RRB NTPC Stage 1 Exam Paper -

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 31 March 2016 (2nd Shift)

61. निम्नलिखित में से भिन्न ज्ञात करें।
(a) ECS
(b) RTGS
(c) NEFT
(d) EMI

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. 48, 92 तथा 140 का महत्त्म समावर्त्य (HCF) ज्ञात कीजिए।
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश : प्रश्न 63 से 65 तक

निम्नलिखित चित्र का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें। बच्चो की रंग की पसंद की जानकारी दी गई है।

RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

63. जिन बच्चों को भूरा पसंद है उनका, जिन को काला रंग पसंद है उनसे कितना अनुपात है?
(a) 5/3
(b) 1/2
(c) 1
(d) 5/6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. कितने बच्चों को भूरा और सफेद दोनों पसंद है, लेकिन काला पंसद नहीं है?
(a) 10
(b) 20
(c) 50
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. जिन बच्चों का काला पंसद नहीं है उनका जिन बच्चे को केवल काला और सफेद पंसद है, उनसे कितना अनुपात है?
(a) 3 : 1
(b) 3 : 2
(c) 12 : 5
(d) 5 : 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. भारतीय संविधान के अंतर्गत, वैधानिक सत्ता का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(d) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. (x5 ÷ x4)3 ÷ x को सरल कीजिए।
(a) x3
(b) x2
(c) x
(d) x-1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. कपड़े के तीन टुकड़ो की लंबाई क्रमशः 1.26 मीटर, 1.98 मीटर और 1.62 है। कितनी अधिकतम लम्बाई द्वारा इन्हें पूरा-पूरा मापा जा सकता है।
(a) 12 से.मी.
(b) 14 से.मी.
(c) 16 से.मी.
(d) 18 से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. एक दुकानदार ने 15 किलो चीनी और 20 किलो गेंहूँ क्रमशः 50 रूपये तथा 75 रूपये प्रति किलों की दर से खरीदे। उन्हें बेचते समय चीनी पर 10% और गेंहूँ पर 20% का लाभ कमाया। कुल बिक्री मुल्य कितना था ?
(a) 2,550 रूपये
(b) 2,625 रूपये
(c) 1,800 रूपये
(d) 1,575 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. यदि sinθ = 2/3 तो sec θ तथा cot θ का मान ज्ञात करें।
(a) √(5/2) , 2/√5
(b) 2/√5 , ⅗
(c) 3√5/5, √5/2
(d) 3/5, 3√5/5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. दास वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) कुतबुद्दीन ऐबक
(b) महमुद गजनवी
(c) मोहम्मद गोरी
(d) रजिया सुल्ताना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. ‘ग्रैंड स्लैम’ का मतलब एक कैलेंडर वर्ष में कुछ प्रमुख टेनिस टुर्नामेंट जीतना होता है। इन टुर्नामेटो के नाम है।
(a) आस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच, ओपन और युएस ओपन
(b) ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन, यु एस ओपन और विम्बलडन
(c) फ्रेंच ओपन, यूएस आपेन और बिलम्बडन
(d) फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन, बिम्बलडन और ओलंपिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. एक विशिष्ट कोड में, 134 का अर्थ AGE है और 92706 का अर्थ INERT है। तो 016923 का अर्थ क्या होना चाहिए।
(a) EATING
(b) RANGER
(c) RATING
(d) GINGER

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. यदि x + 2y = 27 और x – 2y= -1 है, तो y का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 13
(b) 14
(c) 7
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. महाभारत में उल्लिखित ‘कुरूक्षेत्र’ नामक प्रसिद्व युद्व क्षेत्र _____ के निकट स्थित है।
(a) रावलपिंडी
(b) मेरठ
(c) नई दिल्ली
(d) अंबाला शहर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. मानव शरीर में प्रोस्टेट ____ है।
(a) संयोजी ऊतक (Connective tissue)
(b) ग्रथि
(c) झिल्ली (Membrane)
(d) मांसपेशी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. वालीबॉल के खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते है?
(a) 6
(b) 8
(c) 5
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. पृथ्वी के अध्ययन को के नाम से भी जाना जाता है।
(a) पारिस्थितिकी (Ecology)
(b) जीवविज्ञान (Biology)
(c) आचारशास्त्र (Ethology)
(d) भूगर्भशास्त्र (Geology)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. आपने 1.2 मीटर और 1.3 मीटर कपड़े के दो टुकड़े क्रमशः 330 रूपये तथा 270 रूपये में खरीदे और भुगतान काउंटर पर 1000 रूपये दिये तो आपको कितने नकद रूपये वापस मिलेंगे।
(a) 253 रू.
(b) 604 रू.
(c) 649 रू.
(d) 235 रू.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (Hindustan Republic Association) की स्थापना किसके द्वारा की नई थी?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) विनायक दावोदर सावरकर
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) भगत सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!