हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 26 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (NM) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Non Medical)) नॉन मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP TET (Non Medical) Exam 2020 के प्रश्नपत्र में Chemistry and Physics विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Non Medical) (HP TET NM) Exam 2020 on 26 August 2020. Here the HP TET Non Medical Exam 2020, Section – II (Chemistry and Physics) Answer Key.
Exam :− HP TET (Non-Medical) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Non Medical)
Part :− Chemistry and Physics
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 60
Exam Date :– 26th August 2020
HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)
Section – II
(Chemistry and Physics)
31. कौन सा आयन CO के साथ समविभव है ?
(A) O2+
(B) CN–
(C) N2+
(D) O2–
Click To Show Answer/Hide
32. BF3 में बन्ध कोण क्या है ?
(A) 90°
(B) 107°
(C) 120°
(D) 180°
Click To Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से रेखित अण को पहचानिए :
(A) H2O
(B) NH3
(C) SO2
(D) CO2
Click To Show Answer/Hide
34. निम्नांकित में से कौन एक कार्बनिक अम्ल नहीं है ?
(A) टारटरिक अम्ल
(B) ऑक्जेलिक अम्ल
(C) एस्कार्बिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
Click To Show Answer/Hide
35. हीमोग्लोबिन क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) न्यूक्लिक अम्ल
36. विशिष्ट तत्वों से संबंध रखते हैं :
(A) पहला आवर्त
(B) दूसरा आवर्त
(C) तीसरा आवर्त
(D) चौथा आवर्त
Click To Show Answer/Hide
37. ऐल्कोहॉल और कार्बोक्सिलिक अम्ल के बीच की रासायनिक क्रिया का क्या नाम है ?
(A) हाइड्रोलाइसिस क्रिया
(B) एस्टेरीफिकेशन क्रिया
(C) अमोनोलाइसिस क्रिया
(D) हाइड्रोजिनेशन क्रिया
Click To Show Answer/Hide
38. एक्वा-रेजिया में HNO3 और HCl किस अनुपात में होते हैं ?
(A) 1 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 : 2
(D) 1 : 3
Click To Show Answer/Hide
39. हीलियम परमाणु में एक आवोगाद्रो नंबर का भार है:
(A) 1.00 ग्राम
(B) 4.00 ग्राम
(C) 8.00 ग्राम
(D) 4 x 6.02 x 1023 ग्राम
Click To Show Answer/Hide
40. फास्फोरस को किस में रखा जाता है ?
(A) ठण्डे पानी में
(B) अमोनिया में
(C) मिट्टी के तेल में
(D) एल्कोहॉल में
Click To Show Answer/Hide
41. रक्त के जमाव के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन आवश्यक है ?
(A) K
(B) C
(C) A
(D) B1
Click To Show Answer/Hide
42. सल्फाइड अयस्क के परिष्करण के लिए कौन सी प्रक्रिया कार्यरत है ?
(A) झाग पुनप्रवेश
(B) भर्जन प्रक्रिया
(C) विद्युत अपघटन
(D) निस्तापन
Click To Show Answer/Hide
43. पानी की स्थाई कठोरता किसके कारण होती है ?
(A) कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड और सल्फेट
(B) सोडियम और पोटेशियम के क्लोराइड और सल्फेट
(C) सोडियम और पोटेशियम के बाईकार्बोनेट
(D) कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
Click To Show Answer/Hide
44. तीन तत्व B, Si, और Ge क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उप-धातु
(D) धातु, अधातु और उप-धातु क्रमशः
45. उत्प्रेरक है:
(A) प्रतिक्रिया में खपत
(B) प्रतिक्रिया में उत्पादित
(C) प्रतिक्रिया में प्रभावित नहीं है
(D) रासायनिक परिवर्तन से गुजरता है
Click To Show Answer/Hide