RSMSSB House Keeper Exam 09 July 2022 (Official Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB House Keeper Exam 2022 (Official Answer Key)

RSMSSB House Keeper Exam 09 July 2022 (Official Answer Key)

41. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेज़िडेन्ट (एजेंट) कौन था?
(A) मेजर बर्टन
(B) मेजर लॉरेन्स
(C) कैप्टन विलियमसन
(D) कैप्टन शावर्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. ‘कू’ क्या है?
(A) गरासिया जनजाति का हथियार
(B) मीणा जनजाति का पर्व
(C) भील जनजाति का घर
(D) डामोर जनजाति का वस्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. पृथ्वीराज-II और मोहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गए थे?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्नलिखित में से कौन सा (पुरातात्विक स्थल – उत्खननकर्ता) सुमेलित नहीं है?
(A) आहड़ – एच. डी. सांकलिया
(B) ओझियाना – के. एन. पुरी
(C) बैराठ – डी. आर. साहनी
(D) बागौर – वी. एन. मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. लोक देवता गोगाजी किस शासक के समकालीन थे?
(A) बाबर
(B) मोहम्मद बिन कासिम
(C) मेहमूद गज़नवी
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) तिलवाड़ा
(B) नोखा
(C) केलवाड़ा
(D) कोलायत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. अधोलिखित में से (वाद्य यंत्र का प्रकार – वाद्य यंत्र) असंगत युग्म है –
(A) तत् वाद्य – इकतारा
(B) सुषिर वाद्य – अलगोज़ा
(C) घन वाद्य – खड़ताल
(D) अवनद्ध वाद्य – जंतर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. नेजा, जम्मा, रिखिया किस स्थानीय लोकदेवता से सम्बन्धित हैं?
(A) रामदेव जी
(B) मल्लीनाथ जी
(C) कल्ला जी
(D) रूपनाथ जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. अधोलिखित में से कौनसा एक राजस्थान का मंदिर सुमेलित नहीं है?
(A) बारह देवरा शिव मंदिर – भीलवाड़ा
(B) सूर्य मंदिर – झालरापाटन
(C) करणी माता मंदिर – बीकानेर
(D) जगत शिरोमणि मंदिर – उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. नथमल और सलीम सिंह की हवेलियाँ स्थित हैं –
(A) सिरोही
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. गंगा और ब्रह्मपुत्र डेल्टाई क्षेत्र के वनों को कहा जाता है –
(A) मानसूनी वन
(B) सुन्दरबन
(C) शंकुधारी वन
(D) मोन्टेन वन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित में से कौनसा (रेगिस्तान – स्थान) सही सुमेलित नहीं है?
(A) कालाहारी – उत्तरी अफ्रीका
(B) पेटागोनिया – दक्षिण अमेरिका
(C) ग्रेट सैण्डी – ऑस्ट्रेलिया
(D) किज़िलकुम – एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित में से कौनसा शहर डेन्यूब नदी के किनारे पर स्थित है?
(A) वारसॉ
(B) एथेन्स
(C) पेरिस
(D) वियना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित में से कौन-सी भूकम्प तरंग नहीं है?
(A) P – तरंगें
(B) S – तरंगें
(C) L – तरंगें
(D) V – तरंगें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. कर्क रेखा नहीं गुजरती है –
(A) पश्चिम बंगाल से
(B) गुजरात से
(C) मध्य प्रदेश से
(D) ओडिशा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. निम्नलिखित में से किस जिले में अन्तर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा दोनों हैं?
(A) हनुमानगढ़
(B) बाड़मेर
(C) जालौर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. सोरसान घास के मैदान किस जिले में स्थित हैं?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) बारां
(D) झालावाड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज – उत्पादक जिला) सही सुमेलित नहीं है?
(A) टंगस्टन – नागौर
(B) गार्नेट – टोंक
(C) फेल्डस्पार – उदयपुर
(D) वोलेस्टोनाइट – सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) नागौर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. छप्पन के मैदान अवस्थित हैं –
(A) प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर और उदयपुर
(C) कोटा और बारां
(D) सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!