61. मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बाँधने वाला व्यक्ति कहलाता था
(1) जांगड़
(3) छड़ीदार
(2) पारी
(4) छाबदार
Show Answer/Hide
62. ‘खोयतू’ वस्त्र सम्बन्धित है।
(1) सहरिया जनजाति से
(2) मीणा जनजाति से
(3) भील जनजाति से
(4) गरासिया जनजाति से
Show Answer/Hide
63. अजमेर लघु-चित्र शैली को समृद्ध करने वाले चित्रकारों में एक स्त्री चित्रकार का प्रमुख स्थान है। वह कौन है ?
(1) साहिबा
(2) शीरीन
(3) तारिणी
(4) नौशीन
Show Answer/Hide
64. ‘ब्लू पॉटरी’ की प्रसिद्ध कला इससे पूर्व किस नाम से जानी जाती थी ?
(1) मृण्मय
(2) नीलगिरि
(3) जामदानी
(4) कामचीनी
Show Answer/Hide
65. बीजा और माला उपजातियाँ किस जनजाति से सम्बद्ध उपजातियाँ हैं ?
(1) गरासिया
(2) सांसी
(3) भील
(4) डामोर
Show Answer/Hide
66. सामाजिक-सहकारी संस्था ‘हेल’ राजस्थान की किस जनजाति से सम्बद्ध है ?
(1) गरासिया
(2) सहरिया
(3) कंजर
(4) भील मीणा
Show Answer/Hide
67. निम्न में से कौन सा राजस्थान में स्त्रियों द्वारा गले में पहना जाने वाला आभूषण नहीं है ?
(1) तेवटा
(2) ओगनिया
(3) आड़
(4) मादलिया
Show Answer/Hide
68. ‘झिम्मी’ क्या हैं ?
(1) संतान-प्राप्ति के बाद बेटी को विधि-विधान से ससुराल विदा करने की प्रक्रिया
(2) पुत्र-जन्म के पश्चात चौदह दिन होने वाली रस्म
(3) पर्यूषण-पर्व के दौरान तीन दिन का उपवास
(4) फेरे अथवा सप्तपदी के समय मामा द्वारा दी गई और वधू द्वारा पहनी गई गोटे-किनारी युक्त लाल-गुलाबी ओढ़न।
Show Answer/Hide
69. परमार राजाओं द्वारा निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध अर्थूणा (अर्थपूर्णा) नगर राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(1) दूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) प्रतापगढ़
(4) उदयपुर
Show Answer/Hide
70. दिलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध तेजपाल मंदिर अथवा लून वसहि मंदिर किस तीर्थंकर को समर्पित है ?
(1) महावीर स्वामी
(2) आदिनाथजी
(3) पाश्र्वनाथजी
(4) नेमिनाथजी
Show Answer/Hide
71. किस प्रसिद्ध दुर्ग की सुदृढ़ नैसर्गिक सुरक्षा-व्यवस्था से प्रभावित होकर अबुल फजल ने लिखा कि “अन्य सब दुर्ग नग्न हैं, जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है”?
(1) आमेर
(2) रणथम्भौर
(3) चित्तौड़
(4) मेहरानगढ़
Show Answer/Hide
72. नीचे कुछ छतरियों और उनके स्थानों के नाम दिए गए हैं। इनमें से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(1) मामा भांजा की छतरी – जोधपुर
(2) कुँवर पृथ्वीराज की छतरी – कुंभलगढ़
(3) ब्राह्मण देवता की छतरी – मण्डोर
(4) 80 खम्भों की छतरी – बूंदी
Show Answer/Hide
73. राजस्थान में गोला, दरोगा, चाकर, चेला आदि सम्बोधन किसके लिए प्रयुक्त होते थे ?
(1) बन्धुआ मजदूर के लिए
(2) तांत्रिक के लिए
(3) घरेलू दास के लिए
(4) पुलिसकर्मी के लिए
Show Answer/Hide
74. आदिवासियों में प्रचलित लीला-मोरिया संस्कार किस अवसर से जुड़ा हुआ है ?
(1) नामकरण
(2) विवाह
(3) सगाई
(4) जन्म
Show Answer/Hide
75. गणेश्वर सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ ?
(1) बाणगंगा
(2) बनास
(3) लूनी
(4) कांतली
Show Answer/Hide
76. मुकन्दवारा पहाड़ियाँ मुख्यतः किस जिले में फैली हैं ?
(1) अलवर जिला
(2) जयपुर जिला
(3) बाँसवाड़ा जिला
(4) कोटा जिला
Show Answer/Hide
77. ‘डांगलैंड’ किसका भाग है ?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) भोरात पठार
(3) आबू पर्वत
(4) करौली पठार
Show Answer/Hide
78. करणी माता का प्रसिद्ध मंदिर किस स्थल पर स्थित है ?
(1) बालोतरा
(2) नागदा
(3) देशनोक
(4) धुलेव
Show Answer/Hide
79. सैयद मीरान साहब की दरगाह किस किले में स्थित है ?
(1) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर
(2) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर
(3) मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर
(4) गागरोन दुर्ग, झालावाड़
Show Answer/Hide
80. रूणीचा के बाबा रामदेव के अनुयायी किस पंथ के अन्तर्गत समाविष्ट हैं ?
(1) नाथ पन्थ
(2) कामड़िया पन्थ
(3) नवल पन्थ
(4) बैराग पन्थ
Show Answer/Hide