41. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेज़िडेन्ट (एजेंट) कौन था?
(A) मेजर बर्टन
(B) मेजर लॉरेन्स
(C) कैप्टन विलियमसन
(D) कैप्टन शावर्स
Show Answer/Hide
42. ‘कू’ क्या है?
(A) गरासिया जनजाति का हथियार
(B) मीणा जनजाति का पर्व
(C) भील जनजाति का घर
(D) डामोर जनजाति का वस्त्र
Show Answer/Hide
43. पृथ्वीराज-II और मोहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गए थे?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन सा (पुरातात्विक स्थल – उत्खननकर्ता) सुमेलित नहीं है?
(A) आहड़ – एच. डी. सांकलिया
(B) ओझियाना – के. एन. पुरी
(C) बैराठ – डी. आर. साहनी
(D) बागौर – वी. एन. मिश्र
Show Answer/Hide
45. लोक देवता गोगाजी किस शासक के समकालीन थे?
(A) बाबर
(B) मोहम्मद बिन कासिम
(C) मेहमूद गज़नवी
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Show Answer/Hide
46. राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) तिलवाड़ा
(B) नोखा
(C) केलवाड़ा
(D) कोलायत
Show Answer/Hide
47. अधोलिखित में से (वाद्य यंत्र का प्रकार – वाद्य यंत्र) असंगत युग्म है –
(A) तत् वाद्य – इकतारा
(B) सुषिर वाद्य – अलगोज़ा
(C) घन वाद्य – खड़ताल
(D) अवनद्ध वाद्य – जंतर
Show Answer/Hide
48. नेजा, जम्मा, रिखिया किस स्थानीय लोकदेवता से सम्बन्धित हैं?
(A) रामदेव जी
(B) मल्लीनाथ जी
(C) कल्ला जी
(D) रूपनाथ जी
Show Answer/Hide
49. अधोलिखित में से कौनसा एक राजस्थान का मंदिर सुमेलित नहीं है?
(A) बारह देवरा शिव मंदिर – भीलवाड़ा
(B) सूर्य मंदिर – झालरापाटन
(C) करणी माता मंदिर – बीकानेर
(D) जगत शिरोमणि मंदिर – उदयपुर
Show Answer/Hide
50. नथमल और सलीम सिंह की हवेलियाँ स्थित हैं –
(A) सिरोही
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
51. गंगा और ब्रह्मपुत्र डेल्टाई क्षेत्र के वनों को कहा जाता है –
(A) मानसूनी वन
(B) सुन्दरबन
(C) शंकुधारी वन
(D) मोन्टेन वन
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौनसा (रेगिस्तान – स्थान) सही सुमेलित नहीं है?
(A) कालाहारी – उत्तरी अफ्रीका
(B) पेटागोनिया – दक्षिण अमेरिका
(C) ग्रेट सैण्डी – ऑस्ट्रेलिया
(D) किज़िलकुम – एशिया
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौनसा शहर डेन्यूब नदी के किनारे पर स्थित है?
(A) वारसॉ
(B) एथेन्स
(C) पेरिस
(D) वियना
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन-सी भूकम्प तरंग नहीं है?
(A) P – तरंगें
(B) S – तरंगें
(C) L – तरंगें
(D) V – तरंगें
Show Answer/Hide
55. कर्क रेखा नहीं गुजरती है –
(A) पश्चिम बंगाल से
(B) गुजरात से
(C) मध्य प्रदेश से
(D) ओडिशा से
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से किस जिले में अन्तर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा दोनों हैं?
(A) हनुमानगढ़
(B) बाड़मेर
(C) जालौर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
57. सोरसान घास के मैदान किस जिले में स्थित हैं?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) बारां
(D) झालावाड़
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज – उत्पादक जिला) सही सुमेलित नहीं है?
(A) टंगस्टन – नागौर
(B) गार्नेट – टोंक
(C) फेल्डस्पार – उदयपुर
(D) वोलेस्टोनाइट – सिरोही
Show Answer/Hide
59. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) नागौर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
60. छप्पन के मैदान अवस्थित हैं –
(A) प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर और उदयपुर
(C) कोटा और बारां
(D) सिरोही
Show Answer/Hide