HP JBT TET Exam 2020 – GK and EVS (Answer Key) | TheExamPillar
HP JBT TET Exam 2020 – GK and EVS (Answer Key)

HP JBT TET Exam 2020 – GK and EVS (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 के प्रश्नपत्र में EVS (Science), GK and EVS (SST) विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 5 (EVS (Science), GK and EVS (SST)) Answer Key.

Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− EVS (Science), GK and EVS (SST)
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 25th August 2020

Read Also …

HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

Section – V : EVS (Science), GK and EVS (SST)

121. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र :
(A) CaSO4.2H2O
(B) CaSO4.H2O
(C) CaSO4. 3/2 H2O
(D) CaSO4. ½ H2O

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. जल-स्थलचर कौन सा है ?
(A) मेंढक
(B) तारा मछली
(C) विद्युत किरण
(D) ऑक्टोपस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. मानव में ध्वनि को श्रवणता का परिसर क्या है ?
(A) 20 Hz – 200 Hz
(B) 20 Hz – 2000 Hz
(C) 20 Hz – 2 Hz
(D) 20 Hz – 20,000 Hz

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. साँची का स्तूप किसने बनवाया ?
(A) अशोका
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) सिकन्दर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. ‘चींटी के डंक’ में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) फौरमिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. वायुमंडल में नाइट्रोजन की कितनी मात्रा है ?
(A) 75%
(B) 76%
(C) 77%
(D) 78%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. चूना पत्थर का कच्चे माल के रुप में किस उद्योग में प्रयोग होता है ?
(A) एल्यूमिनियम
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. रावी नदी का संस्कृत नाम क्या है?
(A) विपाशा
(B) ईरावती
(C) चन्द्रभागा
(D) शतुद्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. 1857 का विशाल विद्रोह ______शुरु हुआ था ।
(A) झांसी
(B) ग्वालियर
(C) लखनऊ
(D) मेरठ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 सितम्बर
(B) 22 अप्रैल
(C) 23 मार्च
(D) 14 नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. हिमाचल प्रदेश की कौन सी लड़की 1993 में माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की सबसे कम आयु वाली लड़की थी ?
(A) कमलेश कुमारी
(B) सन्तोष यादव
(C) डिक्की डोलमा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है ?
(A) गड़ासरु झील
(B) गोबिन्द सागर झील
(C) खजियार झील
(D) चन्द्रताल झील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निम्न में से सही जोड़े का सुमेल करो
(A) कर्णम मलेश्वरी – भारोतोलन
(B) ज्वाला गुट्टा – क्रिकेट
(C) साईना नेहवाल – टेनिस
(D) मिताली राज – हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. लोक सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे ?
(1952-56)
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) डा. बलराम जाखड़
(C) मीरा कुमार
(D) जी.एम.सी. बालयोगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. मानव रूधिर का pH मान कितना हैं ?
(A) 7.2
(B) 7.8
(C) 6.6
(D) 7.4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!