41. मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया ?
(A) वर्मा समिति
(B) फजल अली समिति
(C) व्यास समिति
(D) शंकरराव देव समिति
Show Answer/Hide
42. यदि P की आय Q से 40% अधिक है, तब Q की आय P से कितनी प्रतिशत कम है ?
(A) 28%
(B) 40%
(C) 28%
(D) 28%
Show Answer/Hide
43. कौन से कार्यक्रमों का अकाल-राहत से सीधा संबंध है ?
(A) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम और सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम दोनों
(B) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम
(C) सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम
(D) नरेगा
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से किस पादप से रेशे, तेल एवं चारा प्राप्त होता है ?
(A) जूट
(B) अलसी
(C) कपास
(D) मूंगफली
Show Answer/Hide
45. कौन राजस्थान में गिद्ध संरक्षण के लिए अनुसंधान कार्य कर रहा है ?
(A) अनिल चौपड़ा
(B) दाऊ लाल बोहरा
(C) भावना तँवर
(D) सुमेर सिंह भाटी
Show Answer/Hide
46. हिमालय की निम्नलिखित चोटियों में से जो नेपाल में नहीं है, वह है –
(A) मकालू
(B) अन्नपूर्णा
(C) धौलागिरी
(D) कॉमेट
Show Answer/Hide
47. Choose the words which are nearly opposite in meaning to the underlined words:
Abolish
(A) Obliterate.
(B) Conform
(C) Terminate
(D) Eradicate
Show Answer/Hide
48. तेन्दुआ पुनर्वास कार्यक्रम शुरू किया गया
(A) जयपुर जन्तुआलय से
(B) बीकानेर जन्तुआलय से
(C) जैसलमेर नागफनी बगीचे से
(D) कोटा जन्तुआलय से
Show Answer/Hide
49. राज्यपाल की अनुपस्थिति में उनके दायित्वों का निर्वाहन कौन करता है ?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) मुख्य सचिव
Show Answer/Hide
50. log32 . log43 . log54 . log65 . log76 . log87 का मान है-
(A) 1/4
(B) 1/3
(C) 1/2
(D) 1/5
Show Answer/Hide
51. Choose the appropriate one-word substitution :
One who plans and draws the design of buildings and superintends their construction.
(A) Compositor
(B) Designer
(C) Draughtsman
(D) Architect
Show Answer/Hide
52. यदि cos θ + cos2 θ = 1 है, तो sin2 θ + sin4 θ किसके बराबर है ?
(A) 2
(B) 0
(C) 1/2
(D) 1
Show Answer/Hide
53. राजस्थान स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल कहाँ स्थापित की गई है ?
(A) भिवाड़ी
(B) अजमेर
(C) ब्यावर
(D) भीलवाड़ा
Show Answer/Hide
54. सामान्यतया 32-bit कम्प्यूटर में कौन-सी संख्या प्रणाली का पालन किया जाता है ?
(A) 16
(B) 2
(C) 8
(D) 12
Show Answer/Hide
55. ‘बरखान’ स्थलाकृतियाँ निम्न में से किस भौतिक प्रदेश से संबंधित है ?
(A) पठारी प्रदेश
(B) तटीय प्रदेश
(C) मरुस्थलीय प्रदेश
(D) पर्वतीय प्रदेश
Show Answer/Hide
56. रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य को का टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है।
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखण्ड
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किस शब्द में द्वंद्व समास नहीं है?
(A) शुभागमन
(B) कंदमूल
(C) दाल-रोटी
(D) जीवन-मरण
Show Answer/Hide
58. भारत सरकार ने तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है।
(A) 2028
(B) 2025
(C) 2027
(D) 2030
Show Answer/Hide
59. आर. प्रग्गनानन्दा किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है ?
(A) बिलियर्ड्स
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी
Show Answer/Hide
60. 1 नवम्बर, 2022 को किस संस्थान द्वारा फाल्कन हेवी रॉकेट लाँच किया गया ?
(A) चीनी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा
(B) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी द्वारा
(C) स्काईरूट कॉर्पोरेशन द्वारा
(D) स्पेस एक्स कंपनी द्वारा
Show Answer/Hide