141. निम्नलिखित शासकों में से कौन जैन धर्म के संरक्षक थे ?
(i) शिशुनाग
(ii) खारवेल
(iii) चन्द्रगुप्त मौर्य
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i) और (ii)
(3) (ii) और (iii)
(4) (i) और (iii)
Show Answer/Hide
142. गौतम बुद्ध ने महापरिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया ?
(1) तक्षशिला
(2) कौशाम्बी
(3) कुशीनारा
(4) चम्पा
Show Answer/Hide
143. महायान सम्प्रदाय का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण दार्शनिक ग्रन्थ है :
(1) प्रज्ञापारमिता
(2) वज्रसूची
(3) अवदानकल्पलता
(4) सुत्तनिपात
Show Answer/Hide
144. निम्न में से कौन सा ग्रंथ वर्ण व्यवस्था की उत्पत्ति के दैविक सिद्धांत की पुष्टि करता है?
(1) ऋग्वेद
(2) श्वेताश्वतर उपनिषद
(3) अथर्ववेदाता
(4)रामायण
Show Answer/Hide
145. ‘तजकीरा’ से तात्पर्य है :
(1) भू-मापन की पद्धति
(2) ‘इक्ता’ का पर्याय
(3) प्रशासन की इकाई
(4) जीवनीपरक पुस्तक
Show Answer/Hide
146. कथन (A) : भक्ति संतों ने आम जनता में अपनी शिक्षाओं के प्रसार के लिये क्षेत्रीय भाषाओं को माध्यम बनाया।
कारण (R) : उनके समय में फारसी राजकीय भाषा थी।
(1) (A) व (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की ठीक व्याख्या करता है।
(2) (A) व (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की उचित व्याख्या नहीं करता ।
(3) (A) सत्य है एवं (R) असत्य है ।
(4) (A) असत्य है एवं (R) सत्य है ।
Show Answer/Hide
147. जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी ?
(1) मुहम्मद तुगलक
(2) फिरोज तुगलक
(3) इब्राहिम लोदी
(4) इब्राहिम शर्की
Show Answer/Hide
148. सल्तनत काल में दीवान-ए-कोही विभाग की स्थापना किसने की थी ?
(1) अलाउद्दीन खिलजी
(2) फिरोज तुगलक
(3) मुहम्मद तुगलक
(4) सिकन्दर लोदी
Show Answer/Hide
149. मुसलमानों के अक़ीका और बिस्मिल्लाह उत्सव हिन्दुओं के कौन से संस्कारों से प्रभावित हुए ?
(1) गर्भाधान और पुंसवन
(2) सीमंतोन्नयन और जातकर्म
(3) मुंडन और विद्यारंभ
(4) नामकरण और अन्नप्राशन
Show Answer/Hide
150. भक्ति सन्त और उनके कार्यक्षेत्रों से संबंधित निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(1) शंकरदेव – उत्तर प्रदेश
(2) नामदेव – पंजाब
(3) तुकाराम – महाराष्ट्र
(4) चैतन्य – बंगाल
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|