120. शैक्षिक तकनीकी के मृदु उपागम के जनक थे –
(1) बी.एफ. स्किनर
(2) लुम्सडेन
(3) मॉरीसन
(4) ब्लूम
Show Answer/Hide
121. इस रूप में कम्प्यूटर सहाय अधिगम अधिकाधिक प्रयोगी होगा –
(1) यांत्रिक वातावरण में प्रशिक्षण देना
(2) समूह अधिगम में
(3) व्यक्तिगत सीखने की गति के साथ अधिगम अनुभव प्रदान करना
(4) शिक्षकों की कमी के समय
Show Answer/Hide
122. CCTV का पूरा नाम है –
(1) क्लोज्ड कॉण्टेक्ट टेलीविजन
(2) क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन
(3) क्लोज्ड सर्किट ट्रांसमिशन
(4) क्लोज्ड सर्किट ट्रांसलेशन
Show Answer/Hide
123. शिक्षा में शिक्षण मशीन का विकास किसने किया ?
(1) लुम्सडेन
(2) ब्लूम
(3) एस.एल. प्रेसी
(4) बी.एफ. स्किनर
Show Answer/Hide
124. “यूनानी, मिस्र और रोमन सभ्यताएँ मिट गई पर भारतीय सभ्यता अभी तक जीवित है ।” यह भारतीय सभ्यता की किस विशेषता को इंगित करता है ?
(1) प्राचीनता
(2) आधुनिकता
(3) निरन्तरता
(4) आध्यात्मिकता
Show Answer/Hide
125. “विविधता में एकता’ भारतीय संस्कृति की एक प्रमुख विशेषता है । यह आधारभूत एकता पाई जाती है :
(1) जातियों की एकता में
(2) समुदायों की एकता में
(3) प्रान्तीय एकता में
(4) सांस्कृतिक एकता में
Show Answer/Hide
126. मर्ग, बुगयाल और पायर प्रसिद्ध चारागाह हिमालय के किस विभाग/डिविज़न में स्थित हैं?
(1) हिमाद्रि
(2) हिमाचल
(3) शिवालिक
(4) पूर्वांचल
Show Answer/Hide
127. भारत-चीन सीमा की पूर्वी सीमा कहलाती है :
(1) दौकी-तामाबिल
(2) मोरे
(3) मैकमोहन रेखा
(4) डूरंड रेखा
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में से भारत का सबसे ऊँचा शिखर कौन सा है ?
(1) माउण्ट एवरेस्ट
(2) नंगा पर्वत
(3) कंचनजंगा
(4) नंदादेवी
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल राख के टीले के लिए जाना जाता है ?
(1) गुफ्कराल
(2) सेन्यूर
(3) पल्लवाय
(4) चिरांद
Show Answer/Hide
130. नवपाषाणिक स्थलों को चिह्नित कीजिए जहाँ से चावल की खेती के प्रमाण मिले हैं :
(i) कोल्डिहवा
(ii) उतनूर
(iii) महागडा
(iv) मेहरगढ़
सही कूट चुनिए :
(1) (i) व (ii)
(2) (i) व (iv)
(3) (ii) व (iv)
(4) (i) व (iii)
Show Answer/Hide
131. किस क्षेत्र में नवपाषाण युगीन मानव भूमिगत गड्ढों में रहता था ?
(1) कर्नाटक
(2) असम
(3) कश्मीर
(4) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
132. मध्य प्रदेश में आदमगढ़ और राजस्थान में बागोर से प्राचीन साक्ष्य मिले हैं :
(1) चमकदार प्रस्तर उपकरण के
(2) चॉक से बनी पॉटरी के
(3) पालतू जानवरों के
(4) जुते हुए खेत के
Show Answer/Hide
133. सही युग्मों को सुमेलित कीजिए :
(a) हड़प्पा (i) शवाधान आर.
(b) लोथल (ii) गोदीवाडा
(c) कालीबंगा (iii) नर्तकी की मूर्ति
(d) मोहनजोदड़ो (iv) जुता हुआ खेत
कूट :
. (a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (i) (ii) (iv) (iii)
(3) (iii), (iv) (i) (ii)
(4) (iv) (ii) (i) (iii)
Show Answer/Hide
134. मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति की मुहर पर निम्न में से कौन सा पशु उत्कीर्ण नहीं है ?
(1) हाथी
(2) गेंडा
(3) बाघ
(4) बैल
Show Answer/Hide
135. सिन्धु सभ्यता से सम्बन्धित कौन सा स्थल बलोचिस्तान में स्थित है ?
(1) सुत्का-कोह
(2) रहमान ढेरी
(3) माण्डा
(4) मुण्डीगाक
Show Answer/Hide
136. निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से एक सूचना पट्ट अभिलेख का साक्ष्य मिला है ?
(1) लोथल
(2) मोहनजोदड़ो
(3) धौलावीरा
(4) राखीगढ़ी
Show Answer/Hide
137. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) ऋग्वेद में तैंतीस देवों का उल्लेख है।
(2) चार आश्रमों का सबसे पहला उल्लेख जाबालोपनिषद् में मिलता है।
(3) ऋग्वैदिक काल में कुरु, भरत कबीले के विरुद्ध युद्ध करने वाले कबीलों में से एक था।
(4) चार वर्ण, ऋग्वेद के 10वें मण्डल में उल्लेखित हैं।
Show Answer/Hide
138. राणायणीय संहिता संबद्ध है –
(1) ऋग्वेद से
(2) यजुर्वेद से
(3) सामवेद से
(4) अथर्ववेद से
Show Answer/Hide
139. ‘एकमेवाद्वितीयं ब्रह्म’ सूक्ति उल्लेखित है –
(1) छान्दोग्य उपनिषद् में
(2) बृहदारण्यक उपनिषद् में
(3) कठोपनिषद् में
(4) केनोपनिषद् में
Show Answer/Hide
140. महावीर स्वामी ने चतुर्विध संघ की स्थापना कहाँ की थी ?
(1) पाटलीपुत्र में
(2) पावा में
(3) वल्लभी में
(4) वैशाली में
Show Answer/Hide