136. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) किस वर्ष गठित किया गया ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1990
Show Answer/Hide
137. ‘संकल्प’ परियोजना किसके उन्मूलन से संबंधित है?
(A) एड्स
(B) पोलियो
(C) क्षय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
138. ब्रिक्स (BRICS) में सम्मिलित है
(A) ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(B) बेल्जियम, रूस, भारत, चीन और दक्षिणअफ्रीका
(C) ब्राज़ील, रोमानिया, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(D) बोत्सवाना, रोमानिया, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
Show Answer/Hide
139. भारत में भाषाई आधार पर पुनर्गठित होने वाला प्रथम राज्य था?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिल नाडु
Show Answer/Hide
140. भारत में पंचायती राज तंत्र का जनक किसे माना जाता है ?
(A) जी०वी०के० राव
(B) एल०एम० सिंघवी
(C) अशोक मेहता
(D) बलवंत राय मेहता
Show Answer/Hide
141. रूपिन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) मण्डी
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
Show Answer/Hide
142. ‘कुफरी जीवन’ और ‘कुफरी ज्योति’ दो प्रसिद्ध किस्मे हैं –
(A) आम की
(B) आलू की
(C) अंगूर की
(D) टमाटर की
Show Answer/Hide
143. ‘राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2019’ की ब्रांड एम्बेसडर थी –
(A) अनीता ठाकुर
(B) कंगना रनौत
(C) यामी गौतम
(D) प्रीति जिंटा
Show Answer/Hide
144. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
(A) 1100
(B) 1200
(C) 1108
(D) 1908
Show Answer/Hide
145. हि०प्र० में “सिम्बलबरा राष्ट्रीय पार्क’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सिरमौर
(C) मण्डी
(D) चम्बा
Show Answer/Hide
146. भारत में प्रथम शेयर बाजार कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) मुम्बई
(B) चैन्नई
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
Show Answer/Hide
147. “नाथुला दर्रा” किस राज्य में है ।
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) उत्तराखण्ड
(D) हिमालचल प्रदेश
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन करती है?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(B) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
(C) आर०बी०आई०
(D) पी०एन०बी०
Show Answer/Hide
149. भारतीय रिज़र्व बैंक’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1945
(B) 1935
(C) 1950
(D) 1960
Show Answer/Hide
150. जनगणना प्रत्येका ______ वर्ष/वर्षों के बाद आयोजित की जाती है।
(A) एक
(B) सात
(C) बीस
(D) दस
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|