Rajasthan PSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

61. मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बाँधने वाला व्यक्ति कहलाता था
(1) जांगड़
(3) छड़ीदार
(2) पारी
(4) छाबदार

62. ‘खोयतू’ वस्त्र सम्बन्धित है।
(1) सहरिया जनजाति से
(2) मीणा जनजाति से
(3) भील जनजाति से
(4) गरासिया जनजाति से

63. अजमेर लघु-चित्र शैली को समृद्ध करने वाले चित्रकारों में एक स्त्री चित्रकार का प्रमुख स्थान है। वह कौन है ?
(1) साहिबा
(2) शीरीन
(3) तारिणी
(4) नौशीन

64. ‘ब्लू पॉटरी’ की प्रसिद्ध कला इससे पूर्व किस नाम से जानी जाती थी ?
(1) मृण्मय
(2) नीलगिरि
(3) जामदानी
(4) कामचीनी

65. बीजा और माला उपजातियाँ किस जनजाति से सम्बद्ध उपजातियाँ हैं ?
(1) गरासिया
(2) सांसी
(3) भील
(4) डामोर

66. सामाजिक-सहकारी संस्था ‘हेल’ राजस्थान की किस जनजाति से सम्बद्ध है ?
(1) गरासिया
(2) सहरिया
(3) कंजर
(4) भील मीणा

67. निम्न में से कौन सा राजस्थान में स्त्रियों द्वारा गले में पहना जाने वाला आभूषण नहीं है ?
(1) तेवटा
(2) ओगनिया
(3) आड़
(4) मादलिया

68. ‘झिम्मी’ क्या हैं ?
(1) संतान-प्राप्ति के बाद बेटी को विधि-विधान से ससुराल विदा करने की प्रक्रिया
(2) पुत्र-जन्म के पश्चात चौदह दिन होने वाली रस्म
(3) पर्यूषण-पर्व के दौरान तीन दिन का उपवास
(4) फेरे अथवा सप्तपदी के समय मामा द्वारा दी गई और वधू द्वारा पहनी गई गोटे-किनारी युक्त लाल-गुलाबी ओढ़न।

Read Also ...  RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper 2020 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (*)

69. परमार राजाओं द्वारा निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध अर्थूणा (अर्थपूर्णा) नगर राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(1) दूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) प्रतापगढ़
(4) उदयपुर

70. दिलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध तेजपाल मंदिर अथवा लून वसहि मंदिर किस तीर्थंकर को समर्पित है ?
(1) महावीर स्वामी
(2) आदिनाथजी
(3) पाश्र्वनाथजी
(4) नेमिनाथजी

71. किस प्रसिद्ध दुर्ग की सुदृढ़ नैसर्गिक सुरक्षा-व्यवस्था से प्रभावित होकर अबुल फजल ने लिखा कि “अन्य सब दुर्ग नग्न हैं, जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है”?
(1) आमेर
(2) रणथम्भौर
(3) चित्तौड़
(4) मेहरानगढ़

72. नीचे कुछ छतरियों और उनके स्थानों के नाम दिए गए हैं। इनमें से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(1) मामा भांजा की छतरी – जोधपुर
(2) कुँवर पृथ्वीराज की छतरी – कुंभलगढ़
(3) ब्राह्मण देवता की छतरी – मण्डोर
(4) 80 खम्भों की छतरी – बूंदी

73. राजस्थान में गोला, दरोगा, चाकर, चेला आदि सम्बोधन किसके लिए प्रयुक्त होते थे ?
(1) बन्धुआ मजदूर के लिए
(2) तांत्रिक के लिए
(3) घरेलू दास के लिए
(4) पुलिसकर्मी के लिए

74. आदिवासियों में प्रचलित लीला-मोरिया संस्कार किस अवसर से जुड़ा हुआ है ?
(1) नामकरण
(2) विवाह
(3) सगाई
(4) जन्म

75. गणेश्वर सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ ?
(1) बाणगंगा
(2) बनास
(3) लूनी
(4) कांतली

Read Also ...  RPSC ACF & FRO Exam 25 February 2021 Paper III (Forestry) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

76. मुकन्दवारा पहाड़ियाँ मुख्यतः किस जिले में फैली हैं ?
(1) अलवर जिला
(2) जयपुर जिला
(3) बाँसवाड़ा जिला
(4) कोटा जिला

77. ‘डांगलैंड’ किसका भाग है ?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) भोरात पठार
(3) आबू पर्वत
(4) करौली पठार

78. करणी माता का प्रसिद्ध मंदिर किस स्थल पर स्थित है ?
(1) बालोतरा
(2) नागदा
(3) देशनोक
(4) धुलेव

79. सैयद मीरान साहब की दरगाह किस किले में स्थित है ?
(1) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर
(2) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर
(3) मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर
(4) गागरोन दुर्ग, झालावाड़

80. रूणीचा के बाबा रामदेव के अनुयायी किस पंथ के अन्तर्गत समाविष्ट हैं ?
(1) नाथ पन्थ
(2) कामड़िया पन्थ
(3) नवल पन्थ
(4) बैराग पन्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!