21. दिल्ली – वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे ______ जिले से नहीं गुजरता है।
(A) अलवर
(B) दौसा
(C) जयपुर
(D) कोटा
Show Answer/Hide
22. निम्नांकित में से कौनसे जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार एस.टी. का न्यूनतम लिंगानुपात मिलता है?
(A) करौली
(B) जैसलमेर
(C) हनुमानगढ़
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
23. निम्न में से किस समारोह का संबंध विवाह से है ?
(A) गोद लेना
(B) जडूला
(C) पनघट पूजन
(D) टीका
Show Answer/Hide
24. पूंची (पूणर्ची) या पोंच आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(A) गर्दन
(B) नाक
(C) कलाई
(D) पैर
Show Answer/Hide
25. राजस्थान में किस स्थान पर प्रति वर्ष 12 सितंबर को ‘वृक्ष महोत्सव’ मनाया जाता है?
(A) मंडोर
(B) फलौदी
(C) खेजड़ली
(D) बिलाड़ा
Show Answer/Hide
26. निम्न में से कौनसा राजप्रासाद छीतर पैलेस के नाम से भी जाना जाता है?
(A) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
(B) गजनेर पैलेस, बीकानेर
(C) रामबाग पैलेस, जयपुर
(D) डीग पैलेस, भरतपुर
Show Answer/Hide
27. निम्न में से कौन सा एक कालीबंगा सभ्यता से सम्बंधित नहीं है?
(A) मिट्टी की ईटों के घर
(B) लोहे के उपकरण
(C) दुर्गीकरण
(D) अग्निकुण्ड
Show Answer/Hide
28. ‘सतसई’ रा रचनाकार है
(A) महावीर प्रसाद जोसी
(B) मुरलीधर व्यास
(C) लक्ष्मणदान कविया
(D) रामस्वरूप किसान
Show Answer/Hide
29. झाडोल (उदयपुर), कुराडा (नागौर), सावणिया (बीकानेर), नन्दलालपुरा (जयपुर) में क्या समानता है?
(A) ताम्र उपकरणों के भण्डार
(B) लघु पाषाण उपकरणों की खोज
(C) पाषाण युग का केन्द्र
(D) नवपाषाण कालीन संस्कृति के केन्द्र
Show Answer/Hide
30. राव गांगा की मृत्यु के बाद 5 जून 1531 ई. में मारवाड़ का शासक कौन बना?
(A) वीरमदेव
(B) सातलदेव
(C) जसवंतसिंह
(D) मालदेव
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन सी राजस्थान में आन्तरिक अपवाह की नदी नहीं है?
(A) कांतली
(B) साबी
(C) मसूरदी
(D) जाखम
Show Answer/Hide
32. गरासिया जनजाति का मुखिया कहलाता है।
(A) सहरोल
(B) सहलोत
(C) गामेती
(D) भगत
Show Answer/Hide
33. राजस्थानी कहाणीकार रे तौर पर किणरी पिछांण नीं हैं?
(A) ब्रजमोहन जावलिया
(C) भंवरलाल भ्रमर
(B) विजयदान देथा
(D) रामपालसिंह राजपुरोहित
Show Answer/Hide
34. वन विभाग, राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में कुल वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र हैं-
(A) 23
(B) 25
(C) 27
(D) 29
Show Answer/Hide
35. मारवाड़ी कठै री मुख्य बोली नीं है-
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) सिरोही
(D) भरतपुर
Show Answer/Hide
36. जयपुर के किस शासक ने चाकसू में शीतला माता मन्दिर बनवाया ?
(A) महाराजा माधोसिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) महाराजा मानसिंह
(D) महाराजा ईश्वरीसिंह
Show Answer/Hide
37. कौनसी तिलहनी फसल दालों के समान मृदा में नाइट्रोजन स्तर को बढ़ाती है?
(A) मूंगफली
(B) सरसों
(C) तिल
(D) अरण्डी
Show Answer/Hide
38. वह वृक्ष जिसमें से ‘कत्था’ निकाला जाता है, है-
(A) खेजड़ी
(B) खेर
(C) नीम
(D) सालर
Show Answer/Hide
39. कैला देवी का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) धौलपुर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) करौली
Show Answer/Hide
40. वह जिला युग्म जहाँ लाल व पीली मृदा पाई जाती है।
(A) अजमेर – सिरोही
(B) अलवर – भरतपुर
(C) पाली – जोधपुर
(D) कोटा – बूंदी