन कम्प्यूटर
Show Answer/Hide
