RPSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key) | ExamPillar.com
RPSC - Assistant Agriculture Officer 2019 Answer Key
RPSC - Assistant Agriculture Officer 2019 Answer Key

Rajasthan PSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

101. राजस्थान के राजनैतिक एकीकरण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा ?
(1) 8 वर्ष 5 माह 12 दिन
(2) 7 वर्ष 8 माह 15 दिन
(3) 8 वर्ष 7 माह 15 दिन
(4) 5 वर्ष 8 माह 12 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

102. निम्न में से कौन विद्वान हैं, जो राजस्थानी भाषा बोलियों से सम्बन्धित कार्य के लिए नहीं जाने जाते ?
(1) डॉ. हीरालाल माहेश्वरी
(2) नोम चोम्स्की
(3) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(4) डॉ. मोतीलाल मेनारिया

Show Answer/Hide

Answer – (*)

103. भारत को 15 कृषि पारिस्थितिषी क्षेत्रों में बाँट गया है, इनमें से राजस्थान का अधिकांश भाग किस क्षेत्र में है ?
(1) 15
(2) 09
(3) 13
(4) 14

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. राजस्थान में पाई जाने वाली गायों की नस्लों में निम्न में से कौन नहीं है ?
(1) रथ
(2) थरपारकर
(3) कांकरेज
(4) चोकला

Show Answer/Hide

Answer – (4)

105. ढूंढाड़ी बोली के प्रचलित विविध रूपों में निम्न में से कौन सा सही नहीं है ?
(1) खेराड़ी
(2) तोरावाटी
(3) नागरचोल
(4) चौरासी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

106. राजस्थानी भाषा के छन्दों के आधार पर रचित ‘पिंगल सिरोमणि’ ग्रन्थ के रचयिता हैं।
(1) कुशल लाभ
(2) किसना आढ़ा
(3) ईसर दास
(4) करणीदान कविया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. ‘राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र’ राजस्थान के किस स्थान पर स्थित है ?
(1) डीग, भरतपुर
(2) नदबई, भरतपुर
(3) सेवर, भरतपुर
(4) नोह, भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. सेन (नाई) समाज की कुलदेवी के रूप में प्रसिद्ध लोक देवी कौन है ?
(1) नारायणी माता
(2) शीइला माता
(3) आई माता
(4) घेवर मात

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. रामसर (अजमेर) में स्थित ‘बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना’ हेतु वित्तीय सहयोग किस देश से प्राप्त हुआ है ?
(1) स्विटजरलैंड
(2) फ्रांस
(3) स्वीडन
(4) डेनमार्क

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. ‘शक्कर पीर बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध हजरत हाजिब शक्कर बादशाह की दरगाह स्थित है –
(1) सरवाड़
(2) नागौर
(3) नरहड़
(4) गलियाकोट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

111. निम्न में से कौन दादू पंथ की शाखाओं में सम्मिलित नहीं है।
(1) नागा
(2) विरक्त
(3) खाकी
(4) गौड़ीय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

112. राजस्थान के प्रमुख पशु-मेला तथा उससे संबंद्ध स्थलों के विषय में निम्न में से कौन सा युग्म असत्य है?
(1) जसवन्त पशु मेला – भरतपुर
(2) चन्द्रभागा पशु मेला – झालावाड़
(3) सारणेश्वर पशु मेला – नागौर
(4) तिलवाड़ा पशु मेला – बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. राजस्थान के प्रमुख संत तथा उनके द्वारा स्थापित सम्प्रदायों के सम्बन्ध में कौन से युग्म सही है ?
A. रामचरणजी – राम स्नेही सम्प्रदाय (शाहपुरा)
B. लालगिरिजी – अलखिया सम्प्रदाय
C. हरिदासजी – निरंजनी सम्प्रदाय
D. संतदासजी – गूदड़ सम्प्रदाय
अपने उत्तर निम्न कूटों की सहायता से दीजिए :
(1) A, B, C और D सभी युग्म सही हैं।
(2) मात्र A और C सही हैं।
(3) मात्र A और B सही हैं।
(4) मात्र A, C और D सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

114. खेजड़ी वृक्ष (शमी-वृक्ष) की पूजा का प्रावधान किस पर्व से जुड़ा है ?
(1) पर्युषण पर्व
(2) गणगौर पर्व
(3) दीपावली पर्व
(4) दशहरा पर्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

115. प्रसिद्ध घोटिया अम्बा का मेला राजस्थान जिले से सम्बद्ध है ?
(1) जालौर
(2) सीकर
(3) बाँसवाड़ा
(4) झालावाड़

Show Answer/Hide

Answer – (3)

116. राजस्थान के एकमात्र शास्त्रीय नृत्य कत्थक के जयपुर घराने के प्रवर्तक माने जाते हैं।
(1) उदयशंकर जी
(2) लच्छन महाराज
(3) भानुजी महाराज
(4) बिरजू महाराज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

117. निम्न में से कौन सी संस्था कठपुतली-कला के राजस्थान में संरक्षण-संवर्धन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाती है ?
(1) राजस्थानी शोध संस्थान, जोधपुर
(2) इंडियन आर्ट पैलेस, दिल्ली
(3) सार्दूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, बीकानेर
(4) भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

118. निम्न में से कौन सा मात्र पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य नहीं है ?
(1) अग्नि
(2) गैर
(3) ढोल
(4) लूर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

119. ‘पाबूजी की फड़’ में भोपा द्वारा प्रयोग किया जाने वाला लोकवाद्य है।
(1) पूँगी
(2) रावण हत्था
(3) कुण्डी
(4) मंजीरा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

120. चारबैत क्या है ?
(1) काव्य से भरपूर एक लोकनाट्य विधा
(2) नाथ समुदाय से जुड़ा प्रसिद्ध नृत्य
(3) गैर नृत्य के साथ प्रयुक्त वाद्य
(4) गरासिया जनजाति से जुड़ा गीत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!