RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - IV (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – IV (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (J. L. O. – Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का चतुर्थ प्रश्नपत्र (General Hindi & English) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है –

पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- Paper IV – General Hindi & English

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 December 2019 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – IV (General Hindi & English)

1. तत्सम – तद्भव से संबंधित कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) श्यालक > सियार
(2) उपल > ओला
(3) प्रस्तर > पत्थर
(4) क्षेत्र > खेत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. निम्नलिखित में देशज शब्द है :
(1) चूल्हा
(2) कड़ाह
(3) आग
(4) ठेठ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. किस विकल्प में सभी शब्द विदेशी मूल के हैं ?
(1) चापलूस, आदमी
(2) कारीगर, किवाड़
(3) गिलास, पकवान
(4) चश्मा, खाँसी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. “हरिश्चंद्रों की सत्यता से ही भारत का सम्मान बचा हुआ है ।” इस वाक्य में किस प्रकार के संज्ञा शब्द प्रयुक्त हुए हैं ?
(1) केवल व्यक्तिवाचक
(2) केवल व्यक्तिवाचक और भाववाचक
(3) केवल व्यक्तिवाचक और जातिवाचक
(4) व्यक्तिवाचक, जातिवाचक और भाववाचक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. निम्नलिखित शब्दों पर ध्यान दीजिए :
अ. धरती         ब. हल्दी
स. मोर            द. लौह
य. कोकिल
इनमें से तत्सम शब्दों के क्रमाक्षर हैं :
(1) अ और ब
(2) ब और स
(3) स और द
(4) द और य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. किस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) अपना-अपना कार्य करके ही घर जाना ।
(2) यह काम तुम स्वयं कर लो।
(3) आप आगे आ जाएँ।
(4) वह अपने आप चला गया ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. कौन सा शब्द विशेषण नहीं है ?
(1) इकहरा
(2) प्राथमिकता
(3) सुवासित
(4) साप्ताहिक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण प्रयुक्त हुआ है ?
(1) वह बस जयपुर जाएगी।
(2) यह मेरी प्रिय पुस्तक है।
(3) वे चार दिन बाद लौटेंगे।
(4) उसे खाना खिला दो।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. निम्नलिखित में अकर्मक क्रिया है :
(1) पढ़ना
(2) खरीदना
(3) देखना
(4) रोना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. प्रेरणार्थक क्रिया का उदाहरण है
(1) जगना
(2) बोलना
(3) सुलाना
(4) भूलना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा है
(1) पशुता
(2) एकता
(3) वीरता
(4) निकटता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. इनमें से कौन सा शब्द-भेद अव्यय नहीं है ?
(1) संबंधबोधक
(2) समुच्चयबोधक
(3) विशेषण
(4) क्रिया-विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) मैं उसे जानता तक नहीं।
(2) बोतल में पानी भर दो।
(3) वह कल ही चला जाएगा।
(4) मैं भी साथ जाऊँगा।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. कौन सा शब्द ‘आग’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(1) अनिल
(2) कृशानु
(3) पावक
(4) हुताशन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(1) हरिण, कुरंग
(2) अतिथि, अभ्यागत
(3) पहाड़, शैलजा
(4) चावल, अक्षत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. निम्नलिखित में सही विलोम शब्द-युग्म है :
(1) आदृत – समादृत
(2) आमिष – सामिष
(3) विज्ञ – अभिज्ञ
(4) सुकर – दुष्कर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. निम्नलिखित में क्रिया-विशेषण नहीं है :
(1) समकालीन
(2) ध्यानपूर्वक
(3) लगातार
(4) प्रतिमाह

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. ‘कही हुई बात को फिर फिर कहना’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(1) पिष्टपेषण
(2) वाग्मिता
(3) छिद्रान्वेषण
(4) किंवदंती

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) रोंगटे खड़े कर देने वाला – लोमहर्षक
(2) वह भोजन जो नित्य – सदावर्त गरीबों में बाँटा जाए
(3) बिना पलक झपकाए – निर्निमेष
(4) अनुकूल-प्रतिकूल – अन्यमनस्क स्थितियों पर पूरा सोच विचार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. ‘अभीप्सा’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है ?
(1) जिसके बिना कार्य न चल सके
(2) अधिक खर्च करने की इच्छा
(3) किसी वस्तु को पाने की नितांत इच्छा
(4) जीवन जीने की इच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!