RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 18 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB Group D (Level I) 2018 की परीक्षा 17 September 2018 से 14 December 2018 तक संपन्न हुई थी। यह परीक्षा CBT (Computer-Based Test) था। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 18 Sept 2018 के प्रथम पाली का है।  RRB Group D Level-1 Exam Paper 2018 with Answer Key. RRB Group D Level 1 Previous Year Exam Papers with Solution.

परीक्षा (Exam) – RRB Group D Level I
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
18 Sep 2018 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB Group D (Level I) Exam Paper 2018
(Answer Key)

1. नीचे के कथन और उसके बाद दी गई अवधारणाओं का अध्ययन करें और विचार करें कि कौन-सी अवधारणा कथन में निहित है?
कथनः कक्षा 5 से छोटी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल प्रबंधन ने स्विमिंग सेशन को अनिवार्य कर दिया है।
अवधारणाः
I. छोटे बच्चे स्विमिंग आसानी से सीखते हैं
II. स्कूल बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहता है।
(a) केवल अवधारणा I ही निहित है।
(b) दोनों ही अवधारणाएँ I और II निहित है।
(c) ना तो अवधारणा I और ना ही अवधारणा II निहित हैं।
(d) केवल अवधारणा II ही निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. एक कुण्ड को दो पाइपों A और B से क्रमशः 4 घंटे और 6 घंटे से भरा जा सकता है। जबकि भरे हुए कुण्ड को एक तीसरे पाइप C से 8 घंटे में खाली किया जा सकता है। यदि सभी पाइपों को एक साथ खोल दिया जाए, तो जलाशय को पूरा भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 40 घण्टे
(b) 19 घण्टे
(c) 24 घण्टे
(d) 3 घण्टे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एक समुच्चय में चार संख्याएं हैं। इनमें से तीन छोटी संख्याओं का माध्यमान 9 और तीन बड़ी संख्याओं का माध्यमान 11 है। डेटा समुच्चय का परास (रेंज) क्या है?
(a) 6
(b) 9
(c) 5
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. वर्ष 2017 में अग्रणी भूमिका (पुरुष वर्ग में) के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने प्राप्त किया था?
(a) शाहरूख खान
(b) रणवीर सिंह
(c) आमिर खान
(d) रणबीर कपूर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 11 अगस्त, 2016 को ______ मनाने के उद्देश्य से एक सोशल मीडिया अभियान शुरु किया।
(a) पुरुष दिवस
(b) बेटी दिवस
(c) महिला दिवस
(d) बेटा दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. 80 मी की ऊंचाई से एक गेंद गिराई जाती है। चौथे सेकेंड में तय की गई दूरी ______ होगी (मान लीजिए g = 10 मी/ से.)।
(a) 50 मी.
(b) 80 मी.
(c) 35 मी.
(d) 15 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. यदि किसी कूटभाषा में, COCK को DPDL लिखा जाता है, तो उसी कूटभाषा में HEN को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(a) HEO
(b) ICO
(c) IDP
(d) IFO

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. O2 का उपयोग करके पाइरूवेट का विभाजन ______ में होता है।
(a) लाइसोसोम
(b) नाभिक
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) रिक्तिकाएं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. करेवा, जो मिट्टी/गाद का एक प्रकार है, किस भारतीय राज्य में पायी जाती है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) नागालैंड
(c) राजस्थान
(d) जम्मू व कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. RRB Group D Previous Year Exam Paper
(a) 7
(b) – 7
(c) –9
(d) – 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. कॉइल की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र के सापेक्ष ______ होने पर प्रेरित धारा सबसे अधिक होती है।
(a) 180°
(b) 90°
(c) 45°
(d) 0°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. प्रकाश की किरण पानी से ग्लास तक जाती है। यह झुकता है।
(a) सामान्य की ओर और धीमा हो जाता है
(b) सामान्य की ओर और गति बढ़ती है
(c) सामान्य से दूर और धीमा हो जाता है
(d) सामान्य से दूर और गति बढ़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘x’ और ‘x’ का अर्थ ‘+’, तो 80 + 20 ÷ 5 – 12 x 92 का मान क्या होगा?
(a) 22
(b) 28
(c) 36
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. आध्या 500 मी. उत्तर की ओर चलती है और बाएँ मुड़ जाती है और 250 मी. चलती है वह अपनी प्रारंभिक अवस्था के संबंध में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. अनुपात 75 : 125 को इसके सरलतम रूप से व्यक्त करें।
(a) 3 : 2
(b) 3 : 5
(c) 5 : 3
(d) 2 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. यदि समीकरण x2 – x – 1 = 0 के मूल α और β हैं, तो वह समीकरण कौन-सा होगा जिसके α/β मूल तथा β/α होंगे?
(a) x2 – 3x – 1 = 0
(b) x2 + x – 1 = 0
(c) x2 + 3x + 1 = 0
(d) x2 – x + 1 = 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. औपचारिक बैंकिंग प्रणाली के भीतर लोगों को लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की पहल को कहा जाता है।
(a) जन आदमी योजना
(b) रुपये योजना
(c) जन बैंक योजना
(d) जन धन योजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. यदि p की वर्तमान आयु 15 वर्ष है और 6 वर्ष बाद Q की आयु 26 वर्ष हो जायेगी, तो इन दोनों की वर्तमान आयु का अनुपात क्या है?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 4
(c) 2 : 3
(d) 4 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. एक रेलगाड़ी 110 मी. लम्बे प्लेटफॉर्म को 13.5 सेकेण्ड में और 205 मी. लम्बे प्लेटफॉर्म को 18.25 सेकेंड में पार कर जाती है। रेलगाड़ी की गति क्या थी?
(a) 69 किमी/घंटा
(b) 72 किमी/घंटा
(c) 66 किमी/घंटा
(d) 75 किमी/घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. लता घर पर 20 किलोग्राम पनीर बनाती है और इसे प्रत्येक सुबह बेचती है। एक लीटर दूध से, वह 200 ग्राम पनीर बनाती है। एक लीटर दूध की लागत ₹ 40 है। वह रोजना दूध खरीदने में कितना पैसा खर्च करती है?
(a) ₹ 2,000
(b) ₹ 2,500
(c) ₹ 4,000
(d) ₹3,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!