RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 18 April 2016 (1st Shift)

41. यदि ‘P’ का अर्थ ‘भाग’, ‘T’ का अर्थ ‘जोड़’, ‘M’ का अर्थ ‘ऋण’ और ‘D’ का अर्थ ‘गुणा’ है तो निम्नलिखित का मान क्या होगा?
12 M 12 D 28 P 7 T 15
(a) -21
(b) 15
(c) 30
(d) -15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A) : केंचुए कृषि के लिए उपयोगी नहीं हैं।
कारण (R) : केंचुए मिट्टी को महीन कणों में तोड़ देते हैं और उसे नरम बनाते हैं।
सही विकल्प चुनें।
(a) A सही हैं लेकिन R गलत है।
(b) A गलत है लेकिन R सही है।
(c) A और R दोनों सही हैं और R, A की उचित व्याख्या है।
(d) A और R दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. एक थोक विक्रेता एक जल शोधक 40% की हानि पर बेचता है। यदि विक्रय मूल्य में 125 रुपये की वृद्धि कर दी जाती है तो थोक विक्रेता को 10% का लाभ होता है। जल शोधक का क्रय मूल्य क्या था?
(a) रु. 250
(b) रु. 225
(c) रु. 275
(d) रु. 300

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. यदि 3.5x= 0.07y हैं, तो [y-x/y+x] का परिणाम ज्ञात कीजिए।
(a) 51/49
(b) 49/53
(c) 49/51
(d) 53/57

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. एक कोण अपने पूरक के आधे से 30° अधिक है। छोटे कोण और बड़े कोण के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 10°
(b) 20°
(c) 30°
(d) 25°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. सिसिस (cirrhosis) रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(a) मस्तिष्क
(b) जिगर
(c) हृदय
(d) गुर्दा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. किस दंतचिकित्सक ने 2015 में सेसिल द लायन (Cecil the lion) को मार डाला था?
(a) जॉन वॉकर (John Walker)
(b) गैरी क्रो (GaryCrow)
(c) वॉल्टर पाल्मर (Walter Palmer)
(d) रुपर्ट वॉट्सन (Rupert Watson)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. जो संबंध इतिहास का से है वही संबंध गणित का संख्याओं से है।
(a) घटनाओं
(b) लोगों
(c) युद्धों
(d) तारीखों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. 1947 में किसने सर्वप्रथम केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया था?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) आर.के. षणमुखम चेट्टी
(d) जॉन मथाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. यदि NCLAGJ दर्शाता है PENCIL, तो AMJMSP दर्शाएगा:
(a) ERASER
(b) PAPERS
(c) KOLOUR
(d) COLOUR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. विख्यात् सांची स्तूप किसने बनवाया (commissioned by) था?
(a) बिंदुसार
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) कनिष्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. सुनील और गोपाल एक व्यवसाय में साझेदार हैं। सुनील 20,000 रुपये 9 महिनों के लिए और गोपाल 30,000 रुपये 12 महिनों के लिए निवेश करता है। 60,000 रुपये के कुल लाभ में सुनील का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(a) रु. 15000
(b) रु. 18000
(c) रु. 25000
(d) रु. 20000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. क्या एक संयुक्त उत्पाद के रूप में बिक्री के लिए कई उत्पादों की पेशकश को दर्शाता है?
(a) विज्ञापन
(b) उत्पाद मिश्रण
(c) उत्पाद बंडलिंग
(d) भेदभाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A) : भारत में न्यायपालिका, कार्यपालिका से स्वतंत्र है।
कारण (R) : न्यायपालिका सरकार का समर्थन करती हैऔर उसकी योजनाओं के कार्यान्वयन में मदद करती है।
सही विकल्प चुनें।
(a) A सही है लेकिन R गलत है।
(b) A गलत है लेकिन R सही है।
(c) A और R दोनों सही हैं और R, A की उचित व्याख्या है।
(d) A और R दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. यदि दो पूरक कोण 2:3 के अनुपात में है तो छोटे कोण के वर्ग का बड़े कोण के वर्ग से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3 : 2
(b) 9 : 11
(c) 4 : 5
(d) 4 : 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. अकाल पीडित क्षेत्रों में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना MNREGA के तहत कार्यदिवसों की संख्या में कितनी बढ़ोत्तरी की गई है?
(a) 10
(b) 25
(c) 40
(d) 50

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. यदि सुनीता की आय उसके बॉयफ्रेंड की आय से 75/4% अधिक है तो उसके बॉयफ्रेंड की आय सुनीता की आय से लगभग कितने % कम है?
(a) 16%
(b) 14%
(c) 25%
(d) 11%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. 3.2, 2.72, 1.28 और 1.44 का LCM ज्ञात कीजिए।
(a) 24.48
(b) 2448
(c) 2.448
(d) 244.8

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. जब विजय 12 पेन बेचता है तो उसे 2 पेन के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है। उसका लाभ % ज्ञात कीजिए।
(a) 15%
(b) 20%
(c) 18%
(d) 12%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. विडियो खेल का जनक किसे कहा जाता है?
(a) कार्ल बेन्ज (Karl Benz)
(b) एमिली बर्लिनर (Emile Berliner)
(c) रुडॉल्फ डीजल (Rudolf Diesel)
(d) राल्फ एच. बेयर (Ralph H. Baer)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!