Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Science Group) (Official Answer Key)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यापक रूप से प्रभावी एंटीबायोटिक है :
(A) पैनीसिलीन
(B) पैरासिटामाल
(C) एम्पीसीलीन
(D) क्लोरमफेनिकाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. निम्न में से कौन-सा रोग स्थिर पानी के कारण हो सकता है?
(A) चिकेनपाकस
(B) न्यूमोनिया
(C) मलेरिया
(D) पोलियो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. रक्त में मुख्य शर्करा क्या है?
(A) फ्रुक्टोज़
(B) ग्लूकोज़
(C) सुक्रोज़
(D) गैलेक्टोज़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. किसकी एन्ट्रोपी सर्वाधिक है?
(A) बर्फ
(B) पानी
(C) वाष्प
(D) लोहे का टुकड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. सरलतम अमीनो एसिड H2N-CH2-COOH का नाम क्या है?
(A) ल्यूसीन
(B) ग्लाईसीन
(C) एलानीन
(D) वैलीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. कौन-सा पद सबसे सटीक रूप से दूध से दही बनने पर क्या घटित होता है इसका वर्णन करता है?
(A) प्रोटीन संयुग्मन
(B) प्रोटीन-विकृतीकरण
(C) पेप्टाईड बाण्ड क्लीवेज
(D) प्रोटीन संश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. जंग है :
(A) Fe2O3
(B) Fe(OH)3
(C) Fe2O3 और Fe(OH)3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में से कौन एक ही समूह से संबंधित नहीं है?
(A) Zn, Cd, Hg
(B) Mn, Ru, Ir
(C) Ni, Pb, Pt
(D) Cu, Ag, Au

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. कार्बनडाइऑक्साइड में कार्बन का संकरण क्या है?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) dsp

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. ऑक्सीजन अनुपस्थित है :
(A) मिट्टी तेल में
(B) काँच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेंट में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन पाया जाता है:
(A) ब्रायोफिलम
(B) अदरक
(C) केला
(D) आलू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. एक प्रारूपी आवृतबीजी भ्रूणकोष परिपक्व होने पर होता है:
(A) 8-न्युकिलीकृत 7-कोशिकीय
(B) 8-न्युकिलीकृत 8-कोशिकीय
(C) 7-न्युकिलीकृत 7-कोशिकीय
(D) 7-न्युकिलीकृत 8-कोशिकीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. F पीढ़ी का दोनों जनकों से मिलना-जुलना कहलाता है:
(A) प्रभाविता
(B) अपूर्ण प्रभाविता
(C) सह-प्रभाविता
(D) वंशागति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजनी-क्षार आर.एन.ए. में अनुपस्थित होता है?
(A) साइटोसीन
(B) यूरेसिल
(C) थाइमीन
(D) एडेनीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. यूकेरियोटिक जीवों में, कोशिका चक्र की किस प्रावस्था के दौरान डीएनए का प्रतिकृतिकरण होता है?
(A) एस-प्रावस्था
(B) जी -प्रावस्था
(C) जी -प्रावस्था
(D) एम-प्रावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. किसी कोशिका/कर्तोतकी से पूर्ण पादप में जनित्र होने की क्षमता कहलाती है:
(A) सूक्ष्मप्रवर्धन
(B) कायिक संकरण
(C) जैवपुष्टिकरण
(D) पूर्णशक्तता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. निम्नलिखित में से किसे ‘आणविक कैंची’ कहा जाता है?
(A) लाइगेज़ एंजाइम
(B) पॉलिमरेज़ एंजाइम
(C) रिस्ट्रिक्सन एंजाइम
(D) वेक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ऐसी पारस्परिक क्रिया जिसमें एक जाति को लाभ होता है और दूसरी को न हानि न लाभ होता है, कहलाती है:
(A) सहोपकारिता
(B) अंतरजातीय परजीविता
(C) सहभोजिता
(D) स्पर्धा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्नलिखित में से कौन C3 एवं C4 पौधों में सामान्य रूप से होता है?
(A) हैच एवं स्लैक पथ
(B) केल्विन पथ
(C) ऊजी शरीर-रचना
(D) प्रकाश श्वसन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. स्वस्थाने (इन सिटू) संरक्षण का एक उदाहरण है:
(A) पवित्र उपवन
(B) जंतु उद्यान
(C) वनस्पतिय उद्यान
(D) वन्यजीव सफारी पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!