141. निम्नलिखित में से कौन चैट इंजन है ?
(A) गूगल बॉल
(B) याहू टॉक
(C) रेडिफ मैसेन्जर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. किसी ई-मेल को कम्पोज करते समय, हमें तीन विकल्प मिलते हैं
To, CC और BCC. यहाँ BCC का क्या अर्थ है ?
(A) ब्लाइन्ड कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइन्ड कॉपी कार्बन
(C) ब्लाइन्ड कम्पोज कॉपी
(D) ब्लाइन्ड कॉपी कम्पोज
Show Answer/Hide
143. इंटरनेट से डाउनलोड करते समय कुछ फाइल कम्प्रेस्ड रूप में हो सकती हैं, जिनका विस्तार है
(A) .zip
(B) .tar
(C) .rar
(D) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
144. कम्प्यूटर और संचार प्रौद्योगिकी (Technology) के क्षेत्र में काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन है
(A) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र
(B) राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर और सेवा कम्पनी की एसोसिएशन
(C) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
(D) इसमें से सभी
Show Answer/Hide
145. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) निम्नलिखित द्वारा की जाती है
(A) टेलीफोन नेटवर्क
(B) आईपी नेटवर्क
(C) टीवी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से कौनसी तकनीक बेतार (Wireless) नेटवर्क पर तेजगति का डाटा संचार प्रदान करती है?
(A) वायरलेस लैन
(B) वाईफाई
(C) वाईमैक्स
(D) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
147. इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन सीखना जाना जाता है
(A) ई-टीचिंग
(B) चैटिंग
(C) ई-लर्निंग
(D) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में से कौन दूरसंचार उपकरण है ?
(A) टेलीफोन
(B) टेलीग्राफ
(C) इंटरनेट के साथ कम्प्यूटर
(D) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित में से कौन वीडियो कम्प्रेशन (Video Compression) तकनीक है ?
(A) MPEG
(B) NPEG
(C) LPEG
(D) OPEG
Show Answer/Hide
150. निम्नलिखित में से कौन भारत में इंटरनेट सेवा (Internet Service) प्रदाता है ?
(A) वीएसएनएल
(B) बीएसएनएल
(C) एयरटेल
(D) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|