RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 18 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

21. दिए गए विलयन के pH पर विचार करें, कि किस विलयन में हाइड्रोजन आयनों की उच्चत्तम सांद्रता है?
4. 7, 8.0, 2.4, 10.1
(a) 4.7
(b) 10.1
(c) 2.4
(d) 8.0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. 120 वाट के एक विद्युत लैंप का प्रतिदिन 8 घंटे उपयोग किया जाता है। लैंप द्वारा एक दिन में प्रयुक्त की गई ऊर्जा की यूनिटस की गणना करें।
(a) 16.00 यूनिट्स
(b) 0.96 यूनिट्स
(c) 2.00 यूनिट्स
(d) 1.50 यूनिट्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. केल्शियम हाइड्रोक्साइड का सही सूत्र ______ है।
(a) CaOH
(b) CaOH2
(c) Ca2OH
(d) Ca(OH)2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. समचतुर्भुज की एक भुजा की लंबाई और दो विकर्णों में से एक विकर्ण की लम्बाई 6 सेमी है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ______ सेमी है।
(a) 27√3
(b) 9√3
(c) 18
(d) 18√3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह से संबंधित नहीं है?
(E) कपास
(F) ऊन
(G) रेयॉन
(H) कार्डबोड
(a) G
(b) H
(c) F
(d) E

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. ममता सूर्या की माँ है। ममता के भाई का सूर्या के भाई से क्या संबंध है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) मामा
(d) दादा/नाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. के. आर. मीरा द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम बताएँ, जो राजनीति में ईमानदारी और आदर्शवाद की कीमत चुकाने के विषय में प्रासंगिक सवाल उठाती है?
(a) द गासपेल ऑफ यूदास
(b) गिलेटिन
(c) आराचर
(d) निथ्रोमीलानम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. यदि उत्तर-पूर्व उत्तर होगा तो पूर्व क्या होगा?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. (795 – 358) द्वारा प्रतिनिधित्व की गई इकाइयों में अंकों की संख्या कितनी है?
(a) 7
(b) 6
(c) 0
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्न आकृति में कितने आयत हैं?
RRB Group D Previous Year Exam Paper
(a) 22

(b) 20
(c) 24
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. निम्न में से कौन-सा लचीला और कोमल है?
(a) फास्फोरस
(b) तांबा
(c) कार्बन
(d) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. एक 40 किग्रा भार वाली लड़की 4 सेकण्ड में 5 मीटर तक ऊँची होने वाली सीढ़ियों पर तेजी से चढ़ जाती है। उसके द्वारा विकसित शक्ति ______ होगी। (मान लीजिए g = 10 मी/से)
(a) 200 वाट
(b) 2000 वाट
(c) 500 वाट
(d) 100 वाट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. यदि 15 लड़के ₹ 750,5 दिनों में कमाते हैं, तो 25 लड़के 6 दिन में कितना धन कमायेंगे?
(a) ₹ 900
(b) ₹ 1, 500
(c) ₹ 960
(d) ₹ 1,200

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर इसके भार का कितना गुना है?
(a) ⅕ गुना
(b) ⅙ गुना
(c) 5 गुना
(d) 6 गुना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. सामान्य तथ्य से भिन्न होने के बावजूद नीचे के कथन को सत्य मानते हुए यह बताएं कि कथन के आधार पर दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा तार्किक रूप से पालन करता है?
कथनः
ο सभी कवर प्लास्टिक हैं।
ο सभी प्लास्टिक टॉक्सिक हैं।
निष्कर्षः
1. सभी प्लास्टिक कवर हैं।
2. सभी टॉक्सिक कवर हैं।
(a) सभी निष्कर्ष पालन करते हैं।
(b) केवल निष्कर्ष 2 पालन करता है।
(c) केवल निष्कर्ष 1 पालन करता है।
(d) कोई भी निष्कर्ष पालन नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्नलिखित में से कौन-से लेखक को उनके अंग्रेजी उपन्यास ‘द ब्लैक हिल’ के लिए 2017 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया?
(a) विक्रम सेठ
(b) अमिताव घोष
(c) ममंग दाई
(d) चेतन भगत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. वेलुथम्पी दलवा किस भारतीय रियासत से जुड़े थे? उन्हें अंग्रेजों विरुद्ध विद्रोह के लिए जाना जाता है।
(a) मैसूर साम्राज्य
(b) श्रवनकोर
(c) चोल साम्राज्य
(d) विजयनगरम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में हैलोजन रखा जाता है?
(a) प्रथम समूह में
(b) 17वें समूह में
(c) 16वें समूह में
(d) 18वें समूह में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. विषम पता करें।
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी एस. सेल्वाकुमार को 16 जनवरी, 2018 से ______ के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) विकास और शैक्षिक संचार यूनिट (DECU)
(b) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC)
(c) शार (SHAR) केंद्र
(d) सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट (SPMCIL)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!