HP Language Teacher (LT) Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)| TheExamPillar
HP Language Teacher (LT) 2020 Official Answer Key

HP Language Teacher (LT) Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)

121. जनगणना 2011 के अनुसार हि.प्र. में कुल जनसंख्या में महिला जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 48.5%
(B) 49.27%
(C) 50.73%
(D) 51.5%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. हि.प्र. के किस जिले में चन्द्र नाहन झील स्थित है।
(A) लाहौल-स्पीति
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) बिलासपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. घग्गर हि.प्र. की किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) व्यास
(B) सतलुज
(C) चेनाब
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. हि.प्र. के किस जिले में दून घाटी स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) कांगड़ा
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. पिपलू मेला हि.प्र. के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) हमीरपुर
(B) ऊना
(C) मण्डी
(D) कुल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. हिमाचल प्रदेश से विक्टोरिया क्रॉस के प्रथम विजेता थे
(A) स्व. जमादार लालाराम
(B) ले. कर्नल कमान सिंह
(C) मेजर सोमनाथ शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. गुलेर राजसी राज्य की राजधानी किस स्थान पर थी ?
(A) हरीपुर
(B) सोनपुर
(C) राजपुरा
(D) जुंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. रविनगढ़ किला किसने स्थापित किया ?
(A) कर्म प्रकाश
(B) अभय चन्द
(C) वीर प्रकाश
(D) सेवन्त सेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. सबरौन के युद्ध (1846) में, सिक्ख पराजित हुए थे ।
(A) गोरखा द्वारा
(B) ब्रिटिश द्वारा
(C) मराठों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. काँगड़ा में विनाशकारी भूकम्प आया था
(A) 4 अप्रैल, 1905
(B) 5 मई, 1905
(C) 6 जून, 1905
(D) 7 जुलाई, 1905

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. हिमाचल प्रदेश में लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1983
(B) 1985
(C) 1987
(D) 1993

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. हि.प्र. में साई कोठी जलविद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेन्सी कौन सी है?
(A) मेसर्स गोयल ग्रुप्स प्राइवेट लि.
(B) एन.टी.पी.सी.
(C) एस.जे.वी.एन.एल.
(D) मेसर्स वेंचर एनर्जी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. हि.प्र. में किस स्थान पर बहड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ?
(A) बड्डी
(B) बाथू
(C) इन्दौरा
(D) वाकनाघाट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. ‘हिस्ट्री ऑफ मण्डी स्टेट्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) अक्षर सिंह
(C) एम.आर. ठाकुर
(D) बी.एन. दातार ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. लोसर शोना चुकसेन हि.प्र. के किस जिले का लोकनृत्य है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) शिमला
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. ‘इन्डियन रिपोर्ट ऑन डिजीटल एजूकेशन, 2020’ का हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रारम्भ किया है।
(A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. पर्यावरण मंत्रालय की वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक टाइगर की जनसंख्या हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. फरवरी-जून, 2020 अवधि के लिए NITI आयोग की महात्वाकांझी जिलों की सूची में किस जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
(A) नवादा
(B) मोगा
(C) बीजापुर
(D) बहराइच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. अभी हाल ही में किस देश के 300 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर को भारतीय सहायता से पुनर्निर्मित किया गया है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) थाइलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. अभी हाल में कोरोना वायरस फैलाव के कारण किस देश ने सभी वन्यजीव आयात पर बीच में ही रोक लगा दी है ?
(A) वियतनाम
(B) चीन
(C) फिलीपिन्स
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!