RRB Group D (Level I) Exam 17 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB Group D (Level I) 2018 की परीक्षा 17 September 2018 से 14 December 2018 तक संपन्न हुई थी। यह परीक्षा CBT (Computer-Based Test) था। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 17 Sept 2018 के प्रथम पाली का है।  RRB Group D Level-1 Exam Paper 2018 with Answer Key. RRB Group D Level 1 Previous Year Exam Papers with Solution.

परीक्षा (Exam) – RRB Group D Level I
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
17 Sep 2018 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB Group D (Level I) Exam Paper 2018
(Answer Key)

1. चरण और रजत का वेतन 5:4 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक के वेतन में ₹3000 की वृद्धि होती है, तो नया अनुपात 6 : 5 हो जाता है। चरण का वेतन क्या है?
(a) ₹ 15000
(b) ₹ 20000
(c) ₹ 18000
(d) ₹ 12000

2. 13 किग्रा. की एक वस्तु जब भूमि से 5 मी. की ऊँचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? दिया गया है g= 9.8 मी/से
(a) 637 जूल
(b) 588 जूल
(c) 539 जूल
(d) 825 जूल

3. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल किसके शासनकाल में लगाया गया था?
(a) इंदिरा गाँधी
(b) आई. के. गुजराल
(c) पी. वी. नरसिम्हा राव
(d) ए. बी. वाजपेयी

4. निम्न आकृति में छोटे त्रिभुज इकाइयों की संख्या कितनी हैं?
RRB Group D Previous Year Exam Paper
(a) 28
(b) 22
(c) 24
(d) 26

Read Also ...  RRB Group D (Level I) Exam 17 Sep 2018 Second Shift (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. किस प्रकार का ऊतक, नारियल की भूसी बनाता है?
(a) स्कलेरेनकाइमेटस फाइबर
(b) कोलेनकाइमेटस
(c) फ्लोएम पैरेनकाइमा
(d) पैरेनकाइमा

6. वर्ष 2017 में, दो दशकों से अधिक अवधि में पहली बार, भारोत्तोलक विश्व चैम्पियनशिप में भारत से स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय एथलीट कौन थी?
(a) साईकोम मीराबाई चानु
(b) सोनिया चानु
(c) डी. कविता देवी
(d) कुंजरानी देवी

7. पराग कण ______ के द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं।
(a) पराग कोष
(b) वर्तिकाग्र
(c) अण्डाशय
(d) फिलामेंट

8. इस श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आने वाली संस्था ज्ञात करें।
19, 12, 16, 21, ?, 34
(a) 28
(b) 30
(c) 35
(d) 27

9. एक नियमित अष्टभुज के आन्तरिक कोणों और एक नियमित द्वादशभुज के आन्तरिक कोणों के माप का अनुपात कितना होगा?
(a) 8 : 12
(b) 9 : 10
(c) 4 : 5
(d) 12 : 8

10. सुमन और अरुण चेस खेलने की मानक अवस्था में बैठकर बगीचे में चेस खेल रहे हैं। यदि सुमन का मुँह उत्तर दिशा की ओर है, तो अरुण का मुँह किस दिशा की ओर है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

11. 8% प्रति वर्ष की दर से 1 वर्ष 6 महीने के लिए ₹ 15, 625 पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, जब चक्रवृद्धि ब्याज अर्ध-वार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है?
(a) ₹ 1950
(b) ₹ 1951
(c) ₹ 1900
(d) ₹ 1952

Read Also ...  RRB Group D (Level I) Exam 18 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. एक कक्षा से, ¼ ने जर्मन सीखने का विकल्प चुना। शेष छात्रों में से ⅘ ने इटैलियन चुना। शेष छात्रों में से ⅔ ने फ्रेंच और शेष ने जापानी सीखने का निर्णय किया। यदि 12 लोगों ने जापानी सीखने का निर्णय किया, तो उनमें से कितने लोगों ने इटैलियन को चुना?
(a) 144
(b) 180
(c) 120
(d) 132

13. निम्नलिखित में से कौन-सी समीकरण वेग-समय सम्बन्ध दर्शाता है?
(a) v = u – at
(b) v = u + at
(c) s = ut + ½ at2
(d) 2as = v2 – u2

14. पानी की एक टंकी 5 मी. लम्बी, 3 मी. चौड़ी और 1 मी. गहरी है। उसमें कितने लीटर पानी भरा जा सकता है?
(a) 810 लीटर
(b) 15000 लीटर
(c) 720 लीटर
(d) 729 लीटर

15. आपको एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। निर्णय कीजिए कि कौन-से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक/पर्याप्त है। प्रश्न : शैलु के पास समान वजन के 15 बॉक्स है। 15 बॉक्स का कुल वजन क्या है?
कथनः
I. बॉक्स के वजन का ⅓, 150 ग्राम है।
II. बॉक्स में चावल है।
(a) कथन I और II दोनों पर्याप्त नहीं हैं।
(b) या तो कथन I और या II पर्याप्त नहीं है।
(c) केवल कथन I पर्याप्त है।
(d) केवल कथन II पर्याप्त है।

16. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और यह चुनें कि कौन-सा कथन तर्कसंगत रूप से निष्कर्षों का पालन करता है।
कथन : एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी के सीईओ ने कहा, “अगले महीने से गर्भवती महिलाएँ और 5 साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं को कार्य करने के समय में सहूलियत दी जाएगी।”
निष्कर्ष :
I. युवा माताओं को शुरुआती सालों में अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की जरूरत है।
II. कम्पनी अपनी महिला कर्मचारियों के दायित्वों और काम के दबाव की परवाह करती है।
(a) दोनों निष्कर्ष पालन करते हैं।
(b) कोई निष्कर्ष पालन नहीं करता है।
(c) केवल निष्कर्ष I पालन करता है।
(d) केवल निष्कर्ष II पालन करता है।

Read Also ...  RRB Group D (Level I) Exam 18 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. x और y, 2 दशमलव स्थान तक सही दिया गया है, क्रमशः 4.51 और 2.48 के रूप में लिखे जाते हैं। x + y के मान की ऊपरी सीमा क्या है?
(a) 7.000
(b) 6.990
(c) 6.995
(d) 7.010

18. दक्षिण एशिया क्षेत्र के सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का पाँचवाँ संस्करण आयोजित किया गया था।
(a) त्रिवेंद्रम
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) चेन्नई

19. एक ध्वनि तरंग की गति 340 मी. से है। यदि इसकी तरंगदैर्ध्य 2 सेमी है, तो तरंग की आवृत्ति क्या है?
(a) 17000 हर्ट्ज
(b) 170 हर्ट्ज
(c) 170000 हर्ट्ज
(d) 1700 हर्ट्ज

20. 2 बजे और 3 बजे के बीच, कितनी बार, घड़ी की सुईयाँ; एक-दूसरे के ठीक सामने होती हैं?
(a) 1
(b) 4
(c) 2
(d) 3

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!