21. ‘हिजरी संवत्’ का आरम्भ किया था :
(1) पैगम्बर मुहम्मद ने
(2) अबू बक्र ने
(3) अली ने
(4) उमर प्रथम ने
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
. मुस्लिम पद अर्थ
(i) सिरा (a) कुरान की व्याख्या
(ii) हदीथ (b) पारंपरिक सामाजिक प्रथाएँ
(iii) सुन्नह (c) पैगम्बर के कथनों और कृत्यों के अभिलेख
(iv) तफ़सीर (d) पैगम्बर की जीवनी
सही कूट चुनिए :
. (i) (ii) (iii) (iv)
(1) (a) (b) (c) (d)
(2) (a) (c) (b) (d)
(3) (d) (c) (a) (b)
(4) (d) (c) (b) (a)
Show Answer/Hide
23. तुर्कान-ए-चिहलगानी को समाप्त किसने किया ?
(1) बलबन
(2) अलाउद्दीन खल्जी
(3) रुकनुद्दीन फिरोजशाह
(4) नासिरुद्दीन महमूद
Show Answer/Hide
24. उलट बांसी संबंधित है –
(1) सूरदास से
(2) बिहारीदास से
(3) चैतन्य से
(4) कबीरदास से
Show Answer/Hide
25. प्राचीन व्यापारिक मार्ग ‘दक्षिणापथ’ विस्तृत था –
(1) पाटलिपुत्र से प्रतिष्ठान
(2) विदिशा से प्रतिष्ठान
(3) तक्षशिला से कांचीपुरम
(4) पाटलिपुत्र से उरैयुर
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन सी अशोक के शासन के समय प्रान्तीय राजधानी नहीं थी ?
(1) तक्षशिला
(2) तोसाली
(3) सुवर्णगिरी
(4) धौली
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन सा अशोक का द्विभाषिक अभिलेख है ?
(1) लघमान
(2) शार-ए-कुना
(3) तक्षशिला
(4) शाहबाजगढ़ी
Show Answer/Hide
28. किस पुराण में आंध्र सातवाहन शासकों की सबसे लंबी सूची है ?
(1) गरुड़ पुराण
(2) नारद पुराण
(3) मत्स्य पुराण
(4) ब्रह्म पुराण
Show Answer/Hide
29. गुप्त-मुद्राओं के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
i. गुप्त शासकों ने सुगढ़ स्वर्ण सिक्के जारी किए।
ii. मुद्राओं का पुरोभाग (चित्त पटल) शासनारूढ़ राजा को विभिन्न मुद्राओं में प्रदर्शित करता है।
iii. मुद्रा के पृष्ठ भाग पर धार्मिक प्रतीक हैं।
iv. चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य ने सिंह-हंता प्रकार के सिक्के जारी किए।
सही कूट चुनिए:
(1) i, iii व iv
(2) ii व iv
(3) i व iv
(4) i, ii, iii व iv
Show Answer/Hide
30. उन साहित्यिक स्रोतों को चिह्नित कीजिए जो रामगुप्त-ध्रुवदेवी की कथा का उल्लेख करते हैं :
i. देवीचन्द्र गुप्तम
ii. काव्य मीमांसा
iii. हर्षचरित
iv. मालती माधव
सही कूट चुनिए :
(1) i व ii
(2) i, ii व iii
(3) i, iii व iv
(4) i, ii, iii व iv
Show Answer/Hide
31. मुण्डित सिर वाली गुप्तकालीन बुद्ध मूर्ति प्राप्त हैं?
(1) एरण (मध्य प्रदेश)
(2) मानकुंवर (प्रयागराज)
(3) जूनागढ़ (गुजरात)
(4) उज्जैन (मध्य प्रदेश)
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौन सा नाटक भास कृत नहीं हैं?
(1) पंचरात्र
(2) कर्णभरम्
(3) रत्नमाला
(4) अविमारकम्
Show Answer/Hide
33. गुप्तकाल में पूर्वी भारत से होने वाले सामुद्रिक व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र था ।
(1) भृगुकच्छ
(2) ताम्रलिप्ति
(3) कोरकई
(4) कावेरीपट्टम्
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित केन्द्रों में से कौन सा शुंग कला का केन्द्र नहीं था ?
(1) वल्लभी
(2) बोध गया
(3) सांची
(4) भरहुत
Show Answer/Hide
35. हर्ष को ‘सकलोत्तरापथनाथ’ कहा गया है
(1) चालुक्य अभिलेखों में
(2) सि-यू-की में
(3) हर्षचरित् में
(4) रत्नावली में
Show Answer/Hide
36. विद्वान्, जो हर्षवर्द्धन के दरबार में नहीं था –
(1) बाणभट्ट
(2) मयूरभट्ट
(3) मातंग दिवाकर
(4) मयूर शर्मन
Show Answer/Hide
37. राजपूत प्रशासन में आय और व्यय का विवरण रखने वाले अधिकारी का नाम था :
(1) संद्धिविग्रहिक
(2) अक्षपटलिक
(3) भाण्डागारिक
(4) महाप्रतिहार
Show Answer/Hide
38. पल्लवों के काल में शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था –
(1) काञ्ची
(2) विक्रमशिला
(3) उज्जयनी
(4) तक्षशिला
Show Answer/Hide
39. संगमयुगीन मंत्रियों के पद का वास्तविक नाम था :
(1) अमैच्चार
(2) सुरभ
(3) मंत्री
(4) अमात्य
Show Answer/Hide
40. कौन सा इण्डोनेशिया का विशालतम हिन्दू मन्दिर त्रिमूर्ति – ब्रह्मा, विष्णु, शिव(महेश) को समर्पित है?
(1) अंगकोरवाट मन्दिर
(2) अयुत्तथया मन्दिर
(3) प्रम्बनन मन्दिर
(4) बोरोबुदूर मन्दिर
Show Answer/Hide