81. निम्नांकित में से कौन-सा क्षारीय ऑक्साइड है?
(a) NeO5
(b) Na2O
(c) CO2
(d) SO3
Click to show/hide
82. ₹ 50,000 की धनराशि पर 12% वार्षिक दर से 6 माह के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, यदि ब्याज प्रति तिमाही देय हो?
(a) ₹ 2, 875
(b) ₹ 2, 965
(c) ₹ 3, 125
(d) ₹ 3, 045
Click to show/hide
83. 5.8% एसिटिक एसिड को कहा जाता है।
(a) इथेनॉल
(b) सिरका
(c) एस्टर
(d) ग्लासिएल एसिटिक एसिड
Click to show/hide
84. यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(a) डैन्यूब
(b) राइन
(c) वोल्गा
(d) यूराल
Click to show/hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर मुकलन (बॅडिंग) द्वारा पुनरुत्पादित करता है और पुनर्जनन कायान्वित कर सकता है?
(a) प्लानारिया
(b) हाइड्रा
(c) प्लाज्मोडियम
(d) खमीर
Click to show/hide
86. एक पुस्तक को ₹ 25.65 में बेचने पर एक व्यापारी को 5% की हानि होती है। यदि इसे ₹ 31.05 बेचे, तो उसका लाभ प्रतिशत या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) लाभ, 15%
(b) हानि, 10%
(c) हानि, 15%
(d) लाभ, 10%
Click to show/hide
87. चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की बढ़ती भागीदारी के लिए भारत के निर्वाचन आयोग (ईसी/आई) ने पूरे देश में ______ को 8 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया।
(a) 26 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 28 जनवरी
Click to show/hide
88. 987×54 संख्या के लिए दिए गए विकल्पों में अनुपस्थित अंक ‘x’ चुनें। ताकि संख्या 6 से पूर्ण विभाजित हो।
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 5
Click to show/hide
89. निम्नलिखित में से किस का वर्गमूल एक अपरिमेय संख्या होगी?
(a) 6025
(b) 9025
(c) 3025
(d) 11025
Click to show/hide
90. विद्युत बल्ब में आमतौर पर रासायनिक रूप से निष्क्रिय गैस जैसे ______ भरी होती है।
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) क्लोरीन
(d) नाइट्रोजन
Click to show/hide
91. निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र देश है जो आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में चार बार विजयी हुआ है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) न्यूजीलैंड
Click to show/hide
92. प्रश्न आकृति का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विकल्प आकृतियों का संयोजन किया गया है?
(a) C, D और A
(b) C और D
(c) B, C और D
(d) A और D
Click to show/hide
93. भारत के विकास में विदेशी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए 9 जनवरी को हर साल निम्नलिखित में से कौन-सा आयोजन मनाया जाता है?
(a) उन्नति भारत दिवस (यूबीडी)
(b) विदेशी भारतीय विकास दिवस (ओआईडीडी)
(c) प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी)
(d) अखिल भारतीय दिवस (एबीडी)
Click to show/hide
94. निम्न में से कौन-सा हार्मोन युवावस्था के समय लड़कों में दिखाई देने वाली उपस्थिति में बदलाव लाता है?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) पशु हार्मोन
(d) टेस्टोस्टेशन
Click to show/hide
95. देश में महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिए मशीन लनिंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) का उपयोग करने वाले भारतीय स्टार्टअप के लिए विशेष रूप से तैयार विस्तृत परामर्श प्रोग्राम का नाम है।
(a) लॉन्चपैड एक्सीलेटर इंडिया
(b) मॉडर्नाइजेशन एक्सीलेटर इंडिया
(c) मलाई (MLAI) एक्सीलेटर इंडिया
(d) ऑटोमेशन एक्सीलेटर इंडिया
Click to show/hide
96. सामान्य तथ्य से भिन्न होने के बावजूद नीचे के कथन को सत्य मानते हुए यह बताए कि कथन के आधार पर दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा तार्किक रूप से संगत है?
कथनः
• कोई भी गिलास पैडल नही है।
• सभी पैडल ब्रेक हैं।
निष्कर्षः
1. सभी ब्रेक पैंडल हैं।
2. कुछ ब्रेक पैंडल हैं।
3. कोई भी ब्रेक गिलास नहीं हैं।
(a) केवल निष्कर्ष 2 संगत है
(b) केवल निष्कर्ष 3 संगत है।
(c) केवल निष्कर्ष 1 संगत है।
(d) सभी तीनों निष्कर्ष संगत हैं।
Click to show/hide
97. रासायनिक अभिक्रिया जिसमें गर्मी उत्पन्न होती हैं उसे एक ______ कहा जाता है।
(a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(b) विस्थापन अभिक्रिया
(c) दहन अभिक्रिया
(d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
Click to show/hide
98. निम्न श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
16, 18, 22, 24, 28, 30, ?
(a) 25
(b) 30
(c) 34
(d) 27
Click to show/hide
99. गणतंत्र दिवस परेड में 2018 की सबसे अच्छी झांकी पुरस्कार केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य को दिया था।
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
Click to show/hide
100. {(.98)3 + (0.02)2 +3 x 0.98 x 0.02 – 1} का मान है
(a) 1.09
(b) 0
(c) 1.562
(d) 1.98
Click to show/hide
Read Also : |
---|