RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (3rd Shift)

41. यदि तीन संख्याओं का अनुपात 3: 2:1 है और उनके योग का आधा 72 है, तो सबसे छोटी सख्या का वर्ग क्या है?
(a) 576
(b) 24
(c) 2304
(d) 72

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. (3/2 + 5/3) + (3/2 + 2/3) को सरल करो।
(a) 1
(b) 19/13
(c) 13/19
(d) 13/16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. P और Q एक साथ एक काम 12 दिनों में पूरा कर सकते है। P अकेला यही काम 30 दिनों में करता है। Q अकेला इसी काम को कितने समय में पूरा कर लेगा?
(a) 20 दिन
(b) 30 दिन
(c) 25 दिन
(d) 35 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. टेबल टेनिस किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(a) स्कॉटलैंड
(b) रुस
(c) चीन
(d) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. दी गयी संख्याओं के लिए निम्न में से कौन सा सही है?
(a) 12/43 < 32/67 < 45/81 < 22/55
(b) 12/43 < 22/55 < 45/81 < 32/67
(c) 12/43 < 32/67 < 22/55 < 45/81
(d) 12/43 < 22/55 < 32/67 < 45/81

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान दिए गए विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुने।
WOODCUTTER : AXE : CHEF : _________
(a) SPADE
(b) PEN
(c) KNIFE
(d) NEEDLE

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको इस कथन को सत्य मानना है भले ही यह सामान्यत ज्ञात तथ्यों के साथ मेल नहीं खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इस कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन :
योग स्वास्थ के लिए अच्छा है।
निष्कर्ष :
I. सभी स्वस्थ लोग योग करते है।
II. दौड़ना हानिकारक है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) I और II दोनों अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. अंतरिक्ष यात्रा करने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(a) राकेश शर्मा
(b) कल्पना चावला
(c) रवीश मल्होत्रा
(d) सुनीता विलियम्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. वीना ने कहा, “वरुण मेरी बहन की मां के ससुर का इकलौता बेटा है।” तो फिर कैसे वरुण वीना से संबंधित है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) भतीजा (Nephew)
(d) मामा (Maternal Uncle)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (50-52): निम्न तालिका का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें। एक परीक्षा में विभिन्न विषयों में छात्रों द्वारा अर्जित अंक नीचे दिए गए है।
RRB NTPC - 4 April 2015 Third Exam Paper

50. परीक्षा में कुल प्रतिशत अंक के मामले में कौन कक्षा में प्रथम स्थान पर रहा?
(a) बीनू
(b) चिराग
(c) धवन
(d) एल्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. कितने छात्रों ने परीक्षा में 60% से अधिक अंक अर्जित किए है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. सभी चार विषयों में धवन द्वारा अर्जित अंको की औसत क्या है?
(a) 65.3
(b) 71.3
(c) 68.3
(d) 73.5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निम्नलिखित में से कौन सा अंगूर में पाया जाने वाला मुख्य कार्बनिक अम्ल है?
(a) एमिनो एसिड (Amino acid)
(b) टारटरिक एसिड (Tartaric acid)
(c) ग्लाइकोलिक एसिड (Glycolic acid)
(d) स्यूसेनिक एसिड (Succinic acid)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित में से कौन ग्रह मानव द्वारा खोजा गया प्रथम ग्रह है?
(a) नेपच्यून (Neptune)
(b) यूरेनस (Uranus)
(c) प्लूटो (Pluto)
(d) बृहस्पति (Jupiter)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. यदि PAST का कोड 18-3-21-22 किया गया है तो PRESENT का कोड होगा
(a) 18-21-7-20-16-22
(b) 18-20-7-19-16-20
(c) 18-19-7-20-7-16-21
(d) 18-20-7-21-7-16-22

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको इस कथन को सत्य मानना है भले ही यह सामान्यत ज्ञात तथ्यों के साथ मेल नहीं खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इस कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन : परियोजनाएँ केवल इसी तरह के काम में अनुभवी सक्षम उम्मीदवारों को आवंटित की जाती है।
निष्कर्ष :
I. परियोजनाएँ केवल अनुभवी उम्मीदवारों को आवंटित की जाती है।
II. सक्षम और अनुभवी उम्मीदवारों को खोजना बहुत मुश्किल है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) I और II दोनों अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. P एक काम को 30 दिनों में पूरा कर सकता है। Q उसी काम को 40 दिनों में तथा R, 50 दिनों में कर सकता है। यदि वे एक साथ काम करते है तो कितने दिनों वे इस काम को पूरा कर लेंगे?
(a) 47/600 दिन
(b) 10 दिन
(c) 12 दिन
(d) 600/47 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. P 70 घंटे की यात्रा करता है। वह अपनी यात्रा का आधा भाग 30 कि.मी./घंटा तथा बाकि आधी यात्रा 40 कि.मी./घंटा की गति से तय करता है। उसकी यात्रा की कुल दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 2000 कि.मी.
(b) 2400 कि.मी.
(c) 2720 कि.मी.
(d) 2160 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. सौर मंडल का हीलियोसेंट्रिक मॉडल (heliocentric model) सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
(a) जोहानेस केप्लर (Johannes Keplar)
(b) गैलिलियो गैलिली (GalileiGalileo)
(c) विलियम हर्शल (William Herschel)
(d) निकोलस कॉपरनिकस (Nicolaus Copernicus)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का नाम क्या है जिसने 2015 विश्व कप के बाद सन्यास ले लिया?
(a) डेनियल विटोरी (Daniel Vetory)
(b) बैंडन मैकुलम (Brendon McCulluan)
(c) मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil)
(d) जेसी राइडर (Rider Jesse)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!