41. रेखीय विद्युत चतुर्भुव के कारण विद्युत क्षेत्र दूरी की nवीं घात के व्युत्क्रमानुपाती है । यहाँ n है –
(1) 4
(2) 2
(3) -2
(4) -3
Show Answer/Hide
42. इलेक्ट्रॉन की चिरसम्मत त्रिज्या R= A (e2/m0c2)द्वारा दर्शाई जाती है । यहाँ नियतांक A का मान है –
(यहाँ संकेतों के प्रचलित अर्थ हैं)
Show Answer/Hide
43. एक परावैद्युत गोला (परावैद्युतांक εr) एक समान विद्युतक्षेत्र E0 में रखा है । परावैद्युत गोले में विद्युत क्षेत्र दिया जाता है –
Show Answer/Hide
44. सही क्लासियस-मोसोटी सम्बन्ध है – (प्रतीकों के उनके सामान्य अर्थ हैं)
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सत्य नहीं है ?
(1) मैक्सवेल के समीकरण अरेखीय हैं।
(2) मैक्सवेल के समीकरण में सातत्य समीकरण शामिल है।
(3) मैक्सवेल के समीकरण विद्युत चुम्बकीय तरंगों के अस्तित्व की प्रागुक्ति (भविष्यवाणी) करते हैं।
(4) मैक्सवेल के समीकरण विद्युत और चुम्बकीय क्षेत्रों के सापेक्ष सममित नहीं हैं।
Show Answer/Hide
46. विस्थापन सदिश D, विद्युत क्षेत्र E और ध्रुवण सदिश P संबंधित हैं –
Show Answer/Hide
47. प्रत्येक द्रव्यमान m के अणुओं वाली एक गैस, परम ताप T पर तापीय साम्यावस्था में विराम में है। यदि vx और vy एक अणु के वेग के कार्तीय घटक हैं तो (vx + bvy)2 का माध्य मान क्या है, जहाँ b एक नियतांक है।
Show Answer/Hide
48. ऊष्मागतिकी चरों के लिए गलत मैक्सवेल सम्बन्ध चुनिए ।
Show Answer/Hide
49. द्रव हीलियम का घनत्व ______ पर अधिकतम होता है।
(1) -4 °C
(2) 4.2 K
(3) 2.19 K
(4) 0 K
Show Answer/Hide
50. किसी गैस की एन्थैल्पी जूल-टॉमसन प्रसरण से पूर्व एवं पश्चात क्रमशः 80 cal व 120 cal है । यदि निर्गत द्रव की एन्थैल्पी 40 cal हो तो गैस का कितना प्रतिशत भाग द्रवित होगा ?
(1) 25%
(2) 43%
(3) 50%
(4) 63%
Show Answer/Hide
51. समतापी प्रसरण में एक मोल गैस का आयतन V से 10 V होता है तो एन्ट्रापी में परिवर्तन होगा – (R गैस नियतांक है)
(1) R
(2) 2R
(3) 2.303 R
(4) 4.606 R
Show Answer/Hide
52. तीन फर्मिआन को चार ऊर्जा स्तरों में वितरित करने के तरीकों की संख्या है –
(1) 4
(2) 16
(3) 20
(4) 32
Show Answer/Hide
53. दिए गए परिपथ में, यदि स्रोत, लोड की अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है तो लोड की प्रतिबाधा होगी
(1) 120 + 40j
(2) 120 – 40j
(3) 40 + 120j
(4) 110Ω
Show Answer/Hide
54. एक पूर्ण तरंग दिष्टकारी (जिसमें दो डायोड हैं।) की निवेशी वोल्टता का वर्ग माध्य मूल मान 300/√2 V है तो दिष्टकारी के प्रत्येक डायोड की प्रतीप शिखर वोल्टता होगी –
(1) 300/√2 V
(2) 300 V
(3) 300√2V
(4) 600 V
Show Answer/Hide
55. π-सेक्शन फिल्टर और लोड प्रतिरोध RL, प्रयुक्त कर एक पूर्ण तरंग दिष्टकारी के लिए f = 60 Hz, C1 और C2 μF में L हेनरी में और RL ओम में लेने पर उर्मिका गुणांक को दिया जाता है –
(1) 1.40/L2C1C2
(2) 0.83/L√C1C2
(3) 3300/LC1C2RL
(4) RL/1600 L
Show Answer/Hide
56. R-C युग्मित उभयनिष्ठ उत्सर्जक ट्रांजिस्टर प्रवर्धक की मध्य आवृत्ति लब्धि 100 है । प्रवर्धक की निम्न तथा उच्च अंतक आवृत्तियाँ क्रमशः 20 Hz तथा 20 kHz हैं । निम्न आवृत्ति परास में वह आवृत्ति जिस पर वोल्टता लब्धि 60 है, ज्ञात कीजिए।
(1) 7.5 Hz
(2) 15 Hz
(3) 18 Hz
(4) 26.66 Hz
Show Answer/Hide
57. कला विस्थापन दोलित्र में अनवरत (सस्टेण्ड) दोलन की शर्त है (hfe – अग्र धारा लब्धि अनुपात)
(1) hfe ≥ 56
(2) hfe < 56
(3) hfe ≥ 28
(4) hfe > 0
Show Answer/Hide
58. FET की निवेशी प्रतिबाधा की परास होती है –
(1) 0.1 Ω से 1 Ω
(2) 10 Ω से 1000 Ω
(3) 1000 Ω से 10000 Ω
(4) 1M Ω से कई सौ M Ω
Show Answer/Hide
59. यदि न्यूटन वलय प्रयोग में वायु फिल्म बनती है तो प्रथम चार चमकीली वलयों के व्यास का अनुपात है –
(1) 1 : 2 : 3 : 4
(2) √1 : √2 : √3 : √4
(3) 1 : 3 : 5 : 7
(4) 1 : √3 : √5 : √7
Show Answer/Hide
60. ‘लेसर’ के बारे में कौन सा कथन असत्य है ?
(1) अनुनादी गुहिका (कोटरिका) की अनुपस्थिति में, प्रकाश का प्रवर्धन नहीं होगा।
(2) लेसर में सक्रिय माध्यम प्रवर्धनशील माध्यम होता है।
(3) लेसर एक प्रकाश स्रोत है और इलेक्ट्रॉनिक दोलित्र के अनुरूप है।
(4) लेसर में स्वतः उत्सर्जन की दर उद्दीप्त (प्रेरित) उत्सर्जन से उच्चतर होती है।
Show Answer/Hide