Rajasthan PSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

101. राजस्थान के राजनैतिक एकीकरण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा ?
(1) 8 वर्ष 5 माह 12 दिन
(2) 7 वर्ष 8 माह 15 दिन
(3) 8 वर्ष 7 माह 15 दिन
(4) 5 वर्ष 8 माह 12 दिन

102. निम्न में से कौन विद्वान हैं, जो राजस्थानी भाषा बोलियों से सम्बन्धित कार्य के लिए नहीं जाने जाते ?
(1) डॉ. हीरालाल माहेश्वरी
(2) नोम चोम्स्की
(3) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(4) डॉ. मोतीलाल मेनारिया

103. भारत को 15 कृषि पारिस्थितिषी क्षेत्रों में बाँट गया है, इनमें से राजस्थान का अधिकांश भाग किस क्षेत्र में है ?
(1) 15
(2) 09
(3) 13
(4) 14

104. राजस्थान में पाई जाने वाली गायों की नस्लों में निम्न में से कौन नहीं है ?
(1) रथ
(2) थरपारकर
(3) कांकरेज
(4) चोकला

105. ढूंढाड़ी बोली के प्रचलित विविध रूपों में निम्न में से कौन सा सही नहीं है ?
(1) खेराड़ी
(2) तोरावाटी
(3) नागरचोल
(4) चौरासी

106. राजस्थानी भाषा के छन्दों के आधार पर रचित ‘पिंगल सिरोमणि’ ग्रन्थ के रचयिता हैं।
(1) कुशल लाभ
(2) किसना आढ़ा
(3) ईसर दास
(4) करणीदान कविया

107. ‘राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र’ राजस्थान के किस स्थान पर स्थित है ?
(1) डीग, भरतपुर
(2) नदबई, भरतपुर
(3) सेवर, भरतपुर
(4) नोह, भरतपुर

108. सेन (नाई) समाज की कुलदेवी के रूप में प्रसिद्ध लोक देवी कौन है ?
(1) नारायणी माता
(2) शीइला माता
(3) आई माता
(4) घेवर मात

Read Also ...  RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - III (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. रामसर (अजमेर) में स्थित ‘बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना’ हेतु वित्तीय सहयोग किस देश से प्राप्त हुआ है ?
(1) स्विटजरलैंड
(2) फ्रांस
(3) स्वीडन
(4) डेनमार्क

110. ‘शक्कर पीर बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध हजरत हाजिब शक्कर बादशाह की दरगाह स्थित है –
(1) सरवाड़
(2) नागौर
(3) नरहड़
(4) गलियाकोट

111. निम्न में से कौन दादू पंथ की शाखाओं में सम्मिलित नहीं है।
(1) नागा
(2) विरक्त
(3) खाकी
(4) गौड़ीय

112. राजस्थान के प्रमुख पशु-मेला तथा उससे संबंद्ध स्थलों के विषय में निम्न में से कौन सा युग्म असत्य है?
(1) जसवन्त पशु मेला – भरतपुर
(2) चन्द्रभागा पशु मेला – झालावाड़
(3) सारणेश्वर पशु मेला – नागौर
(4) तिलवाड़ा पशु मेला – बाड़मेर

113. राजस्थान के प्रमुख संत तथा उनके द्वारा स्थापित सम्प्रदायों के सम्बन्ध में कौन से युग्म सही है ?
A. रामचरणजी – राम स्नेही सम्प्रदाय (शाहपुरा)
B. लालगिरिजी – अलखिया सम्प्रदाय
C. हरिदासजी – निरंजनी सम्प्रदाय
D. संतदासजी – गूदड़ सम्प्रदाय
अपने उत्तर निम्न कूटों की सहायता से दीजिए :
(1) A, B, C और D सभी युग्म सही हैं।
(2) मात्र A और C सही हैं।
(3) मात्र A और B सही हैं।
(4) मात्र A, C और D सही हैं।

114. खेजड़ी वृक्ष (शमी-वृक्ष) की पूजा का प्रावधान किस पर्व से जुड़ा है ?
(1) पर्युषण पर्व
(2) गणगौर पर्व
(3) दीपावली पर्व
(4) दशहरा पर्व

Read Also ...  RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Political Science Exam Paper 2020 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

115. प्रसिद्ध घोटिया अम्बा का मेला राजस्थान जिले से सम्बद्ध है ?
(1) जालौर
(2) सीकर
(3) बाँसवाड़ा
(4) झालावाड़

116. राजस्थान के एकमात्र शास्त्रीय नृत्य कत्थक के जयपुर घराने के प्रवर्तक माने जाते हैं।
(1) उदयशंकर जी
(2) लच्छन महाराज
(3) भानुजी महाराज
(4) बिरजू महाराज

117. निम्न में से कौन सी संस्था कठपुतली-कला के राजस्थान में संरक्षण-संवर्धन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाती है ?
(1) राजस्थानी शोध संस्थान, जोधपुर
(2) इंडियन आर्ट पैलेस, दिल्ली
(3) सार्दूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, बीकानेर
(4) भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर

118. निम्न में से कौन सा मात्र पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य नहीं है ?
(1) अग्नि
(2) गैर
(3) ढोल
(4) लूर

119. ‘पाबूजी की फड़’ में भोपा द्वारा प्रयोग किया जाने वाला लोकवाद्य है।
(1) पूँगी
(2) रावण हत्था
(3) कुण्डी
(4) मंजीरा

120. चारबैत क्या है ?
(1) काव्य से भरपूर एक लोकनाट्य विधा
(2) नाथ समुदाय से जुड़ा प्रसिद्ध नृत्य
(3) गैर नृत्य के साथ प्रयुक्त वाद्य
(4) गरासिया जनजाति से जुड़ा गीत

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!