RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 12 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (History Subject) on 12th January 2020. This RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- गृह विज्ञान (Home Science)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 12 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Home Science

1. मानव संसाधन हैं –
a. कौशल
b. ऊर्जा
c. मुद्रा
d. ज्ञान
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, c, d
(3) b, c, d
(4) a, b, d

2. बजट क्या है?
(1) आय-व्यय की योजना
(2) आय का मूल्यांकन
(3) आवश्यकताओं का विभाजन
(4) एक राष्ट्रीय योजना

3. सूती कपड़ों में आसानी से सिकुड़न निम्नलिखित में से किस कारण से होती है ?
(1) रेशे में कम प्रतिस्कंदता
(2) अधिक प्रोटीन की मात्रा
(3) अधिक खनिज की मात्रा
(4) उपर्युक्त सभी

4. निम्नलिखित रेशों में असामान्य रूप से तीव्र चमक होती है:
(1) सेलुलोस रेशा
(2) रबड़ रेशा
(3) खनिज रेशा
(4) प्रोटीन रेशा

Read Also ...  राजस्थान इतिहास के सिक्के (Coins of Rajasthan History)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. बुनाई में धागों को लम्बवत् एवं आड़ा प्रयोग करने हेतु काम आने वाले तकनीकी शब्द क्रमश: निम्नलिखित हैं:
(1) बाना व ताना
(2) ताना व बाना
(3) वस्त्र व धागा
(4) कढ़ाई व साँचा

6. प्रथम मानवकृत तन्तु जिसका उत्पादन सन् 1895 AD में हुआ था –
(1) रेयॉन
(2) पोलिस्टर
(3) एस्बेस्टस
(4) नायलॉन

7. गलाने की प्रक्रिया किस तन्तु के उत्पादन में उपयोग होती है?
(1) ऊन
(2) नॉयलान
(3) लिनन
(4) रेयॉन

8. नायलॉन 66 बनाने का सही क्रम दीजिये :
a. चिप्स बनाना
b. पोलिमराइजेशन
c. पिघलाना
d. रिबन बनाना
e. धागा खींचना एवं ऐंठना
f. कताई
कोड:
(1) b, d, a, c, f, e
(2) a, c, b, e, d, f
(3) b, a, d, e, f
(4) d, a, c, b,e,f

9. निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी रेशे की प्राथमिक विशेषता नहीं है ?
(1) मज़बूती
(2) लचीलापन
(3) बन्धन क्षमता
(4) घनत्व

10. निम्न में से किस बुनाई में बुनाई के समय कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
(1) ट्विल बुनाई
(2) सादी बुनाई
(3) पाइल बुनाई
(4) जेकॉर्ड बुनाई

11. किस तन्तु पर कीड़ों और फफूंदी का आसानी से प्रभाव पड़ता है ?
(1) ऊनी
(2) सूती
(3) पोलिस्टर
(4) रेयॉन

12. तन्तु में ऐंठन को नापा जाता है, प्रति
(1) धागा
(2) कपड़े का टुकड़ा
(3) इंच
(4) तन्तु

Read Also ...  चम्बल नदी की सहायक नदियाँ

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. शरीर के नाप की सहायता से पैटर्न बनाने की प्रक्रिया है
(1) वस्त्र निर्माण
(2) पैटर्न बनाना
(3) खाका बनाना
(4) ड्रेपिंग

14.वस्त्र को पोशाक हेतु काटने का सही क्रम दीजिये :
a. ले आऊट योजना
b. माप लेना
c. खाका बनाना
d. सीवन रेखा छापना
e. वस्त्र की कटाई
कोड:
(1) b, c, d, e, a
(2) b, c, a, d, e
(3) a, b, c, d, e
(4) e, b, c, d, a

15. भ्रूण के शरीर का कौन सा भाग सबसे पहले विकसित होता है ?
(1) हाथ
(2) सिर
(3) पैर
(4) पेट

16. मानव शरीर की हर सामान्य कोशिका में निम्न संख्या में गुणसूत्र पाये जाते हैं :
(1) 46
(2) 23
(3) 43
(4) 26

17. एक भारतीय शिशु का जन्म के समय निम्नलिखित वजन सामान्य माना जाता है :
(1) 2.0-2.5 kg
(2) 2.6-3.4 kg
(3) 3.2-3.5 kg
(4) 3.5-4.0 kg

18. एक वर्ष की उम्र पर शिशु के शारीरिक माप में निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं :
(1) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 50% बढ़ जाती है।
(2) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई 25% बढ़ जाती है।
(3) शरीर भार तिगुना हो जाता है व लंबाई 100% बढ़ जाती है।
(4) शरीर भार दुगुना हो जाता है व लंबाई तीन गुना बढ़ जाती है।

Read Also ...  RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (General Studies of Rajasthan) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. विकास के “निकट दूर क्रम” के सिद्धांत के अनुसार कौन सा अंग सर्वप्रथम कार्यरत होता है ?
(1) सिर
(2) हृदय
(3) हाथ
(4) पैर

20. इनमें से कुछ नवजात सहजक्रियाएँ हैं
a. मोरो
b. किलकना
c. रूटिंग
d. बेबिन्सकी
e. रेंगना
कोड:
(1) a, c, d
(2) a, b, c
(3) b, c, d
(4) c, d, e

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!