REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – III, Language-II, Hindi) (Official Answer Key)

July 30, 2022

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II हिन्दी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II Hindi) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (भाषा – II हिन्दी (Language – II Hindi))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, Hindi)
(Official Answer Key)

खण्ड – III (भाषा – II – हिन्दी)

निम्नलिखित पद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 61 से 65 तक के उत्तर दीजिए :

“हिमालय के आँगन में, उसे प्रथम किरणों का दे उपहार ।
उषा ने हँस अभिनंदन किया और पहनाया हीरक हार ।
जागे हम, लगे जगाने, विश्वलोक में फैला फिर आलोक ।
व्योम-तम-पुंज हुआ तब नष्ट, अखिल संसृति हो उठी अशोक ।
विमल वाणी ने वीणा ली, कमल-कोमल कर में सप्रीत ।
सप्तस्वर सप्तसिन्धु में उठे, छिड़ा तब मधुर साम संगीत ।
बचाकर बीज-रूप से सृष्टि, नाव पर झेल प्रलय का शीत ।”

61. ‘उषा ने हँस अभिनन्दन किया ।’ पंक्ति से अभिप्राय है –
(A) धरती के प्राणों में उन्माद से ।
(B) प्रकृति के उषाकालीन रूप सौन्दर्य से ।
(C) वसंत के रूप सौन्दर्य से ।
(D) ईश्वर की प्रार्थना से ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्नलिखित पंक्ति में ‘रूपक अलंकार’ प्रयुक्त हुआ है :
(A) हिमालय के आँगन में, उसे प्रथम किरणों का दे उपहार ।
(B) जागे हम, लगे जगाने, विश्वलोक में फैला फिर आलोक ।
(C) कमल-कोमल कर में सप्रीत ।
(D) नाव पर झेल प्रलय का शीत ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘बीज-रूप से सृष्टि’ पंक्ति में निहित अलंकार का उदाहरण है –
(A) उत्प्रेक्षा
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) अनुप्रास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘विश्वलोक में फैला आलोक’ पंक्ति में रेखांकित शब्द से आशय है –
(A) भारत द्वारा अखिल विश्व में ज्ञान प्रसार से ।
(B) श्री कृष्ण द्वारा दिये उपदेश से ।
(C) नायिका के रूप सौन्दर्य से।
(D) भारत की अत्यन्त कोमलता से ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. उपर्युक्त काव्यांश में कवि की निम्नलिखित भाव दशा को उद्घाटित किया है :
(A) चिन्ता
(B) आशा
(C) लज्जा
(D) आनन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. ‘मुझे वहाँ जाना है।’ वाक्य में रेखांकित पदबंध का प्रकार है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘स्वयं अपने पास होने पर भी किसी अन्य की वस्तु का उपभोग करना’ अर्थ प्रकट करने वाली सही लोकोक्ति है
(A) अपना हाथ जगन्नाथ ।
(B) अपनी करनी पार उतरनी ।
(C) अपना रख पराया चख ।
(D) एक पंथ दो काज ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ‘माथौ मूंडणो’ राजस्थानी मुहावरे का सही अर्थ निम्नलिखित में से है :
(A) अन्याय सहन करणौ ।
(B) बात नी मानणी।
(C) घणौ राजी होवणौ।
(D) मूरख बणाय’र ठगणौ ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘देव गंगा हिमालय से निकलती है।’ वाक्य में प्रयुक्त कारक का नाम है –
(A) संबंध कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. ‘तुल्यता सूचक चिह्न’ का सही उदाहरण निम्नलिखित है : ।
(A) डा.घ.
(B) कविता …. बाबू मैथिलीशरण गुप्त
(C) शिक्षित = पढ़ा लिखा
(D) मेवाड़ → राणा उदयसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. ‘किण्डर गार्टन’ जर्मन भाषा का शब्द है, जिसका सही अभिप्राय है –
(A) बच्चों का बाग।
(B) खेल का मैदान ।
(C) बाग का माली।
(D) बच्चों की पाठशाला ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. डाल्टन प्रणाली के आविष्कारक हैं –
(A) वाइगोत्स्की
(B) स्किनर
(C) जीन पियाजे
(D) पार्कहर्स्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्नलिखित में से मौखिक भाषा कौशल का सही उदाहरण है :
(A) अनुलेख
(B) श्रुतलेख
(C) कहानी सुनाना और सुनना
(D) प्रतिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से कौन सा कौशल उच्च प्राथमिक स्तर पर बोलना कौशल विकास के अन्तर्गत आता है ?
(A) कहानी लेखन।
(B) वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागिता ।
(C) समाचार पत्र पढ़ना।
(D) केवल गाना सुनना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. भाषा की अच्छी पाठ्य-पुस्तक की प्रमुख विशेषता है –
(A) क्लिष्ट भाषा।
(B) पाठ में दीर्घ वाक्य रचना ।
(C) सरल-सरस शब्दावली ।
(D) तत्सम प्रधान भाषा ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop