RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 18 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

81. निम्नांकित में से कौन-सा क्षारीय ऑक्साइड है?
(a) NeO5
(b) Na2O
(c) CO2
(d) SO3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ₹ 50,000 की धनराशि पर 12% वार्षिक दर से 6 माह के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, यदि ब्याज प्रति तिमाही देय हो?
(a) ₹ 2, 875
(b) ₹ 2, 965
(c) ₹ 3, 125
(d) ₹ 3, 045

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. 5.8% एसिटिक एसिड को कहा जाता है।
(a) इथेनॉल
(b) सिरका
(c) एस्टर
(d) ग्लासिएल एसिटिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(a) डैन्यूब
(b) राइन
(c) वोल्गा
(d) यूराल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर मुकलन (बॅडिंग) द्वारा पुनरुत्पादित करता है और पुनर्जनन कायान्वित कर सकता है?
(a) प्लानारिया
(b) हाइड्रा
(c) प्लाज्मोडियम
(d) खमीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. एक पुस्तक को ₹ 25.65 में बेचने पर एक व्यापारी को 5% की हानि होती है। यदि इसे ₹ 31.05 बेचे, तो उसका लाभ प्रतिशत या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) लाभ, 15%
(b) हानि, 10%
(c) हानि, 15%
(d) लाभ, 10%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की बढ़ती भागीदारी के लिए भारत के निर्वाचन आयोग (ईसी/आई) ने पूरे देश में ______ को 8 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया।
(a) 26 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 28 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. 987×54 संख्या के लिए दिए गए विकल्पों में अनुपस्थित अंक ‘x’ चुनें। ताकि संख्या 6 से पूर्ण विभाजित हो।
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्नलिखित में से किस का वर्गमूल एक अपरिमेय संख्या होगी?
(a) 6025
(b) 9025
(c) 3025
(d) 11025

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. विद्युत बल्ब में आमतौर पर रासायनिक रूप से निष्क्रिय गैस जैसे ______ भरी होती है।
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) क्लोरीन
(d) नाइट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र देश है जो आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में चार बार विजयी हुआ है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. प्रश्न आकृति का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विकल्प आकृतियों का संयोजन किया गया है?
RRB Group D Previous Year Exam Paper
(a) C, D और A
(b) C और D
(c) B, C और D
(d) A और D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. भारत के विकास में विदेशी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए 9 जनवरी को हर साल निम्नलिखित में से कौन-सा आयोजन मनाया जाता है?
(a) उन्नति भारत दिवस (यूबीडी)
(b) विदेशी भारतीय विकास दिवस (ओआईडीडी)
(c) प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी)
(d) अखिल भारतीय दिवस (एबीडी)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्न में से कौन-सा हार्मोन युवावस्था के समय लड़कों में दिखाई देने वाली उपस्थिति में बदलाव लाता है?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) पशु हार्मोन
(d) टेस्टोस्टेशन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. देश में महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिए मशीन लनिंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) का उपयोग करने वाले भारतीय स्टार्टअप के लिए विशेष रूप से तैयार विस्तृत परामर्श प्रोग्राम का नाम है।
(a) लॉन्चपैड एक्सीलेटर इंडिया
(b) मॉडर्नाइजेशन एक्सीलेटर इंडिया
(c) मलाई (MLAI) एक्सीलेटर इंडिया
(d) ऑटोमेशन एक्सीलेटर इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. सामान्य तथ्य से भिन्न होने के बावजूद नीचे के कथन को सत्य मानते हुए यह बताए कि कथन के आधार पर दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा तार्किक रूप से संगत है?
कथनः
• कोई भी गिलास पैडल नही है।
• सभी पैडल ब्रेक हैं।
निष्कर्षः
1. सभी ब्रेक पैंडल हैं।
2. कुछ ब्रेक पैंडल हैं।
3. कोई भी ब्रेक गिलास नहीं हैं।
(a) केवल निष्कर्ष 2 संगत है
(b) केवल निष्कर्ष 3 संगत है।
(c) केवल निष्कर्ष 1 संगत है।
(d) सभी तीनों निष्कर्ष संगत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. रासायनिक अभिक्रिया जिसमें गर्मी उत्पन्न होती हैं उसे एक ______ कहा जाता है।
(a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(b) विस्थापन अभिक्रिया
(c) दहन अभिक्रिया
(d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्न श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
16, 18, 22, 24, 28, 30, ?
(a) 25
(b) 30
(c) 34
(d) 27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. गणतंत्र दिवस परेड में 2018 की सबसे अच्छी झांकी पुरस्कार केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य को दिया था।
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. {(.98)3 + (0.02)2 +3 x 0.98 x 0.02 – 1} का मान है
(a) 1.09
(b) 0
(c) 1.562
(d) 1.98

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!