RPSC - Assistant Agriculture Officer 2019 Answer Key
RPSC - Assistant Agriculture Officer 2019 Answer Key

Rajasthan PSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

41. “जो जातियों की पहुँच के बाहर हो,” वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(1) इंद्रियहि
(2) अतींद्रिय
(3) जितेंद्रिय
(4) इंद्रियगोचर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. किस विकल्प में ‘वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सही नहीं है ?
(1) वह जो कम खर्च करता हो – अपव्ययी
(2) जो अपने सीमित क्षेत्र या ज्ञान से बाहर न जाता हो – कूपमंडूक
(3) जिसकी सारी इच्छाएँ तृप्त हो गई हों – पूर्णकाम
(4) जो विश्वास करने योग्य हो – विश्वस्त

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. “वह जो किए हुए उपकार को न माने,” वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(1) कृतार्थ
(2) कृतज्ञ
(3) कृतघ्न
(4) कृतकार्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. किस विकल्प में दिए गए वाक्यांश के लिए गलत शब्द प्रयुक्त हुआ है ?
(1) समय पर जिसकी बुद्धि ठीक कार्य करे – प्रत्युत्पन्नमति
(2) माता-पिता का संतति के प्रति प्रेम – वात्सल्य
(3) अनायास प्रसन्न होने वाला – आशुतोष
(4) अतिथियों की सेवा करने वाला – अभ्यागत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. “वह भूमि जिसमें लवणता के कारण कुछ भी नहीं उगता,” वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(1) ऊसर
(2) परती
(3) कछार
(4) बीहड़

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. किस विकल्प में मुहावरे का सार्थक प्रयोग हुआ
(1) कुछ अन्य जीव भी गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।
(2) पंडितजी को उपदेश देकर तुम सूरज को दीपक दिखाने का प्रयास कर रहे हो ।
(3) यज्ञ करते समय आग में घी डाला जाता है।
(4) मिठाई देखते ही मुँह में पानी भर आता है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. ताजमहल का अनुपम सौंदर्य देखकर सभी पर्यटक _____ । ” रिक्त स्थान में उपयुक्त मुहावरा होगा।
(1) अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनते हैं।
(2) चैन की बंसी बजाते हैं।
(3) दाँतों तले उँगली दबाते हैं।
(4) छोटा मुँह बड़ी बात करने लगते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. किस वाक्य में मुहावरे का सार्थक प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) भैंस के आगे बीन बजाने से वह बिदक जाती है।
(2) नौकरी छूट जाने के कारण वह मित्रों के आगे हाथ फैला रहा है।
(3) चौकीदार के शोर मचाते ही चोर नौ-दो ग्यारह हो गए।
(4) घरवालों द्वारा देरी से आने का कारण पूछने पर वह बगलें झाँकने लगी।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

49. “कुसुम ने बच्चों के झगड़े को _____भाइयों में मारपीट करवा दी।” रिक्त स्थान में उपयुक्त मुहावरा होगा
(1) हवा में उड़ाकर
(2) बाल की खाल निकालकर
(3) डंका बजाकर
(4) तिल का ताड़ बनाकर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. ‘AGRO-IMPLEMENTS’ का हिंदी पारिभाषिक शब्द है
(1) कृषि उत्पादन
(2) कृषि उपकरण
(3) कृषि विपणन
(4) कृषि निविष्टियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51, “अपने वचन के अनुसार मेरे रुपए लौटा दी, नहीं तो मुझे _____आता हैं।” रिक्त स्थान में उपयुक्त मुहावरा होगा
(1) तीन–पाँच करना
(2) दाँत खट्टे करना
(3) टेढ़ी उँगली से घी निकालना
(4) छाती पर मूंग दलना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. सहीं हिन्दी पारिभाषिक शब्द नहीं है।
(1) TILT – झुकाव
(2) TILLER – जुताई
(3) TIME OFF – स्वाल्पाबकाश
(4) TIE – गाँठ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

