माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(a) (गणित और विज्ञान) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(a) Mathematics and Science) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(a) – (गणित और विज्ञान (Mathematics and Science))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – II)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A
REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift) | |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) | Click Here |
REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(a) – Mathematics and Science)
(Official Answer Key)
खण्ड – IV(a) (गणित और विज्ञान)
91. {x4 – (x – y)4} का गुणनखण्ड है :
(A) y(2x-y) (2x2 – 2ry+y2)
(B) y(2x + y) (2x2 + 2xy + y2)
(C) x(2x – y) (2x2 – 2xy-y2)
(D) x(2x+y) (2x2 + 2xy + y2)
Show Answer/Hide
92. दो संख्याओं का योग 22 हो और उनके वर्गों का योग 404 हो, तो उन संख्याओं का गुणनफल है :
(A) 44
(B) 80
(C) 36
(D) 40
Show Answer/Hide
93. वह न्यूनतम संख्या जिससे 1800 को गुणा करने पर एक पूर्ण घन संख्या प्राप्त हो, के अंकों का योग है
(A) 2
(B) 6
(C) 5
(D) 4
Show Answer/Hide
94. कोई धन साधारण ब्याज की एक विशेष दर पर ½ वर्ष में अपने का 41/40 हो जाता है, तो ब्याज की वार्षिक दर है :
(A) 5%
(B) 7.5%
(C) 10%
(D) 2%
Show Answer/Hide
95. 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹ 2,000 कितने वर्ष में ₹ 2,420 हो जाएँगे ?
(A) 2 वर्ष
(B) 1 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 29 वर्ष
Show Answer/Hide
96. यदि 7 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 6 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर हो, तो कितने प्रतिशत हानि होगी ?
(A) 7 9/13%
(B) 14 2/7%
(C) 13 1/7%
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. एक थैले में ₹ 20, ₹ 10, ₹ 5 के नोट 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं । यदि थैले में कुल धन ₹ 1,000 हो, तो ₹5 के नोटों की संख्या है:
(A) 32
(B) 25
(C) 24
(D) 40
Show Answer/Hide
98. यदि किसी भिन्न के अंश और हर का योग 55 है तथा भिन्न का मान है है, तो भिन्न है
(A) 20/35
(B) 10/15
(C) 5/50
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. यदि एक तिर्यक रेखा दो समांतर रेखाओं को प्रतिच्छेद करे, तो संगत कोणों का प्रत्येक युग्म होता है :
(A) आधा
(B) दुगुना
(C) बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. समकोण त्रिभुज में सबसे लंबी भुजा कहलाती है :
(A) कर्ण
(B) लम्ब
(C) आधार
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
101. यदि दिये गये चित्र में PS || QR हो, तो ∠QPS का मान है :
(A) 36°
(B) 90°
(C) 54°
(D) 100°
Show Answer/Hide
102. पंचभुज के सभी अंत: कोणों का योग है :
(A) 360°
(B) 500°
(C) 450°
(D) 540°
Show Answer/Hide
103. एक वृत्त की त्रिज्या 6 सेमी है तथा P कोई बिन्दु है जो केन्द्र से 10 सेमी दूर है । P से वृत्त पर खींची गई स्पर्शरेखा की लम्बाई होगी:
(A) 6 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 8 सेमी
(D) 10 सेमी
Show Answer/Hide
104. एक समकोण त्रिभुज में, यदि इसकी भुजाएँ 15 सेंटीमीटर और 8 सेंटीमीटर एक दूसरे के लंबवत् हों, तो इसका परिमाप होगा:
(A) 40 सेमी
(B) 38 सेमी
(C) 46 सेमी
(D) 50 सेमी
Show Answer/Hide
105. 1, 2, 3, 4, …. n संख्याओं का समान्तर माध्य होगा :
(A) n/2 +1
(B) (n +1 )/2
(C) n/2
(D) (n – 1)/2
Show Answer/Hide
106. किसी वर्ग की ऊपरी सीमा तथा निम्न सीमा का अन्तर कहलाता है :
(A) बारम्बारता
(B) बहुलक
(C) वर्ग माप
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
107. मूल बिन्दु के निर्देशांक हैं :
(A) (1, 1)
(B) (-1,0)
(C) (-1,-1)
(D) (0,0)
Show Answer/Hide
108. यदि एक पासा एक बार उछाला जाता है, तो 6 से बड़ी संख्या आने की प्रायिकता है :
(A) 0
(B) 1/6
(C) 1
(D) 2/6
Show Answer/Hide
109. निम्न में कौन सा कथन गणित की प्रकृति से संबंधित नहीं है ?
(A) गणित में संख्याओं, स्थानों, मापनों आदि का अध्ययन किया जाता है ।
(B) गणित की अपनी भाषा पद, प्रत्यय, सूत्र आदि होते हैं ।
(C) गणित का ज्ञान तार्किक नहीं होता है।
(D) गणित का ज्ञान समस्त जगत में समान रूप का होता है।
Show Answer/Hide
110. “गणित वह भाषा है जिसमें परमेश्वर ने सम्पूर्ण जगत या ब्रह्माण्ड को लिख दिया है ।” यह कथन किसने कहा ?
(A) गैलीलियो
(B) लॉक
(C) बर्टेण्ड रसल
(D) लिन्डसे
Show Answer/Hide