REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-II) (Section – IV(b), Social Studies) (Official Answer Key)

111. 1989 में किस समिति ने स्थानीय शासन के निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने की सिफारिश की ?
(A) पी.के. थुगन समिति
(B) बी.आर. मेहता समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) सादिक अली समिति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. ‘उपाधियों का अंत’ किस मौलिक अधिकार का हिस्सा है ?
(A) समता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में अनुसूचित भाषाओं के सही समूह को पहचानें ।
(A) बांग्ला, अंग्रेजी, संस्कृत
(B) अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत
(C) संथाली, हिंदी, संस्कृत
(D) गुजराती, मराठी, अंग्रेजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. ग्लोब पर वह वत्त जो दिन एवं रात को विभाजित करता है. कहलाता है –
(A) प्रदीप्ति वृत्त
(B) भूमध्यरेखीय वृत्त
(C) दीर्घवृत्ताकार पथ
(D) उत्तर अयनांत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. अवरोही पवनें प्रवाहित होती हैं –
(A) घाटी से पर्वत की तरफ
(B) पर्वत से घाटी की तरफ
(C) समुद्र के स्थल की तरफ
(D) स्थल से समुद्र की तरफ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. S-तरंग के छाया क्षेत्र का विस्तार लगभग है –
(A) 105° से 145°
(B) 105° से 105°
(C) 145° से 145°
(D) 90° से 900

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. कयाल किस तट पर स्थित है ?
(A) मालाबार तट
(B) कोंकण तट
(C) काठियावाड़ तट
(D) कोरोमंडल तट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. बैथोलिथ, लैकोलिथ, लैपोलिथ व फैकोलिथ सम्बन्धित हैं –
(A) भूकम्प से
(B) ज्वालामुखी से
(C) नदी से
(D) गुरुत्वाकर्षण बल से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. ‘फ़ेन्स’ के बारे में कौन से कथन पूर्ण सत्य हैं ?
(I) फ़ेयन्स की खदानें मेहरगढ़ में मिली हैं।
(II) फ़ेन्स प्राकृतिक तौर पर पाए जाते थे।
(III) बालू या स्फटिक पत्थर के चूर्ण को गोंद में मिलाकर उनसे वस्तुएँ बनाई जाती थीं।
(IV) उसके बाद उन वस्तुओं पर एक चिकनी परत चढाई जाती थी।
(V) फ्रेन्स से मनके, चूड़ियाँ, झुमके और छोटे बर्तन बनाए जाते थे ।
(A) I, II, III
(B) II, III, IV
(C) III, IV, V
(D) IV, VI

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. ऋग्वैदिक काल के विषय में कौन से कथन सत्य हैं ?
(I) सोम एक पौधा था ।
(II) ब्रह्मा, विष्णु व महेश प्रमुख देवता थे।
(III) सूक्त का मतलब, अच्छी तरह से बोला गया था।
(IV) उपनिषद् व आरण्यक ग्रंथ रचे गये थे।
(V) इन्द्र युद्ध का प्रमुख देवता नहीं था।
(A) I, III
(B) II, IV
(C) IV, V
(D) I, V

Show Answer/Hide

Answer – (A)

121. निम्नलिखित वनों एवं वृक्षों को सुमेलित कीजिए :

वन  वृक्ष
(1) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार  (a) स्प्रूस
(2) उष्णकटिबन्धीय पर्णपाती  (b) ताड़
(3) पर्वतीय  (c) महोगनी
(4) मैंग्रोव  (d) साल

.     (1) (2) (3) (4)
(A) (d) (c) (a) (b)
(B) (c) (d) (b) (a)
(C) (c) (d) (a) (b)
(D) (a) (b) (c) (d)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में लौह अयस्क पेटियों का समूह है ?
(A) सिंहभूम (झारखंड), बेलाडिला (छत्तीसगढ़), नेल्लोर (आंध्र प्रदेश)
(B) कुद्रेमुख (कर्नाटक), मयूरभंज (ओडिशा), बोकारो (झारखंड)
(C) बोकारो (झारखंड), बेलाडिला (छत्तीसगढ़), मयूरभंज (ओडिशा)
(D) मयूरभंज (ओडिशा), सिंहभूम (झारखंड), बेलाडिला (छत्तीसगढ़)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. राजस्थान में अरावली पर्वतमाला किस दिशा में विस्तृत है ?
(A) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम
(B) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. निम्नलिखित जिलों एवं जलवायु प्रदेशों को सुमेलित कीजिए :

जिला  जलवायु प्रदेश
(1) जैसलमेर  (a) अति-आर्द्र
(2) जयपुर  (b) आर्द्र
(3) सवाई माधोपुर  (c) उप-आर्द्र
(4) झालावाड़
(d) शुष्क

.      (1) (2) (3) (4)
(A) (c) (b) (a) (d)
(B) (d) (c) (a) (b)
(C) (d) (b) (c) (a)
(D) (d) (c) (b) (a)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. जिला एवं परियोजना के सन्दर्भ में निम्लिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
(1) चित्तौड़गढ़ – राणा प्रताप सागर बाँध
(2) अजमेर – बीसलपुर परियोजना
(3) उदयपुर – मानसी वाकल परियोजना
(4) प्रतापगढ़ – जाखम परियोजना
(A) (1), (3), (4)
(B) (1), (2), (3)
(C) (2), (3), (4)
(D) (1), (2), (4)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. किन फसलों के उत्पादन में राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है ?
(A) सरसों, चना, मोठ
(B) ईसबगोल, जीरा, ज्वार
(C) चना, मूंग, उड़द
(D) मूंग, मक्का , बाजरा

Show Answer/Hide

Answer – (*)
Bonus

127. 2001 से 2011 अवधि के दौरान गंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि दर है –
(A) 10.0%
(B) 16.9%
(C) 32.5%
(D) 21.3 % 128.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. “विषमघाटी पंचानन” की संज्ञा मेवाड़ के किस शासक को दी गई थी ?
(A) राणा हमीर
(B) राणा लाखा
(C) राणा कुंभा
(D) राणा उदयसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. 1857 की क्रांति के समय उदयपुर के महाराणा कौन थे ?
(A) जसवंतसिंह
(B) स्वरूपसिंह
(C) उदयसिंह
(D) रतनसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. “राजपूताना मध्य भारत सभा” का तीसरा अधिवेशन कहाँ पर हआ ?
(A) नागपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!