61. एक कक्षा में 9 लड़के एवं कुछ लड़कियाँ थी। एक परीक्षा में लड़कों को 13 औसत अंक प्राप्त हुए, जबकि लड़कियों द्वारा प्राप्त औसत अंक 15 थे। यदि अंकों का कुल औसत 14.28 हो तो कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी होगी?
(a) 27
(b) 26
(c) 24
(d) 25
Show Answer/Hide
62. युजवेंद्र चहल निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं।
(a) क्रिकेट
(b) निशानेबाजी
(c) हॉकी
(d) टेनिस
Show Answer/Hide
63. श्रवणीय रेंज से नीचे आवृत्तियों के साथ ध्वनि तरंगों को कहा जाता है।
(a) अल्ट्रासोनिक
(b) अल्ट्रासाउंड
(c) सुपरसोनिक
(d) इन्फ्रासेनिम
Show Answer/Hide
64. (136 ÷ 17) + (17 x 13) – (103 – 85) x (62 + 145) ÷ 23 = ?
(a) 76
(b) 59
(c) 67
(d) 75
Show Answer/Hide
65. परमाणु संख्याओं के आधार पर तत्वों को वर्गीकृत किसने किया?
(a) मेंडलीफ
(b) डॉबेराइनर
(c) न्यूलैंड
(d) मोसली
Show Answer/Hide
66. निम्न प्रश्न पढ़े और निर्णय लें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन-सी/ से समीकरण पर्याप्त है/हैं। प्रश्नः x का मान क्या है?
समीकरणः
1. x2 – 18x + 81 = 0
2. p + q + r = 0
(a) केवल 2 पर्याप्त है।
(b) ना तो 1 ना 2 पर्याप्त है।
(c) केवल 1 पर्याप्त है।
(d) या तो 1 या 2 पर्याप्त है।
Show Answer/Hide
67. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’ और ‘x’ का अर्थ ‘+’ हो जाता है, तो {(36 + 6) + 6} x 12 का मान क्या होगा?
(a) 6
(b) 13
(c) 12
(d) 21
Show Answer/Hide
68. मार्च 2018 में, ओडिशा के पुरी में आयोजित समारोह में किसने नाबकालेबरा पर्व के अवसर पर ₹ 1000 और ₹ 10 के स्मृति सिक्के जारी किए थे?
(a) ओडिशा के राज्यपाल
(b) ओडिशा के मुख्यमंत्री
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
69. sin2 60° + cos2 30° + cot2 45° + sec2 60° = ?
(a) 15/2
(b) 13/2
(c) 5/2
(d) 7/2
Show Answer/Hide
70. भारत के निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्री ने योग के माध्यम से वैज्ञानिक तौर पर स्वस्थ जीवन के लिए लोगों को जोड़ने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन ‘सेलिब्रेटिंग योग’ का शुभारंभ किया था?
(a) स्मृति ईरानी
(b) हर्षवर्धन
(c) जगत प्रकाश नढा
(d) महेश शर्मा
Show Answer/Hide
71. फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज किसे पहनाया गया है?
(a) श्रेया राव कामवरापु
(b) सुनैना कामथ
(c) अनुकृति वास
(d) मीनाक्षी चौधरी
Show Answer/Hide
72. निम्न आकृति में कितने वर्ग हैं।
(a) 23
(b) 21
(c) 22
(d) 20
Show Answer/Hide
73. यदि एक आयत की लंबाई और चौड़ाई में क्रमशः 8% और 12% की वृद्धि की जाती है, तो उस आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(a) 24%
(b) 20%
(c) 20.96%
(d) 22%
Show Answer/Hide
74. दिए गए कथनों पर विचार करें और निर्णय लें, कि निम्नलिखित अवधारणाओं में से कौन-सी कथन में अंतर्निहित है।
कथनः अंतिम परीक्षाएं निकट आ रही हैं, रीना ने अपनी बेटियों को याद दिलाया।
अवधारणाएँ:
I. वह चाहती है, कि वे अपने अध्ययन कार्यक्रम के बारे में याद रखें।
II. वह चाहती है, कि वे अपनी परीक्षाओं के प्रति गंभीर रहें।
(a) I और II दोनों ही अंतर्निहित है।
(b) न तो I और न ही II अंतर्निहित है।
(c) केवल I अंतर्निहित है।
(d) केवल II अंतर्निहित है।
Show Answer/Hide
75. सरल लोलक का आवर्तकाल दोगुना हो जाएगा, यदि
(a) इसकी लंबाई दोगुनी कर दी जाए
(b) लोलक का द्रव्यमान दोगुना कर दिया जाए
(c) लंबाई चार गुनी कर दी जाए
(d) लंबाई तथा लोलक का द्रव्यमान दोनों दोगुने कर दिए जाएं
Show Answer/Hide
76. यदि ₹ 686 को चार भागों में विभाजित किया जाता है, जिनके अनुपात ½ : ⅔ : 3 : 4 हैं तो पहला भाग क्या होगा?
(a) ₹ 56
(b) ₹ 42
(c) ₹ 48
(d) ₹ 52
Show Answer/Hide
77. यदि a + b + c = 2s है, तो [ (s – a)2 (s – b)2 + (s – c)2 + s2] = ?
(a) (a2 + b2 + c2)
(b) (s2 – a2 – b2 – c2)
(c) (4s2 – a2 – b2 – c2)
(d) (s2 + a2 + b2 + c2)
Show Answer/Hide
78. दिया गया पाई-चार्ट भारत में मोबाइल फोन के उत्पादन के बारे में दर्शाता है। कुछ उत्पादित यूनिट्स 12,40,000 हैं।
कंपनी ‘DEF’ द्वारा मोबाइल फोन की कितनी यूनिट्स उत्पादित की गई हैं?
(a) 31,000
(b) 62,000
(c) 1,24000
(d) 15,600
Show Answer/Hide
79. वह बिन्दु जहाँ पर एक वस्तु का संपूर्ण भार कार्य करता है, उसे.. कहा जाता है।
(a) गुरुत्वाकर्षण का केंद्र
(b) द्रव्यमान का केंद्र
(c) दाब का केंद्र
(d) घर्षण का केंद्र
Show Answer/Hide
80. सलोनी 450 मी. की दूरी को कितने समय में तय कर सकती है, यदि वह 20 किमी./घंटा की चाल से चलती है।
(a) 3 मिनट
(b) 102 सेकण्ड
(c) 320 सेकण्ड
(d) 81 सेकण्ड
Show Answer/Hide