Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB Group D (Level I) 2018 की परीक्षा 17 September 2018 से 14 December 2018 तक संपन्न हुई थी। यह परीक्षा CBT (Computer-Based Test) था। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 17 Sept 2018 के द्वितीय पाली का है। RRB Group D Level-1 Exam Paper 2018 with Answer Key. RRB Group D Level 1 Previous Year Exam Papers with Solution.
परीक्षा (Exam) – RRB Group D Level I
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 17 Sep 2018 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB Group D (Level I) Exam Paper 2018
(Answer Key)
1. आपको एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन-सा/ से कथन आवश्यक/पर्याप्त है/हैं? उनकी पहचान करें।
प्रश्न : सब्जियों के 20 डिब्बों का कुल भार क्या है? उनमें से प्रत्येक बराबर भार का है।
कथन :
I. पहले 10 डिब्बों में, प्रत्येक डिब्बे के एक तिहाई का भार 10 किग्रा, है।
II. 6 डिब्बों का कुल भार 4 डिब्बों के कुल भार से 60 किग्रा. अधिक है।
(a) कथन I अकेला पर्याप्त है।
(b) कथन II अकेला पर्याप्त है।
(c) कथन I और II दोनों पर्याप्त नहीं हैं
(d) कथन I या II एक साथ पर्याप्त हैं।
Click To Show Answer/Hide
2. हाइड्रोजन के द्रव्यमान का ऑक्सीजन के द्रव्यमान का अनुपात हमेशा होता है।
(a) 2 : 1
(b) 8 : 1
(c) 1 : 2
(d) 1 : 8
Click To Show Answer/Hide
3. जब तक किसी पिण्ड पर असंतुलित बल लागू किया जाता है, तब तक इसकी ______ में निरन्तर परिवर्तन होता रहता है।
(a) द्रव्यमान
(b) आकृति
(c) चाल
(d) भार
4. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए रोबोट का उपयोग करने वाले भारत के पहले शहर का नाम बताएँ।
(a) कोच्चि
(b) जयपुर
(c) वाराणसी
(d) इंदौर
Click To Show Answer/Hide
5. आधुनिक आवर्त सारणी में, कौन से समूह के तत्वों का बाहरी कोश पूर्ण होता है?
(a) 16 वें
(b) 9 वें
(b) 18 वें
(c) 17 वें
(d) 15 वें
Click To Show Answer/Hide
6. यदि एक ड्राइवर कार को 15 मीटर/सेकण्ड की चाल से चलाता है, तो उसके द्वारा 3 घंटे 20 मिनट में तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 180 किमी.
(b) 150 किमी.
(c) 165 किमी.
(d) 200 किमी.
Click To Show Answer/Hide
7. किसी वस्तु पर कार्यशील गुरुत्व बल ______ भी कहा जाता है।
(a) आवेग
(b) भार
(c) त्वरण
(d) द्रव्यमान
Click To Show Answer/Hide
8. 56 ÷ ⅓ {15 + 12 – (9 + 6 – 5 + 7)} = ?
(a) 8
(c) 7
(d) 12
Click To Show Answer/Hide
9. विवादित फिल्म -पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार किसने निभाया था?
(a) शाहिद कपूर
(b) रणवीर कपूर
(c) राणा दग्गुवाटि
(d) रणवीर सिंह
Click To Show Answer/Hide
10.
उपरोक्त व्यंजक का मान क्या है?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 0
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से कौन-सा पूर्ण घन है?
(a) 9361
(b) 8000
(c) 9000
(d) 9999
Click To Show Answer/Hide
12. उस व्यक्ति को चुनें जो एक समान समूह से सम्बन्धित न हो।
(a) अल्बर्ट आइंस्टीन
(b) थॉमस ए एडिस
(c) विराट कोहली
(d) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
13. 18V विभवान्तर के साथ दो बिन्दुओं के आर-पार 4 C के आवेश को ले जाने के लिए ______ की गई काम की मात्रा है।
(a) 4.5 J
(b) 24 J
(c) 72 J
(d) 7.2 J
Click To Show Answer/Hide
14. यदि Sec4θ – sec2θ = 3 है, तो tan4θ + tan2θ का मान होगा।
(a) 3
(b) 6
(c) 8
(d) 4
Click To Show Answer/Hide
15. जब कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है, तो घूर्णन करती हुई वस्तु पर केंद्र की ओर लगने वाला बल कहलाता है।
(a) साधारण बल
(b) गुरुत्वाकर्षण बल
(c) कोणीय बल
(d) अभिकेन्द्रीय बल
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से किसे ‘द प्रिन्सेस ऑफ हिल स्टेशन’ कहा जाता है?
(a) दार्जीलिंग
(b) ऊटी
(c) कोडाइकनाल
(d) देहरादून
Click To Show Answer/Hide
17. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। ∠ABC का मान क्या है?
II. ∠D = 60°
(a) या तो I अथवा II पर्याप्त हैं
(b) केवल II पर्याप्त है
(c) I और II दोनों ही पर्याप्त हैं
(d) केवल I पर्याप्त है
Click To Show Answer/Hide
18. दी गयी आकृतियों में से कौन-सा उत्तर-आकृति श्रृंखला रिक्त स्थान पर आएगी?
Click To Show Answer/Hide
19. (sinA + sin B) / (cosA – cosB) + (cosA + cos B)/ (sin A – sin B)
(a) 0
(b) sin A cos B
(c) cosA cos B
(d) tan A tan B
Click To Show Answer/Hide
20. दर्पण को MN रेखा पर रखे जाने पर निम्न आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब चुनें।