81. निम्न में से कौन सी झील में रूपनगढ़, मेन्ढा एवं खंडेला नदियाँ अपना पानी प्रवाहित करती हैं ?
(1) डीडवाना झील
(2) फलौदी झील
(3) सांभर झील
(4) पचभद्रा झील
Click To Show Answer/Hide
82. सारणी I एवं सारणी II में दिए गए भौतिक विभाग एवं संबंधित जिले का सही मिलान है।
. सारणी-I सारणी-II
(भौतिक विभाग) (जिला)
A. भाकर i. बाँसवाड़ा
B. गिरजा ii. नागौर
C. वागड़ iii. सिरोही
D. बांगर iv. उदयपुर
कूट :
. A B C D
(1) iii, iv, i, ii
(2) i, iii, iv, ii
(3) iv, iii, ii, i
(4) iii, iv, ii, i
Click To Show Answer/Hide
83. हर्ष पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(1) सीकर
(2) उदयपुर
(3) नागौर
(4) जयपुर
Click To Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी ‘मृत नदी’ कहलाती है ?
(1) काँतली
(2) घग्घर
(3) बाणगंगा
(4) लूनी
Click To Show Answer/Hide
85. राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग थार मरुस्थल के अन्तर्गत आता है ?
(1) 56 प्रतिशत
(2) 40 प्रतिशत
(3) 61 प्रतिशत
(4) 67 प्रतिशत
Click To Show Answer/Hide
86. अपवाह बेसिनों का उत्तर से दक्षिण सही क्रम है।
(1) बनास – पश्चिमी बनास – सोम – बेड़च
(2) साबी – बाणगंगा – बेड़च – सोम
(3) बाणगंगा – साबी – बेड़च – सोम
(4) साबी – बेड़च – सोम – पश्चिमी बनास
87. केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान स्थित है।
(1) बीकानेर
(2) जोधपुर
(3) श्रीगंगानगर
(4) सवाई माधोपुर
Click To Show Answer/Hide
88. राजस्थान में दो प्रमुख कपास उत्पादक जिले हैं।
(1) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(2) अलवर एवं भरतपुर
(3) कोटा एवं बारां
(4) जयपुर एवं दौसा
Click To Show Answer/Hide
89. 1582 ई. में महाराणा प्रताप की दिबेर – विजय के समय वहाँ के अधिकारी थे।
(1) शाहबाज खान
(2) सुल्तान छान गोरी
(3) अब्दुर्रहीम खानखाना
(4) अब्दुल्ला खान
Click To Show Answer/Hide
90. किस संस्कृति से जुड़े रथल प्रमुख रूप से बनास तथा उसकी सहायक नदियों की घाटियों में प्राप्त हुए हैं ?
(1) हड़प्पा संस्कृति
(2) गणेश्वर संस्कृति
(3) लौह-युग संस्कृति
(4) आहड़ संस्कृति
Click To Show Answer/Hide
91. महाराणा कुम्भा के समय का प्राचीनतम ज्ञात अभिलेख (विक्रमी संवत् 1490) प्राप्त होता है।
(1) पदराड़ा से
(2) माछा से
(3) धुलेव से
(4) सिंधोली से
Click To Show Answer/Hide
92. राणा सांगा और बाबर के मध्य खानवा का युद्ध कब लड़ा गया ?
(1) 18 फरवरी, 1527
(2) 13 मार्च, 1527
(3) 17 मार्च, 1527
(4) 16 फरवरी, 1527
Click To Show Answer/Hide
93. निम्न में से कौनसा कथन बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह के विषय में सत्य नहीं है ?
(1) 1913 ई. में उन्होने बीकानेर में ‘प्रजा प्रतिनिधि सभा’ की स्थापना की
(2) महाराजा गंगा सिंह ‘नरेन्द्र मंडल’ (भारतीय राजकुमारों का मंडल) के प्रथम अध्यक्ष थे
(3) 1930 ई. के प्रथम गोलमेज सम्मेलन में उन्होंने प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था
(4) उनके शासनकाल में ‘गजशाही’ सिक्के प्रारम्भ हुए
94. जूनागढ़ किले का निर्माण करवाया गया था
(1) सूरसिंह
(2) रायसिंह
(3) कल्याणमल
(4) अनूपसिंह
Click To Show Answer/Hide
95. 1857 के विप्लव के समय ‘राजपूताना रेजीडेन्सी’ में ‘एजेन्ट टू दि गवर्नर जनरल’ (ए.जी.जी.) कौन थे ?
(1) पैट्रिक लॉरेन्स
(2) मेजर बर्टन
(3) विलियम ईडन
(4) कैप्टन शॉवर्स
Click To Show Answer/Hide
96. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानिय तथा उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं को सुमेंलित कीजिए।
A. विजय सिंह पथिक i. वीर भारत सभा
B. चाँद मल सुराणा ii, गाँधी आश्रम, हटूणडी
C. केसरी सिंह बारहठ iii. सेवा समिति
D. हरिभाऊ उपाध्याय 1v. मारवाड़ हितकारिणी सभा
सही उत्तर का चयन निम्न कुटों की सहायता से कीजिए :
कूट :
. A B C D
(1) i, ii, iii, iv
(2) iii, iv, ii, i
(3) i, ii, iv, iii
(4) iii, iv, i, ii
Click To Show Answer/Hide
97. मुंशी समरथदान चारण द्वारा अजमेर से 1889 में प्रारम्भ समाचार-पत्र का क्या नाम था ?
(1) राजस्थान समाचार
(2) तरुण राजस्थान
(3) नवीन राजस्थान
(4) राजस्थान केसरी
Click To Show Answer/Hide
98. 15 दिसम्बर, 1945 को मीठालाल व्यास द्वारा जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना की गई
(1) कलकत्ता में
(2) जोधपुर में
(3) जैसलमेर में
(4) बीकानेर में
Click To Show Answer/Hide
99. मालव प्रदेश के राजपूतों के प्रचलित मारवाड़ी और मालवी के सम्मिश्रण से उत्पन्न बोली का क्या नाम है ?
(1) मेवाड़ी
(2) मालवी
(3) रांगड़ी
(4) मालड़ी
Click To Show Answer/Hide
100. मत्स्य – संघ के निर्माण से सम्बद्ध निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत थे।
(2) मत्स्य संघ का निर्माण राजस्थान के एकीकरण का प्रथम चरण था।
(3) मत्स्य संघ नाम के. एम. मुंशी द्वारा दिया गया।
(4) मत्स्य संघ के राजप्रमुख करौली के महाराजा थे।