HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

HPTET Arts Question Paper 2019 – Social Study (Answer Key)

November 14, 2019

41. राजा कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया
(A) इलाहाबाद
(B) बड़ौत
(C) दिल्ली
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42, “शेख निजामुद्दीन औलिया” को किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता था?
(A) महबूब-ए-इलाही
(B) तौफिक-ए-इलाही
(C) चिराग-ए- इलाही
(D) चिराग-ए- सवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. ‘चरक’ किसका प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक था?
(A) हर्ष
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोका
(D) कनिष्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्न में से कौन वहाबी आंदोलन का एक नेता था?
(A) मोहमद अली
(B) अजमल खान
(C) सैय्यद अहमद बरेलवी
(D) एम.ए. अन्सारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. लोकसभा अध्यक्ष निम्न को अपना त्यागपत्र सम्बोधित कर पद से इस्तीफा दे सकता हैं।
(A) राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(D) भारत के मुख्य न्ययाधीश को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की कार्यवाही कौन प्रारम्भ कर सकता है।
(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) संसद का कोई भी सदन
(D) कोई भी विधान सभा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. शासन के संसदीय स्वरुप में “वह सभी समकक्षो में प्रमुख है।” वह कौन है।
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विपक्ष के नेता
(D) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. मंत्री परिषद संयुक्त रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है।
(A) भारत के राष्ट्रपति के प्रति
(B) लोकसभा के प्रति
(C) प्रधानमंत्री के प्रति
(D) राज्यसभा के प्रति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. संविधान सभा द्वारा भारत के सविंधान को _______ को अंगीकृत किया गया
(A) 11 दिसंबर 1946
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 नवंबर 1949
(D) 26 जनवरी 1950

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्ययालय का मुख्यालय कहां पर है।
(A) न्यूयार्क
(B) सैन फ्रांसिस्को
(C) पेरिस फ्रांस
(D) हेग नीदरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. पानीपत की तीसरी लड़ाई हुई थी
(A) 1760
(B) 17611
(C) 1857
(D) 1914

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. कनिष्क किस वंश का शक्तिशाली शासक था?
(A) गुप्त
(B) मौर्य
(C) कुषाण
(D) शक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. गुट निरपेक्ष देशों का दिल्ली में कौन सा सम्मलेन हुआ था?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) सातवां
(D) बारहवां

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. आप्रेशन ब्लू स्टार (Blue star) सेना ने कब चलाया था?
(A) 1966
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1984

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है?
(A) भारत-पाक
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत करता है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. नर्मदा नदी का उदगम कहाँ से होता है?
(A) सतपुड़ा
(B) अरावली
(C) अमरकंटक
(D) गंगोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवनों को कहा जाता है
(A) व्यापारिक पवनें
(B) मानसून
(C) लू
(D) काल वैशाखी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था
(A) 1526 ई.
(B) 1757 ई.
(C) 1761 ई.
(D) 1764 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. मलिक कफूर इनमें से किसका प्रसिद्ध सेनापति था?
(A) अलाउदीन खिलजी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) शेरशाह
(D) बलवान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop