विनय, मीना, तरुण, रेहान, करन, हरि और दीपाली ट्रेन से 3टीयर स्लीपर बर्थ में यात्रा कर रहे है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग व्यवसाय में है जो कि इंजीनियर, डॉक्टर, वास्तुकार, फिजियोथेरेपिस्ट, वकील, पत्रकार और पैथोलोजिस्ट है। उनके पास दो लोअर बर्थ, तीन मिडल बर्थ और दो अपर बर्थ है। बिनय जो कि इंजीनियर है, अपर बर्थ पर नहीं है। वास्तुकार अकेला ऐसा व्यक्ति है। जिसके पास बिनय जैसा ही बर्थ है। मीना और हरि मिडल बर्थ पर नहीं हैं और वे क्रमश पैथोलोजिस्ट और वकील है। तरुण फिजियोथेरेपिस्ट है। दीपाली ना तो पत्रकार है और ना ही वास्तुकार है। करण के पास डॉक्टर जैसी ही बर्थ है।
81. निम्नलिखित में से किस जोड़े के पास अपर बर्थ है?
(a) मीना, हरि
(b) बिनय, रेहान
(c) बिनय, मीना
(d) रेहान, हरि
Show Answer/Hide
82. दिपाली का व्यवसाय कौन-सा है?
(a) डॉक्टर
(b) वास्तुकार
(c) रोगविज्ञान
(d) पत्रकार
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से वास्तुकार कौन है।
(a) रेहान
(b) करण
(c) तरुण
(d) हरि
Show Answer/Hide
84. यदि ‘@’ का अर्थ ‘x’, ‘*’ का अर्थ ‘÷’, ‘$’ का अर्थ ‘+’ और ‘#’ का अर्थ ‘–’ हो, तो
16 $ 4 @ 5 # 72 * 8 के मान की गणना करें ।
(a) 25
(b) 27
(c) 29
(d) 31
Show Answer/Hide
85. M तथा N एक ही दूरी को क्रमशः 80 कि.मी/घंटा की गति से तय करते है। यदि M, Nसे 30 मिनट अधिक समय लेता है, तो प्रत्येक के द्वारा तय की गई दूरी है।
(a) 60 कि.मी.
(b) 100 कि.मी.
(c) 160 कि.मी.
(d) 200 कि.मी.
Show Answer/Hide
86. यदि BAMBOO= YZNYLL है, तो COCONUT =?
(a) XLXLMRQ
(b) ZLZLMRQ
(c) XLXLMFG
(d) ZLZLMFG
Show Answer/Hide
87. DVD का पूरा नाम क्या है –
(a) गतिशील वाष्पीशील डिस्क (Dynamic Volatile Disc)
(b) गतिशील आभासी डिस्क (Dynamic Virtual Disc)
(c) डिजिटल बहुमुखी डिस्क (Digital Versatile Disc)
(d) जिजिटल दृश्य डिस्क (Digital Visual Disc)
Show Answer/Hide
88. सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, महात्मा गाँधी द्वारा कब शुरू किया गया था?
(a) 15 अगस्त 1945
(b) 8 अगस्त 1942
(c) 8 जुलाई 1942
(d) 15 जुलाई 1945
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कोन सा प्लूटो का एक फ्लाईबाई (flyby) अध्ययन करने के लिए प्राथमिक मिशन के साथ शुरू किया गया था?
(a) नए ग्रह
(b) नए क्षितिज (Horizons)
(c) कैसिनी संक्रांति मिशन
(d) यूरोप मिशन
Show Answer/Hide
90. 9.16 x 4.2 =
(a) 36.412
(b) 35.442
(c) 38.472
(d) 39.512
Show Answer/Hide
91. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है?
(a) 65 साल
(b) 67 साल
(c) 66 साल
(d) 70 साल
Show Answer/Hide
92. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘-’ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ + और ‘÷’ का अर्थ – हो, तो
48 – 3 + 8 x 9 के मान की गणना करें।
(a) 136
(b) 137
(c) 138
(d) 142
Show Answer/Hide
93. यदि सभी स्कोर, प्रत्येक स्कोर में से 10 अंक घटा कर बदल दिये जाते है, तो माध्य में क्या परिवर्तन होगा?
(a) माध्य अपरिवर्तित रहेगा।
(b) माध्य 10 अंक अधिक हो जाएगा।
(c) माध्य 10 अंक कम हो जाएगा।
(d) 10 अंक को प्रतिभागियों की संख्या से विभाजित करने पर मिलने वाले परिणाम के बराबर माध्य (mean) कम हो जाएगा।
Show Answer/Hide
94. एक समबाहु त्रिभुज को इस तरह से बनाया गया है कि त्रिभुज के दो सिरे वृत के व्यास पर तथा तीसरा वृत पर लगता है। यदि वृत का क्षेत्रफल 487 है, तो त्रिभुज की भुजा क्या होगी?
(a) 8
(b) 4
(c) 8/3
(d) 43
Show Answer/Hide
95. यदि करण, पूजा का परिचय अपनी मां के पिता की एकलौती पुत्री की बहू के तौर पर कराता है, तो पूजा का करण से क्या संबंध है?
(a) पुत्री
(b) चाची
(c) मामी
(d) पत्नी
Show Answer/Hide
96. अगस्त 2015 में, निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसने राज्य के टाइगर एम्बेसडर होने के लिए महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार किया था?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) आमिर खान
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) जूही चावला
Show Answer/Hide
97. चिह्नों के सही सेट का चयन करें :
63 75 4 = 49
(a) x, -, ÷
(b) +, ÷, –
(c) +, -, ÷
(d) ÷, x, +
Show Answer/Hide
निम्नलिखित सारणी का अध्ययन करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
नीचे घरेलू खर्च (हजार रुपये) प्रति वर्ष दिया गया है।
98. अवकाश पर औसत वार्षिक खर्च क्या है?
(a) 17,040 रु०
(b) 16,500 रु०
(c) 17,100 रु०
(d) 17,400 रु०
Show Answer/Hide
99. वर्ष 2012 का कुल घरेलू खर्च कितना है?
(a) 1,09,000 रुपये
(b) 1,07,000 रुपये
(c) 1,06,000 रुपये
(d) 1,08,000 रुपये
Show Answer/Hide
100. वर्ष 2014 के लिए ईएमआई, किराने का कितना प्रतिशत है?
(a) 12.76%
(b) 14.23%
(c) 13.22%
(d) 15.55%
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|