Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer 2018 Answer Key

Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)

81. एक लड़के की उम्र उसकी माँ की उम्र से ⅕ है । लड़के की तथा उसकी माँ की उम्र का योग उसके पिता की उम्र के बराबर है । 15-साल के पश्चात्, लड़के की तथा उसकी माँ की उम्र का योग उसके पिता की उम्र का 4/3 होगा । वर्तमान में पुत्र, माँ और पिता की उम्र का अनुपात निम्नलिखित में कौन सा होगा ?
(1) 1 : 5 : 7
(2) 2 : 10 : 10
(3) 1 : 5 : 6
(4) 2 : 8 : 9

Show Answer/Hide

Answer – (3)

82. एम एस वर्ड में बनी हुई फाईल कहलाती है
(1) लॉग
(2) आरकाइव
(3) टेस्ट
(4) डॉक्यूमेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. डिफोल्ट रूप से एम.एस. ऑफिस में ______ हैडर या फुटर को प्रदर्शित किया जाता है ।
(1) पहले पृष्ठ पर
(2) सभी पृष्ठों पर
(3) अंतिम पृष्ठ पर
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. निम्न में से कौन सा एम.एस. ऑफिस पावरपॉईंट का सही फाइल प्रारूप है ?
(1) A.pptx
(2) A.dot
(3) A.txt
(4) A.pdf

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. निम्न में से कौन सी शॉटकट की, नई स्लाईड को सम्मिलित करने के लिए, वर्तमान प्रस्तुति में प्रयोग की जाती है ?
(1) Ctrl +O
(2) Ctrl + M
(3) Ctrl + N
(4) Ctrl +F

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. निम्न में से कौन सा एम.एस. पावरपॉइन्ट प्रजेन्टेशन में स्मार्ट आर्ट का प्रकार होता है ?
(1) ग्राफिक्स
(2) टेक्स्ट
(3) वर्डआर्ट
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. एम.एस. एक्सेल में निम्न में से कौन सा चार्ट मौजूद नहीं है ?
(1) संरचना चार्ट
(2) कॉलम चार्ट
(3) बार चार्ट
(4) डोनट चार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

88. एम.एस. एक्सेल में कौन से बार में, करंसी सिंबॉल का उपयोग होता है ?
(1) फॉरमेटिंग टूलबार
(2) फाईल टूलबार
(3) इनसर्ट टूलबार
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

89. एम.एस. एक्सेल में, टेबल के कॉलम को कहा जाता है
(1) डेटाबेस
(2) एट्रिब्युट
(3) टपल
(4) डेटा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. यू.आर.एल होता है
(1) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकैटर
(2) यूनिफाइड रिसोर्स लोकैटर
(3) यूनिफॉर्म रिसर्च लोकैटर
(4) यूनिफाइड रिव्यू लोकैटर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. वर्ल्ड वाईड वेब किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया ?
(1) बिल गेट
(2) बिल रोजर्स
(3) टिम बर्नर्स ली
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान के दक्षिणतम भाग में अवस्थित है ?
(1) लूनी बेसिन
(2) माही बेसिन
(3) बनास बेसिन
(4) दक्षिणी अरावली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. माउंट आबू के चारों ओर 1000-1300 मीटर की ऊँचाई एवं 150 सेंटीमीटर वर्षा वाले भागों में किस प्रकार के वन पाये जाते हैं ?
(1) शुष्क सागवान वन
(2) मिश्रित पर्णपाती वन
(3) अर्द्ध-उष्ण सदाबहार वन
(4) शंकुधारी वन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
.    नदी           बाँध
(1) कोठारी – मेजा
(2) रावी-ब्यास – नोहर
(3) बनास – बीसलपुर
(4) मोरेल – पाँचना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. पाली, नागौर तथा अजमेर जिलों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है ?
(1) पीली-भूरी
(2) धूसर-भूरी (ग्रे-ब्राउन) जलोढ़
(3) लाल दोमट
(4) गहरी मध्यम काली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. निम्नलिखित युग्मों को दिए गए कूट की सहायता से सुमेलित कीजिए :
. प्रमुख नदी     सहायक नदी
(A) चंबल       (i) बांडी
(B) लूनी        (ii) मान्सी
(C) माही       (iii) वापणी
(D) बनास     (iv) अनास
कूट :
.     (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (i) (ii) (iv)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (i) (iv) (ii) (iii)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में एक भेड़ की प्रजाति नहीं है ?
(1) मगरा
(2) पूगल
(3) मारवाड़ी
(4) मालवी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. ‘उस्ता’ कला संबंधित है
(1) लकड़ी पर नक्काशी
(2) चर्म शिल्प
(3) मार्बल पर नक्काशी
(4) सजावटी लाख शिल्प

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. ‘मरु विकास कार्यक्रम’ किस वर्ष में प्रारंभ किया गया ?
(1) 1977-78
(2) 1983 – 84
(3) 1991-92
(4) 1980-81

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी ?
.    ग्रामीण     शहरी
(1) 67.3%     76.2%
(2) 71.7%     78.5%
(3) 61.4%     79.7%
(4) 64.8%    72.5%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!