माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II हिन्दी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – III Language – II Hindi) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section III – (भाषा – II हिन्दी (Language – II Hindi))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A
REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift) | |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) | Click Here |
REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – III – Language – II, Hindi)
(Official Answer Key)
खण्ड – III (भाषा – II – हिन्दी)
निम्नलिखित पद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 61 से 65 तक के उत्तर दीजिए :
“हिमालय के आँगन में, उसे प्रथम किरणों का दे उपहार ।
उषा ने हँस अभिनंदन किया और पहनाया हीरक हार ।
जागे हम, लगे जगाने, विश्वलोक में फैला फिर आलोक ।
व्योम-तम-पुंज हुआ तब नष्ट, अखिल संसृति हो उठी अशोक ।
विमल वाणी ने वीणा ली, कमल-कोमल कर में सप्रीत ।
सप्तस्वर सप्तसिन्धु में उठे, छिड़ा तब मधुर साम संगीत ।
बचाकर बीज-रूप से सृष्टि, नाव पर झेल प्रलय का शीत ।”
61. ‘उषा ने हँस अभिनन्दन किया ।’ पंक्ति से अभिप्राय है –
(A) धरती के प्राणों में उन्माद से ।
(B) प्रकृति के उषाकालीन रूप सौन्दर्य से ।
(C) वसंत के रूप सौन्दर्य से ।
(D) ईश्वर की प्रार्थना से ।
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित पंक्ति में ‘रूपक अलंकार’ प्रयुक्त हुआ है :
(A) हिमालय के आँगन में, उसे प्रथम किरणों का दे उपहार ।
(B) जागे हम, लगे जगाने, विश्वलोक में फैला फिर आलोक ।
(C) कमल-कोमल कर में सप्रीत ।
(D) नाव पर झेल प्रलय का शीत ।
Show Answer/Hide
63. ‘बीज-रूप से सृष्टि’ पंक्ति में निहित अलंकार का उदाहरण है –
(A) उत्प्रेक्षा
(B) उपमा
(C) श्लेष
(D) अनुप्रास
Show Answer/Hide
64. ‘विश्वलोक में फैला आलोक’ पंक्ति में रेखांकित शब्द से आशय है –
(A) भारत द्वारा अखिल विश्व में ज्ञान प्रसार से ।
(B) श्री कृष्ण द्वारा दिये उपदेश से ।
(C) नायिका के रूप सौन्दर्य से।
(D) भारत की अत्यन्त कोमलता से ।
Show Answer/Hide
65. उपर्युक्त काव्यांश में कवि की निम्नलिखित भाव दशा को उद्घाटित किया है :
(A) चिन्ता
(B) आशा
(C) लज्जा
(D) आनन्द
Show Answer/Hide
66. ‘मुझे वहाँ जाना है।’ वाक्य में रेखांकित पदबंध का प्रकार है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) समास
Show Answer/Hide
67. ‘स्वयं अपने पास होने पर भी किसी अन्य की वस्तु का उपभोग करना’ अर्थ प्रकट करने वाली सही लोकोक्ति है
(A) अपना हाथ जगन्नाथ ।
(B) अपनी करनी पार उतरनी ।
(C) अपना रख पराया चख ।
(D) एक पंथ दो काज ।
Show Answer/Hide
68. ‘माथौ मूंडणो’ राजस्थानी मुहावरे का सही अर्थ निम्नलिखित में से है :
(A) अन्याय सहन करणौ ।
(B) बात नी मानणी।
(C) घणौ राजी होवणौ।
(D) मूरख बणाय’र ठगणौ ।
Show Answer/Hide
69. ‘देव गंगा हिमालय से निकलती है।’ वाक्य में प्रयुक्त कारक का नाम है –
(A) संबंध कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
Show Answer/Hide
70. ‘तुल्यता सूचक चिह्न’ का सही उदाहरण निम्नलिखित है : ।
(A) डा.घ.
(B) कविता …. बाबू मैथिलीशरण गुप्त
(C) शिक्षित = पढ़ा लिखा
(D) मेवाड़ → राणा उदयसिंह
Show Answer/Hide
71. ‘किण्डर गार्टन’ जर्मन भाषा का शब्द है, जिसका सही अभिप्राय है –
(A) बच्चों का बाग।
(B) खेल का मैदान ।
(C) बाग का माली।
(D) बच्चों की पाठशाला ।
Show Answer/Hide
72. डाल्टन प्रणाली के आविष्कारक हैं –
(A) वाइगोत्स्की
(B) स्किनर
(C) जीन पियाजे
(D) पार्कहर्स्ट
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से मौखिक भाषा कौशल का सही उदाहरण है :
(A) अनुलेख
(B) श्रुतलेख
(C) कहानी सुनाना और सुनना
(D) प्रतिलेख
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन सा कौशल उच्च प्राथमिक स्तर पर बोलना कौशल विकास के अन्तर्गत आता है ?
(A) कहानी लेखन।
(B) वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागिता ।
(C) समाचार पत्र पढ़ना।
(D) केवल गाना सुनना।
Show Answer/Hide
75. भाषा की अच्छी पाठ्य-पुस्तक की प्रमुख विशेषता है –
(A) क्लिष्ट भाषा।
(B) पाठ में दीर्घ वाक्य रचना ।
(C) सरल-सरस शब्दावली ।
(D) तत्सम प्रधान भाषा ।
Show Answer/Hide