61. निम्नलिखित में से प्राथमिक रंग कौन से हैं ?
(A) नीला, हरा, पीला
(B) लाल, नीला, हरा
(C) लाल, काला, हरा
(D) हरा, सफेद, काला
Show Answer/Hide
62. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति थे :
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) डॉ. सी. राजगोपालाचारी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ. वी. वी. गिरी
Show Answer/Hide
63. ‘राइडर कप’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) बैडमिन्टन
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) टेनिस
Show Answer/Hide
64. ‘मेक इन इंडिया’ का लोगो है :
(A) टाइगर
(B) शेर
(C) हाथी
(D) घोड़ा
Show Answer/Hide
65. राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा के लिए कितने सदस्य नामित किये जाते हैं ?
(A) 2
(B) 10
(C) 12
(D) 15
Show Answer/Hide
66. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है :
(A) 2 अगस्त को
(B) 11 जुलाई को
(C) 14 नवम्बर को
(D) 19 नवम्बर को
Show Answer/Hide
67. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है :
(A) स्टीलर मील
(B) कॉस्मिक किलोमीटर
(C) गैलेक्टिक इकाई है
(D) प्रकाश वर्ष
Show Answer/Hide
68. पीलिया से दुष्प्रभावित होता है :
(A) अग्न्याशय
(B) आमाशय है
(C) यकृत
(D) छोटी आँत
Show Answer/Hide
69. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं :
(A) अशोक गहलौत
(B) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(C) मनोहर लाल खट्टर
(D) कमलनाथ
Show Answer/Hide
70. उत्तराखण्ड का राज्य गीत लिखा गया
(A) शैलेश मटियानी द्वारा
(B) नारायण बिष्ट द्वारा
(C) हेमन्त बिष्ट द्वारा
(D) शेरसिंह बिष्ट द्वारा
Show Answer/Hide
71. ‘मदर इंडिया’ पुस्तक लिखी गयी थी :
(A) कैथरीन मेयो द्वारा
(B) लाला लाजपत राय द्वारा
(C) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
(D) महात्मा गांधी द्वारा
Show Answer/Hide
72. लुप्त क्रम ज्ञात कीजिए :
PRLN : XZTV :: JLFHB
(A) NRPT
(B) NPRT
(C) RTNP
(D) NTRP
Show Answer/Hide
73. यदि एक व्यक्ति का जन्मदिन 2010 में शनिवार को होता है, तो 2011 में सप्ताह के किस दिन उसका जन्मदिन पड़ेगा ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) रविवार
Show Answer/Hide
74. भारत में जी. एस. टी. लागू किया गया :
(A) 1 जुलाई, 2018
(B) 1 जुलाई, 2017
(C) 1 जनवरी, 2017
(D) 1 जनवरी, 2018
Show Answer/Hide
75. ‘उत्तरांचल’ राज्य का नाम ‘उत्तराखण्ड’ किया गयां :
(A) 2000 में
(B) 2004 में
(C) 2007 में
(D) 2010 में
Show Answer/Hide
76. मशहूर टीवी पत्रकार/रजत शर्मा निम्नलिखित चैनल से जुड़े हैं :
(A) समाचार प्लस
(B) ए. बी. पी. न्यूज
(C) इंडिया टीवी
(D) आज तक
Show Answer/Hide
77. पदम विभूषण, 2019: विजेता तीजनबाई निम्नलिखित राज्य से संबंधित हैं :
(A) गुजरात
(B) छत्तीसगढ़
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उड़ीसा
Show Answer/Hide
78. ‘माउण्टबैटन योजना’ की घोषणा किस वर्ष में की गई ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948
Show Answer/Hide
79. प्रथम सरस्वती सम्मान 2018 किसे प्रदान किया गया ?
(A) हरिवंशराय बच्चन
(B) विजय तेन्दुलकर
(C) सुनील गंगोपाध्याय
(D) वीरप्पा मोइली
Show Answer/Hide
प्रथम सरस्वती सम्मान 1991 में हरिवंशराय बच्चन को दिया गया था और 2017 का सरस्वती सम्मान 27 अप्रैल, 2018 को प्रसिद्ध गुजराती कवि सीतांशु यशसचंद्र को दिया गया।
80. श्री. प्रकाश जावेडकर द्वाराः फरवरी, 2019 शुरू किया गया ऑपरेशन है :
(A) ऑपरेशन डिजिटल, ब्लैकबोर्ड
(B) ऑपरेशन डिजिटल साइन बोर्ड
(C) ऑपरेशन डिजिटल क्लासरूम
(D) ऑपरेशन डिजिटल स्कूल
Show Answer/Hide