RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 18 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

41. एक कार लीटर पेट्रोल में 44 किमी की दूरी तय कर लेती है। 1 लीटर पेट्रोल में कार कितनी दूरी तय कर सकती है?
(a) 14 किमी.
(b) 16 किमी.
(c) 15 किमी.
(d) 13 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. 4+ 4.44 + 44.4+ 4.04 + 444 – 20 = ?
(a) 495 .22
(b) 480.88
(c) 577.2
(d) 472.88

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. विषम पता करें।
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित प्लांट में से कौन-सा प्लांट बॉडी है जो जड़ों, तनों और पत्तियों में अलग नहीं है?
(a) रिक्किया
(b) चारा
(c) स्पाइरोगाइरा
(d) मारसिलेया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह से संबंधित नहीं है?
(a) नाखून
(b) बाल
(c) मुँहासे
(d) पैर का अंगूठा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्नलिखित दशमलव संख्याओं को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर कौन-सी दशमलव संख्या मध्य में होनी चाहिए?
5.74, 6.03, 0.8, 0658 और 7.2
(a) 6.03
(b) 7.2
(c) 5.74
(d) 0.8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. 24 मार्च 2006 को कौन-सा दिन था?
(a) सोमवार
(b) रविवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में 31 जनवरी से 8 फरवरी, 2018 तक आयोजित खेलों इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के पहले (उद्घाटन) संस्करण का सभी श्रेणियों में विजेता राज्य निम्नलिखित में से कौन-सा रहा?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. कौन-सा विकल्प निम्नलिखित वेन आरेख के आपसी सम्बन्ध को व्यक्त करता है?
(A) टेबल
(B) कपड़े
(C) लकड़ी
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. कौन-सा विकल्प चित्र प्रश्न के साथ निकटतम समानता रखता है?
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से ठीक उसी तरह संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित
काँच : पारदर्शी : : लकड़ी : ?
(a) अपारदर्शी
(b) पेंट
(c) फर्नीचर
(d) ब्लॉक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्न ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्न प्रश्न का उत्तर दें।
तीन राज्यों में चाय की खेती का कुल क्षेत्र
RRB Group D Previous Year Exam Paper
तीन राज्यों के चाय की खेती का कुल क्षेत्र तमिलनाडु से पश्चिम बंगाल की खेती का क्षेत्र कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 4%
(b) 6%
(c) 3%
(d) 8%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. वाटरलू का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
(a) 1850
(b) 1840
(c) 1815
(d) 1835

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. कथन के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। निम्नलिखित कथन और तर्को की पर विचार करें और निर्णय लें कि कौन-सा/से तर्क मजबूत है?
कथनः क्या 21वीं सदी के किशोर तनावग्रस्त हैं?
तर्कः
1. हाँ, किशोरों की धारणा है कि वे सभी क्षेत्रों में सफल या अच्छा होने की उम्मीद करते हैं। विफलता को स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य होने के सीखने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
2. नहीं तनाव एक सापेक्ष धारणा है जिसे सही मार्गदर्शन से प्रबंधित किया जा सकता है।
(a) केवल तर्क II मजबूत है।
(b) दोनों तर्क I और II मजबूत हैं।
(c) केवल तर्क I मजबूत है।
(d) ना तो I और ना II मजबूत है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़े और यह चुने कि कौन-सा कथन तर्कसंगत रूप से निष्कर्षों का पालन करता है।
कथनः
• कुछ पिन धातु हैं।
• कुछ क्लिप धातु हैं।
निष्कर्षः
1. कुछ धातु पिन हैं।
2. कुछ पिन क्लिप हैं।
(a) दोनों निष्कर्ष पालन करते हैं।
(b) केवल निष्कर्ष 1 पालन करता है।
(c) कोई भी निष्कर्ष पालन नहीं करता है।
(d) केवल निष्कर्ष 2 पालन करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. यदि दक्षिण, दक्षिण-पूर्व होगा तो उत्तर क्या होगा?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. कथन के बाद दो अवधारणाएँ I और II दी गई हैं। दिए गए कथनों और अवधारणाओं पर विचार करें और निर्णय लें, कि निम्नलिखित अवधारणाओं में से कौन-सी कथन में अंतर्निहित है।
कथनः संवहनीयता को प्राकृतिक संसाधनों (उदा, जल, मिट्टी, जैव, विविधता, तेल, खनिज) को खराब या नष्ट किए बिना वर्तमान पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के अभ्यास के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।
अवधारणाएँ:
I. हमारा जीवन और अर्थव्यवस्था प्राकृतिक पूंजी पर निर्भर है, जो इन प्राकृतिक संसाधनों और प्राकृतिक सेवाओं और सूर्य द्वारा प्रदान की गई ऊर्जा से बना है।
II. जैसे ही प्रत्येक निवेशक जानता है, हमें अपनी पूंजी निवेश करनी चाहिए और ब्याज, या आय पर जीवित रहना चाहिए, जो यह प्रदान करता है। स्थायी रूप से जीने के लिए, हमें ऐसा करने की जरूरत है, अपनी प्राकृतिक पूंजी की रक्षा करें और अपनी जैविक पर जीएं।
(a) न तो I और न ही II अंतर्निहित है।
(b) I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।
(c) केवल II अंतर्निहित है।
(d) केवल I अंतर्निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्न में से कौन-सा सरल स्थायी ऊतक नहीं है?
(a) कोलेनकाइमा
(b) जाइलम
(c) स्क्लेरेनकाइमा
(d) जीवितक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. दो प्रतिरोधक, 10 ᘯ और अन्य 20 ᘯ श्रृंखला में 6 V बैटरी से जुड़े हुए हैं। सर्किट में विद्युत धारा ______ होगी।
(a) 0.2A
(b) 0.3A
(c) 0.6A
(d) 0.9A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित में से कौन-से यौगिकों में क्रिस्टलीकरण का पानी नहीं है?
(a) कॉपर सल्फेट
(b) बेकिंग सोडा
(c) जिप्सम
(d) वाशिंग सोडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!