HP Language Teacher (LT) 2020 Official Answer Key

HP Language Teacher (LT) Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)

41. वासवदत्ता, युग धारा तथा कुणाल किसकी रचनाएँ हैं ?
(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) श्यामनारायण पाण्डेय
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. “जब वेदना के आधार पर स्वानुभूतियों की अभिव्यक्ति होने लगी तो उसे हिन्दी में छायावाद के नाम से अभिहित किया गया।” यह परिभाषा किसकी है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी
(C) निराला
(D) सुमित्रानन्दन पंत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. नीरजा, यामा, दीपशिखा, सांध्यगीत किसकी रचनाएँ हैं ?
(A) निराला
(B) पंत
(C) प्रसाद
(D) महादेवी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. छायावाद की वृहत्त्रयी में कौन सा कवि नहीं है ?
(A) प्रसाद
(B) दिनकर
(C) पंत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. छायावाद स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह है, किसने कहा ?
(A) नन्ददुलारे वाजपेयी
(B) आचार्य शुक्ल
(C) डॉ. नगेन्द्र
(D) निराला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. युग धारा, प्यासी पथराई आँखें एवं भस्मांकर के रचयिता कौन हैं ?
(A) त्रिलोचन
(B) नागार्जुन
(C) रांगेय राघव
(D) केदारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. 1935 ई. में यूरोप में कहाँ ‘प्रगतिशील लेखक संघ’ की स्थापना हुई ?
(A) पेरिस
(B) बेल्जियम
(C) कोपेनहेगेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. प्रगतिवादी काव्य-दृष्टि क्या है ?
(A) वर्ग-चेतना प्रधान
(B) वैयक्तिकता प्रधान
(C) यथास्थिति वादी
(D) रूपवादी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. निम्नलिखित में से प्रथम ‘तार सप्तक’ में कौन सा कवि है ?
(A) धर्मवीर भारती
(B) नरेश मेहता
(C) अज्ञेय
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. डॉ. शम्भूनाथ सिंह के अनुसार नवगीत परम्परा के सूत्रधार कौन हैं ?
(A) मुक्तिबोध
(B) अज्ञेय
(C) नागार्जुन
(D) रमेश शंकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. धर्मवीर भारती और लक्ष्मीकांत वर्मा ने नयी कविता की किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) निकष
(B) नयी कविता
(C) नये पत्ते
(D) पराग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ‘इतिहास पुरुष’, ‘धरती और स्वर्ग’, के लेखक कौन हैं ?
(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) डॉ. देवराज
(C) केदारनाथ सिंह
(D) मुक्तिबोध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. समकालीन कविता की काल-सीमा प्रायः क्या मानी जाती है ?
(A) 1965-2000
(B) 1940-2016
(C) 1960-2000
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. मैथिली गद्य की प्रथम रचना किसे माना जाता है ?
(A) कीर्तिपताका
(B) विद्यापति रचित कीर्तिलता
(C) वर्णरत्नाकर ज्योतिश्वर रचित
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. ‘नाटक जारी है’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) लीलाधर जगूड़ी
(B) अजीत कुमार
(C) रामनरेश यादव
(D) दुष्यन्त कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. ‘निबन्ध बिखरावयुक्त चिन्तन है ।’ किसका कथन है ?
(A) एडिसन
(B) अलेक्जेंडर स्मिथ
(C) बेकन
(D) मॉनतेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. ‘रामायण का समय’, ‘काशी’, ‘मणिकर्णिका’ आदि भारतेन्दु के निबन्धों का विषय क्या है ?
(A) इतिहास
(B) पुरातत्व
(C) समाजसुधार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. ‘अन्तस्तल’, ‘तरलाग्नि’, ‘मरी खाल की हाय’ निबन्ध संग्रह के लेखक कौन हैं ?
(A) आचार्य चतुरसेन
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. “श्रृंखला की कड़ियाँ” किसकी रचना है ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) प्रसाद
(C) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(D) नगेन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. कौन तु फूलवा बीनन हारी के रचयिता कौन हैं?
(A) हरिशंकर परसाई
(B) कुबेरनाथ राय
(C) विद्यानिवास मिश्र
(D) आचार्य शुक्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!