HPTET (Non Medical) Exam 15 De 2020 – GA & EVS (Answer Key) | TheExamPillar
HPTET (Non Medical) Exam 15 De 2020 – GA & EVS (Answer Key)

HPTET (Non Medical) Exam 15 De 2020 – GA & EVS (Answer Key)

136. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) किस वर्ष गठित किया गया ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. ‘संकल्प’ परियोजना किसके उन्मूलन से संबंधित है?
(A) एड्स
(B) पोलियो
(C) क्षय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. ब्रिक्स (BRICS) में सम्मिलित है
(A) ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(B) बेल्जियम, रूस, भारत, चीन और दक्षिणअफ्रीका
(C) ब्राज़ील, रोमानिया, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
(D) बोत्सवाना, रोमानिया, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. भारत में भाषाई आधार पर पुनर्गठित होने वाला प्रथम राज्य था?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिल नाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. भारत में पंचायती राज तंत्र का जनक किसे माना जाता है ?
(A) जी०वी०के० राव
(B) एल०एम० सिंघवी
(C) अशोक मेहता
(D) बलवंत राय मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

141. रूपिन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) मण्डी
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) कुल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. ‘कुफरी जीवन’ और ‘कुफरी ज्योति’ दो प्रसिद्ध किस्मे हैं –
(A) आम की
(B) आलू की
(C) अंगूर की
(D) टमाटर की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. ‘राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2019’ की ब्रांड एम्बेसडर थी –
(A) अनीता ठाकुर
(B) कंगना रनौत
(C) यामी गौतम
(D) प्रीति जिंटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
(A) 1100
(B) 1200
(C) 1108
(D) 1908

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. हि०प्र० में “सिम्बलबरा राष्ट्रीय पार्क’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सिरमौर
(C) मण्डी
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. भारत में प्रथम शेयर बाजार कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) मुम्बई
(B) चैन्नई
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. “नाथुला दर्रा” किस राज्य में है ।
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) उत्तराखण्ड
(D) हिमालचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन करती है?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(B) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
(C) आर०बी०आई०
(D) पी०एन०बी०

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. भारतीय रिज़र्व बैंक’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1945
(B) 1935
(C) 1950
(D) 1960

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. जनगणना प्रत्येका ______ वर्ष/वर्षों के बाद आयोजित की जाती है।
(A) एक
(B) सात
(C) बीस
(D) दस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!