RPSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key) | ExamPillar.com
RPSC - Assistant Agriculture Officer 2019 Answer Key
RPSC - Assistant Agriculture Officer 2019 Answer Key

Rajasthan PSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से ‘विद्या-विधा’ का सही अर्थ भेद कौन सा है ?
(1) ज्ञान-विज्ञान
(2) ज्ञान ढंग
(3) ढंग-ज्ञान
(4) रीति-ज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. निम्नलिखित में से ‘शिरा-सिरा’ युग्म का सही अर्थ-भेद है :
(1) हलुआ – सिर
(2) छोर – नाड़ी
(3) नाड़ी – छोर
(4) सिर – हलुआ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

23. कौन सा शब्द ‘कुबेर’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(1) यक्षराज
(2) किन्नरेश
(3) कोविद
(4) धनाधिप

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24, ‘सुमन-सुअन’ शब्द-युग्म का अर्थ-भेद है।
(1) पुष्प – सुगंध
(2) पुष्प – हनुमान
(3) पुष्प – पुत्र
(4) पुष्प – जंगल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

25. निम्नलिखित में से किस विकल्प में ‘नामवर’ शब्द का विलोम है ?
(1) दबंग
(2) नामी
(3) बदनाम
(4) अनिपुण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

26. ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द कौन सा है ?
(1) अब्ज
(2) पयोधि
(3) नीरज
(4) पयोद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. निम्नलिखित में से ‘मेल-मैल’ युग्म का सही अर्थ-भेद है :
(1) मैला – कुचैला
(2) गंदगी – एकता
(3) एकता – गंदगी
(4) स्वभाव – आदत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. ‘गृह-ग्रह’ शब्द-युग्म का अर्थ-भेद है।
(4) घर – तारा
(2) तारा – घर
(3) घर – सूर्यग्रहण
(4) सूर्य – तारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) सुषमा, वृष्टीत
(2) प्रत्युत, स्वामीभक्ति
(3) सदृश, पौरुष
(4) प्रफुल्ल, विहंगिनी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

30. इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) सौहार्द, स्थायित्व
(2) दुरात्मागण, सत्त्वगुणी
(3) सकुशलपूर्वक, मनोयोग
(4) निर्पेक्ष, असह्य

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. निम्नलिखित में से किस विकल्प में ‘अधम’ शब्द का विलोम है ?
(1) अगम
(2) उधम
(3) सधम
(4) उत्तम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. निम्नलिखित में से किस विकल्प में ‘पालतू’ शब्द का विलोम है ?
(1) जंगली
(2) घरेलू
(3) अछूत
(4) थलचर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) वाल्मीकी, विभीषिका
(2) कवयित्री, प्रज्जवलित
(3) तत्कालिक, त्रिनयना
(4) संन्यास, श्मशान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(1) दानवीर कर्ण दान देने में बहुत प्रसिद्ध थे ।
(2) क्या आपने विध्याचल पर्वत देखा है ?
(3) हम घमासान युद्ध लड़ने को तैयार हैं।
(4) जैसी इस वर्ष वर्षा हुई वैसी कभी पहले नहीं हुई।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

35. इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) साधूवाद, संगृहीत
(2) सिन्दूर, उपर्युक्तं
(3) द्रवीभूत, अन्तर्ध्यान्
(4) ललायित, प्रांगण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36, इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) फाल्गुन, पुज्य
(2) प्रतिनिधिक, पैतृक
(3) अभ्यस्थ, आगामी
(4) चरमोत्कर्ष, चवालीस

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(1) सोहन से मिलो और उससे यह बातें बताओ।
(2) मैं देखूगा कि यह काम हो सकता है या नहीं।
(3) वह बड़ी लड़ाकी औरत है ?
(4) अपना दोष दूसरों के सिर क्यों जड़ते हो ?

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(1) मैंने स्वेच्छा से यह काम किया है।
(2) हम दोनों का घोर संबंध है ।
(3) उसको यह वाली बातें मत बोलो।
(4) श्याम हमेशा सशंकित रहता है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है :
(1) तुमने तो मुझे बड़ी निराशा दी ।
(2) वह निःसंतान दंपती की संतान हैं।
(3) उसके घर की शोभा देखते ही बनती है।
(4) मुझे एक पानी का गिलास चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है ।
(1) वह आगे बढ़ने का प्रयत्न करता है।
(2) मेरी कुछ समझ में न आया।
(3) बच्चो ! मेरी बातें ध्यान से सुनो।
(4) आप हम पर कृपा करें ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!