53. ‘CAPITAL’ का हिन्दी पारिभाषिक शब्द नहीं
(1) दीर्घाक्षर
(2) राजधानी
(3) स्तम्भशीर्ष
(4) सामर्थ्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. सही हिंदी पारिभाषिक शब्द नहीं है।
(1) Polling Station – मतदान केंद्र
(2) Polling Booth – मतदान बूथ
(3) Pooling – मतदान
(4) Polling Officer – मतदान अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. Demonstration का हिंदी पारिभाषिक अर्थ नहीं होता है।
(1) प्रत्याख्यान
(2) प्रदर्शन
(3) निर्दशन
(4) प्रमाण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

56. स्वामी रामतीर्थ को बचपन से ही सत्संग का बड़ा शौक था। राम और कृष्ण की कथाएँ सुनकर उनकी आँखे सजल हो जाती थी, रोम-रोम में प्रेम का संचार हो जाता था। सच है _________ । रिक्त स्थान हेतु उपयुक्त लोकोक्ति है
(1) हजारों टाँकी सहकर ही महादेव होते हैं।
(2) हलक से निकली खलक में पड़ी
(3) होनहार बिरवान के होत चीकने पात
(4) होनहार मिटती नहीं हो बिस्से होस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

57. किस विकल्प में लोकोक्ति का वाक्य में सार्थक प्रयोग किया गया है ?
(1) जाति-पांति पूछे ना कोई- हरि को भजै सो हरि का होई।
(2) घर का जोगी जोगड़ा आन गाँव का सिद्ध
(3) जहँ-जहँ चरण पड़े संतन के, तहँ-तहँ बंटाढार
(4) मैंने उनका नमक खाता हूँ, तब उनकी-सी न कहूँ तो करूँ क्या ? मनुष्य को चाहिए की जहाँ पावे पानी, वहीं की बोली बानी ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. संसार में कोई सुन्दर है तो कोई कुरूप, कोई स्वस्थ है तो कोई रुग्ण, कोई करोड़पति है तो कोई अकिंचन, इसीलिए कहा गया है कि _________ । रिक्त स्थान हेतु उपयुक्त लोकोक्ति हैं
(1) ईतर के घर तीतर, बाहर-बांधूं कि भीतर
(2) ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया
(3) इब्तिदा-ए-इश्क़ है, रोता है क्या, आगे-आगे देखिए, होता है क्या
(4) इहां न लागहि राउरि माया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

59. किस वाक्य में लोकोक्ति का सार्थक प्रयोग नही हुआ है ?
(1) फ़सल पककर तैयार है, मुझे बैल की बहुत जरूरत थी, इसलिए इसे ₹2000 में ख़रीदा हैं, क्योकि आँखों पर पलकों का बोझ नहीं होता ।
(2) आप चलकर शहर में रहिए और वहाँ अध्यापन कार्य कीजिए। यहाँ तो आपकी विद्या की कोई कद्र नहीं क्योकि जंगल में मोर नाचा किसने देखा ।
(3) जब तुझ गाँव से शहर में पढ़ने आए थे तब तो बड़े सरल थे परन्तु अन्य शैतान विद्यार्थियों के साथ रहकर तुम भी वैसे ही हो गये। सच है – चंदन की चुटकी भली, गाड़ी भरा न काठ ।
(4) मोहन प्रात:काल मज़दूरों को बुलाने गया और उनसे पूछा तुम लोग दरवाजा खुला रखकर अभी तक सो रहे थे। धनकू ने उत्तर दिया – क्या करें ? गाय न बाछी नींद आवे आछी।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

60. राम पैसे तो अच्छे दे रहा है पर देगा तीन महीने बाद जबकि श्याम कम पैसों में खरीदेगा पर हिसाब तुरन्त करेगा; मैं तो श्याम को ही बेचूंगा। मेरी तो नीति है कि _______ ।
(1) नौ नगद न तेरह उधार ।
(2) नौ दिन चले अढ़ाई कोस् ।
(3) नौ मन तेल खाये फिर तिलेर का तिलेर ।
(4) नन्हें होकर रहिए जैसे नन्हीं दूब ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!