41. श्रृंखला में (?) पद को ज्ञात करें।
NA, QD, ?, WJ, ZM
(a) SF
(b) TG
(c) UH
(d) VI
Show Answer/Hide
42. 12,500 रूपये पर 2 वर्षों के लिए 20% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज और चक्रवृद्वि ब्याज से प्राप्त होने वाले परिपक्वता मूल्यों में कितना अंतर होगा?
(a) 750 रु०
(b) 650 रु०
(c) 550 रु०
(d) 500 रु०
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में क्या समानता है?
कार्बन, सिलिकॉन, बोरान, आर्सेनिक
(a) ये सभी गैंसे है।
(b) ये सभी गैर धातु है।
(c) ये सभी धातु है।
(d) कोई समानता नहीं है।
Show Answer/Hide
44. कौन से साल बांग्लादेश एक स्वतंत्र संसदीय लोकतंत्र बना?
(a) दिसंबर, 1971
(b) जनवरी, 1972
(c) मार्च, 1972
(d) फरवरी, 1972
Show Answer/Hide
45. कर्मचारियों की तीन श्रेणियों को 1 : 2 : 3 अनुपात में वेतन मिलता है। यदि उन्हे क्रमशः 5%, 10% और 15% वेतन वृद्वि मिले, तो उनके वेतन का नया अनुपात क्या होगा।
(a) 21 : 44 : 69
(b) 7 : 22 : 23
(c) 7 : 44 : 23
(d) 21 : 22 : 23
Show Answer/Hide
46. D का भाई A है। श्रीमती C का बेटा D है श्रीमती C के पिता B है। तो A का B से क्या मिलता है?
(a) पोता
(b) भाई
(c) बेटा
(d) दादा (Grandfather)
Show Answer/Hide
47. कितने मिलीमीटर से दस किलोमीटर बनते है?
(a) 1010
(b) 109
(c) 108
(d) 107
Show Answer/Hide
48. त्रिरत्न की अवधारणा ____ से संबंधित है।
(a) सिक्ख धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) पारसी धर्म
Show Answer/Hide
49. श्रृंखला में (?) पद का ज्ञात करें।
1, 1, 4, 8, 9, ?, 16, 64, ____
(a) 21
(b) 23
(c) 25
(d) 27
Show Answer/Hide
50. X एक काम का 25% एक दिन में समाप्त कर सकता है। Y उसी काम का 12.5% एक दिन में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ मिलकर काम करे, तो कितने दिनों में काम समाप्त हो जाएगा।
(a) 2.67 दिन
(b) 2.33 दिन
(c) 3.33 दिन
(d) 3.67 दिन
Show Answer/Hide
51. एक टैंक को 30 मिनट में भरा जा सकता है। टैंक में एक रिसाव है जो टैंक को 90 मिनट में खाली कर सकता है। अत: टैंक कितनी देर में भरा जाएगा?
(a) 60 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 55 मिनट
(d) 50 मिनट
Show Answer/Hide
52. एक कॉल सेंटर निम्नलिखित मानदंडों के साथ उम्मीदवारों को भर्ती करता है।
1. उम्मीदवारों ने कम से कम 10वीं कक्षा पारित की हो।
2. उम्मीदवार अंग्रेजी और हिंदी में वाक्पटु होना चाहिए।
3. उम्मीदवारों को दिन और रात दोनों पाली में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए
निम्नलिखित में से कौन सा उम्मीदवार कॉल सेंटर से निश्चित रूप से भर्ती किया जायगा?
(a) सीता एक स्नातक है, मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में वाक्पटु और दिन के पाली में ही काम कर सकती है।
(b) सरिता, अंग्रेजी, तमिल और हिंदी में वाक्पटु है. दोनों पालियों में काम कर सकती है. और उसने कभी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली।
(c) स्मिता अंग्रेजी और हिंदी बहुत अच्छी तरह से बोलती है, दिन के साथ रात की पाली के लिए तैयार है, और उसने 12वीं कक्षा तक अध्ययन किया है।
(d) सविता दोनों पालीयों में काम कर सकती है, और 65% गुण प्रात्त करके वह 10वीं कक्षा उर्तीण है और हिन्दी और मराठी में वाक्पटु है।
Show Answer/Hide
53. 2, 1, 2, 3, 5, 4, 7, 3, 5, 2, 4 डेटा की (range of the data) रेंज ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6
Show Answer/Hide
54. एक वस्तु 20% की छूट पर 2400 रूपये में बेची गयी। यदि छुट 25% हो तो वस्तु का विक्रय-मुल्य ज्ञात करें।
(a) 2,250 रूपये
(b) 2,000 रूपये
(c) 1,800 रूपये
(d) 2,150 रूपये
Show Answer/Hide
55. cos(1110°) का मान है।
(a) √3/2
(b) 1/2
(c) 1/√2
(d) 1
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) एंड्रॉयड (Anroid)
(b) बाडा (BADA)
(c) डॉस (DOS)
(d) सिम्बियन (Symbian)
Show Answer/Hide
57. नीचे कुछ कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष दिये गए है।
कथनः
1. धुम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और कैंसर के कारणों में से एक है।
2. सरकार ने सार्वजानिक स्थलों पर धूम्रपान निषिद्व किया है।
निष्कर्षः
I. धुम्रमान से कैंसर होता है।
II. सिगरेट की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया जाना जाहिए।
कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों में तर्कसंगत है?
(a) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
(b) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(c) I और II दोनों तर्कसंगत है।
(d) न तो न ही II तर्कसंगत है।
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित दशमलव संख्याओं में सबसे छोटी संख्या ज्ञात करें।
(a) 0.2 x 0.2 x 0.2
(b) 0.02/3
(c) 0.01/2
(d) 0.1 x 0.2 x 2
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन सा देश क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा है?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) रूस
Show Answer/Hide
60. ब्लचिंग पाउडर का सर्वाधिक सक्रिय घटक है:
(a) आयोडिन
(b) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
(c) नाइट्रिक एसिड
(d) अमोनियम सल्फेट
Show Answer/Hide