41. वह छोटी से छोटी संख्या जिसको 15 और 14 के वर्गों के योग में जोड़ा जाना चाहिए ताकि परिणास्वरूप प्राप्त संख्या एक पूर्ण वर्ग हो सके?
(a) 17
(b) 20
(c) 11
(d) 9
Show Answer/Hide
42. यदि Δo = 52, ☐# = 43 हो तो #Δ☐ क्या होगा?
(a) 523
(b) 243
(c) 432
(d) 354
Show Answer/Hide
43. एक समबाहु (equilateral) त्रिभुज ABC में D, E, F क्रमशः AB, BC और AC के मध्य बिंदु है। तो चतुर्भुज BEFD है।
(a) एक वर्ग (Square)
(b) एक आयत (Rectangle)
(c) एक समानांतर चतुर्भुज (Parallelogram)
(d) एक विषमकोण (Rhombus)
Show Answer/Hide
44. मानव शरीर का एकमात्र अंग जो पुनः विकसित/पुनः सृजित हो सकता है?
(a) तिल्ली (Spleen)
(b) दिमाग (Brain)
(c) जिगर (liver)
(d) अग्न्याशय (Pancreas)
Show Answer/Hide
45. एक कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) विद्युतीय (Electrical)
(b) लेजर (Laser)
(c) विद्युत चुंबकीय (Electromagnetic)
(d) वैमानिकी (Aeronautical)
Show Answer/Hide
46. ओलंपिक में जिम्नास्टिक में परफेक्ट 10 का स्कोर करने वाला पहला खिलाड़ी कौन था?
(a) नादिया कोमनेकी (Nadia Comaneci)
(b) डेनिएला सिलिवास (Daniela Silivas)
(c) अलेक्जेंडर दित्यातिन (Alexander Dityatin)
(d) मेरी लो रेटोन (Mary Lou Retton)
Show Answer/Hide
47. यदि रीना 12 मोबाइल फोन 189, 160 रुपये में बेचती है। जिनका क्रय मूल्य 14056 रुपये प्रति फोन है, तो उसे कुल कितना लाभ हुआ?
(a) 19,488 रुपये
(b) 17,621 रुपये
(c) 21,014 रुपये
(d) 18,958 रुपये
Show Answer/Hide
48. किस देश ने फुटबॉल का विश्व कप खिताब सबसे अधिक बार जीता है?
(a) इटल
(b) अर्जेटीना
(c) ब्राजील
(d) फ्रांस
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में अन्य से एकदम भिन्न को चुनेः
चेचक, खसरा, बुखार, मस्तिष्क ज्वर
(a) चेचक
(b) खसरा
(c) बुखार
(d) मस्तिष्क ज्वर
Show Answer/Hide
50. यदि दीवार का 1/4वां हिस्सा नीले रंग से, 1/2वां हिस्सा पीले रंग से और बाकि बचा हुआ 3 मीटर हिस्सा सफेद रंग से पेंट किया गया है, तो दीवार की लंबाई ज्ञात करे?
(a) 10
(b) 8
(c) 16
(d) 12
Show Answer/Hide
51. अजहर एक यात्रा 10 घण्टे में पूरी कर सकता है। यह आधी यात्रा 2 किमी/घंटा की गति से तय करता है और बाकी बची हुई यात्रा 24 किमी/घंटा की गति से तय करता है। तय की गयी कुल दूरी कितने किमी है।
(a) 234
(b) 225
(c) 224
(d) 232
Show Answer/Hide
52. A, B की तरफ संकेत कर महिला C से कहता (कहती) है। “उसकी माँ आपके पिता की इकलौती पुत्री है”। यदि ऐसा है तो C किस प्रकार B से संबंधित है।
(a) माता
(b) पुत्री
(c) दादी/नानी (Grandmother)
(d) पुत्र
Show Answer/Hide
53. कथन : नीचे कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपकों दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है।
कथन :
1. कार जैसे मोटर वाहनों की वजह से प्रदूषण कई गुना बढ़ गया है।
2. प्रदूषण के कारण श्वसन रोग बढ़ रहे है।
निष्कर्ष :
I. यदि कार न हो तो प्रदूषण नहीं हो।
II. डॉक्टर प्रदूषण के कारण बहुत कमाते है।
तब कीजिए कि दिया गया कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है। (हैं)।
(a) I या II अनुसरण करता है।
(b) दोनो में से कोई अनुसरण नहीं करता है।
(c) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
54. यदि SUN= 108, MOON = 114 हो तो STAR=?
(a) 120
(b) 116
(c) 122
(d) 128
Show Answer/Hide
55. यदि एक चतुर्भुज (quadrilateral) के कोणों का अनुपात 3: 5: 9: 13 हो, तो सबसे बड़ा कोण ज्ञात करिये?
(a) 165
(b) 180
(c) 156
(d) 190
Show Answer/Hide
56. का मान ज्ञात करें?
(a) 257
(b) 25.7
(c) 2.57
(d) 0.0257
Show Answer/Hide
57. दुनिया का सबसे बड़ा और ध्रुवीय (non-polar) रेगिस्तान कौन-सा है?
(a) कालाहारी
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) ग्रेट ऑस्ट्रेलियन
Show Answer/Hide
58. स्मिता एक काम को 12 दिनों में समाप्त कर सकती है और सैम उसी काम को 9 दिनों में समाप्त कर सकता है। 4 दिनों तक एक साथ काम करने के बाद दोनो काम छोड़ देते है।
(a) ½
(b) 7/9
(c) 2/9
(d) 1/4
Show Answer/Hide
59. एक समचतुर्भज (rhombus) के विकर्ण क्रमशः 8 मी. और 6 मी. है। तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(a) 48 वर्ग मी.
(b) 24 वर्ग मी.
(c) 12 वर्ग मी.
(d) 96 वर्ग मी.
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पृथ्वी पर ग्रीनहाउस गैसे के प्रभाव के लिए जिम्मेदार है?
(a) जल वाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
(d) ओजोन और मीथेन
Show Answer/Hide