HP Language Teacher (LT) Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)| TheExamPillar
HP Language Teacher (LT) 2020 Official Answer Key

HP Language Teacher (LT) Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)

141. निश्चित कूट भाषा में, ‘DOME’ को ‘8943′ और ‘MEAL’ को ‘4321’ के रूप में लिखा जाता है, तो कूट ‘38249′ के लिए अक्षरों का समूह क्या हो सकता है ?
(A) EOADM
(B) MEDOA
(C) EMDAO
(D) EDAMO

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. निम्नलिखित अक्षर शृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर अगला पद क्या होगा
DF, GJ, KM, NQ, RT, ?

(A) UX
(B) UW
(C) YZ
(D) XZ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. मान लीजिए कि पाँच लोग A, B, C, D और E अलग-अलग आयु के हैं । A केवल B से छोटा है । C बड़ा है D से । D सबसे छोटा नहीं है । निम्न के बीच में कौन से बड़ा है ?
(A) A और B
(B) E, B और A
(C) A और E
(D) E और B

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. वीणा एक लड़के की तरफ इशारा करके कहती है, “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है । वह लड़का वीणा से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) भतीजा
(B) भाई
(C) कजिन
(D) चाचा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. सोहन अपने घर से 15 किमी पश्चिम की ओर चला, फिर वह बायीं तरफ मुड़ा और 20 किमी चला । फिर वह पूर्व की ओर मुड़ा और 25 किमी चला और अन्त में बायीं ओर मुड़कर 20 किमी चला। वह अपने घर से कितनी दूर है ?
(A) 5 किमी
(B) 8 किमी
(C) 10 किमी
(D) 20 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. सिन्धु घाटी के किस स्थान पर गैंडे के वास्तविक अवशेष पाये गये ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) आम्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. निम्न में से किस महाजनपद की राजधानी वैशाली थी ?
(A) वज्जि
(B) काशी
(C) मल्ल
(D) वत्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. शुंग वंश के संस्थापक थे
(A) पुष्यमित्र
(B) अग्निमित्र
(C) वज्रमित्र
(D) देवभूति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. निम्न में से किसे महमूद गजनवी ने संरक्षण दिया था ?
(A) फिरदौसी
(B) अलबरुनी
(C) उत्बी
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. अकबर का वित्त मंत्री कौन था ?
(A) बीरबल
(B) टोडरमल
(C) मानसिंह
(D) मुल्ला दो प्याजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

151. गांधी-इरविन समझौता किस वर्ष में हस्ताक्षरित किया गया ?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1934

Show Answer/Hide

Answer – (B)

152. कोयला है एक
(A) आग्नेय शैल
(B) अवसादी शैल
(C) कायांतरित शैल
(D) (A) और (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

153. सदरली बस्टर, स्थानीय हवा चलती है
(A) दक्षिण अमेरिका में
(B) दक्षिण अफ्रीका में
(C) ऑस्ट्रेलिया में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

154. अटलाण्टिक महासागर के साथ उत्तरी सागर को कौन सा जलडमरूमध्य जोड़ता है ?
(A) डोवर जलडमरूमध्य
(B) फ्लोरिडा जलडमरूमध्य
(C) बाब-अल-मण्डेब जलडमरूमध्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

155. नागालैण्ड की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
(A) कांग्टो
(B) सेन्डकफ्यू
(C) खयांग
(D) सारामती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

156. कौन सी धान्य फसल है?
(A) बाजरा
(B) मूंगफली
(C) कपास
(D) अदरक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

157. भारतीय संविधान का कौन सा भाग आपातकालीन प्रावधानों से संबंधित है ?
(A) भाग – IX
(B) भाग – XII
(C) भाग – XVI
(D) भाग – XVIII

Show Answer/Hide

Answer – (D)

158. कौन सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम शिक्षा का अधिकार से संबंधित है?
(A) 78वाँ
(B) 86वाँ
(C) 92वाँ
(D) 96वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

159. लोकसभा की महत्तम संख्या है
(A) 540
(B) 543
(C) 545
(D) 552

Show Answer/Hide

Answer – (D)

160. किस कम्पनी को महारत्न का दर्जा प्राप्त है ?
(A) SAIL
(B) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!