101. विकास के सम्बन्ध में कौन सा कथन गलत है ?
(1) यह गर्भावस्था से प्रारम्भ हो जाता है ।
(2) यह परिवर्तनों का प्रगतिशील क्रम है ।
(3) यह एक सतत् प्रक्रिया है ।
(4) यह परिपक्वता तक चलता है ।
Show Answer/Hide
102. “व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है ।” यह कथन अधिगम के किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(1) शास्त्रीय अनुबन्ध
(2) अन्तर्दृष्टि
(3) प्रयास एवं त्रुटि
(4) यांत्रिक अनुबन्ध
Show Answer/Hide
103. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) वृद्धि एक जैविक प्रक्रिया है।
(2) शिक्षण एक लक्ष्य-उन्मुख प्रक्रिया है ।
(3) अधिगम जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है ।
(4) विकास एक मात्रात्मक प्रक्रिया है ।
Show Answer/Hide
104. “हमारे पाठ स्थूल से प्रारम्भ होकर सूक्ष्म में समाप्त होना चाहिये ।” यह किसने कहा है?
(1) रविन्द्रनाथ टैगोर
(2) स्पेन्सर
(3) महात्मा गांधी
(4) अरस्तू
Show Answer/Hide
105. एक महत्त्वपूर्ण अधिगम सिद्धान्त यह है कि नई अनुक्रिया का सुदृढ़ीकरण किया जाता है –
(1) पुनर्बलन द्वारा
(2) विभेदकारी उद्दीपक द्वारा
(3) प्रतिपुष्टि द्वारा
(4) दंड द्वारा
Show Answer/Hide
106. संज्ञानात्मक मनोविज्ञान के प्रतिपादक थे –
(1) विलियम जेम्स
(2) जे.बी. वाटसन
(3) कैट्ल
(4) जीन पियाजे
Show Answer/Hide
107. अधिगम प्रक्रिया में समस्यात्मक परिस्थिति का प्रत्यय किसने दिया ?
(1) कार्ल रोज़र
(2) गिलफोर्ड
(3) कोहलर
(4) स्किनर
Show Answer/Hide
108. व्यवहारवाद मनोविज्ञान को बनाता है एक –
(1) प्रवृत्ति
(2) विज्ञान
(3) विशेषता
(4) कौशल
Show Answer/Hide
109. “मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान नियमों का समूह है जो व्यक्ति को स्वयं तथा दूसरों के साथ शान्ति से रहने के योग्य बनाता है ।” यह किसने कहा है ?
(1) क्रो एंड क्रो
(2) एल.ई. सेफर
(3) कॉलेस्निक
(4) कुप्पुस्वामी
Show Answer/Hide
110. “व्यक्तित्व एवं सांस्कृतिक प्रतिरूप” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(1) एन्डरसन
(2) जे.एस. प्लान्ट
(3) एलिस
(4) फ्रेंडसेन
Show Answer/Hide
111. आदतों को किसके माध्यम से अर्जित किया जाता है ?
(1) पुनरावृत्ति
(2) वंशानुगति
(3) पर्यावरण/वातावरण
(4) संस्कृति
Show Answer/Hide
112. गोलमेन के अनुसार, भावनात्मक बुद्धि के कितने भाग होते हैं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 8
Show Answer/Hide
113. किसी वस्तु या कार्य से जुड़ी भावनायें हैं –
(1) व्यक्तित्व के संज्ञानात्मक घटक
(2) व्यक्तित्व के भावात्मक घटक
(3) व्यक्तित्व के क्रियात्मक घटक
(4) व्यक्तित्व के सभी घटक
Show Answer/Hide
114. “संचार पारस्परिकता के मूड में विचारों और भावनाओं का साझा करता है ।” यह किसने कहा ?
(1) जे.पी. लीगन
(2) ई.जी. मेयर
(3) एडगर डेल
(4) कीथ डेविस
Show Answer/Hide
115. शिक्षण के एडवांस ऑर्गेनाइजर मॉडल का विकास किया –
(1) फ्लैण्डर ने
(2) जॉन डीवी ने
(3) कार्ल आर. रोजर्स ने
(4) डेविड पी. आसुबेल ने
Show Answer/Hide
116. चार्ट बनाते समय किस सोपान को ध्यान में रखना चाहिये ?
(1) चार्ट का प्रयोग
(2) चार्ट की सजावट
(3) चार्ट को प्रयोग करने की अवधि
(4) चार्ट की गुणवत्ता
Show Answer/Hide
117. एक शिक्षण प्रतिमान के कितने तत्त्व होते हैं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 8
Show Answer/Hide
118. निम्न में से कौन सा सम्प्रेषण प्रक्रिया के प्रमुख चार तत्त्वों में सम्मिलित नहीं है ?
(1) माध्यम
(2) संदेश
(3) स्रोत
(4) भाषा
Show Answer/Hide
119. निम्न में से कौन सा इंटरनेट नेटवर्क का घटक नहीं है ?
(1) प्रोटोकॉल
(2) स्पीकर्स
(3) डेटा
(4) मॉडम
Show Answer/Hide