21. मूल्यांकन आयाम के प्रवर्तक हैं
(A) हर्बर्ट
(B) ब्लूम
(C) मौरीसन
(D) डेवीज
Show Answer/Hide
22. शिक्षा प्रक्रिया के मुख्य उद्देश्य हैं
(A) भावात्मक उद्देश्य
(B) ज्ञानात्मक उद्देश्य
(C) क्रियात्मक उद्देश्य
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
23. बालकों के आकलन का आधार होता है
(A) पाठ्यवस्तु
(B) व्यवहार परिवर्तन
(C) सीखने के अनुभव
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. कृष्ण का सर्वप्रथम उल्लेख किस रचना में मिलता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) गीत गोविन्द
(C) ब्रह्मचरित
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. ‘खने खने नैन कोन अनुसरई’ किस कवि की पंक्ति है ?
(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) रसखान
(D) कबीरदास
Show Answer/Hide
26. इनमें से अष्टछाप का कवि कौन नहीं है ?
(A) सूरदास
(B) नन्ददास
(C) नरोत्तमदास
(D) छीतस्वामी
Show Answer/Hide
27. बांग्ला में सबसे प्रसिद्ध रामायण कौन सी है ?
(A) आनन्द रामायण
(B) कृतिवास रामायण
(C) भास्कर रामायण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. ‘जानकी विजय’ के रचयिता कौन है ?
(A) बलदेव दास
(B) कृष्णदास
(C) नामवर सिंह
(D) भवभूति
Show Answer/Hide
29. अधोलिखित में से कौन सा कवि रीतिबद्ध नहीं है ?
(A) द्विजदेव
(B) देवदत्त देव
(C) चिन्तामणि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. घनानन्द किस नर्तकी से बेहद प्यार करते थे ?
(A) सुभान
(B) देहदान
(C) सहनाज
(D) सुजान
Show Answer/Hide
31. रीतिकाल ‘भक्ति काल के दीए की लौ का कज्जल है’ किसने कहा ?
(A) आचार्य हजारीप्रसाद
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(C) नामवर सिंह
(D) डॉ. नगेन्द्र
Show Answer/Hide
32. ‘कवित्त रत्नाकर’ किसकी रचना है ?
(A) सेनापति
(B) देव
(C) जसवन्त सिंह
(D) भूषण
Show Answer/Hide
33. बिहारीलाल का जन्म किस सन में हुआ ?
(A) 1690
(B) 1653
(C) 1763
(D) 1663
Show Answer/Hide
34. ‘रघुनाथ अलंकार’ किसकी रचना है ?
(A) सेवादास
(B) सेनापति
(C) मतिराम
(D) आलम
Show Answer/Hide
35. इनमें से कौन सी रचना केशव की नहीं है ?
(A) कविप्रिया
(B) रसिक प्रिया
(C) पदमाभरण
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
36. ‘भाषा योगवशिष्ट’ के रचयिता कौन है ?
(A) गोकुलनाथ
(B) रामप्रसाद निरजनी
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) मुंशी सदासुखलाल
Show Answer/Hide
37. ‘नए जमाने की मुकरी’ के लेखक कौन हैं ?
(A) बदरीनारायण चौधरी – प्रेमघन
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) प्रताप नारायण मिश्र
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Show Answer/Hide
38. हिन्दी रंगमंच का जनक किसे माना जाता है ?
(A) हरिकृष्ण प्रेमी
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) उदय शंकर भट्ट
(D) अकबर
Show Answer/Hide
39. मैथिलीशरण गुप्त, गोपालशरण सिंह, गयाप्रसाद शुक्त, किस युग के कवि माने जाते हैं ?
(A) भारतेन्दु युग
(B) द्विवेदी युग
(C) छायावाद
(D) प्रयोगवाद
Show Answer/Hide
40. ‘राष्ट्रीय वीणा’ तथा ‘त्रिशूल तरंग’ किसकी रचनाएँ हैं?
(A) गयाप्रसाद शुक्ल स्नेही
(B) रामचरित उपाध्याय
(C) अयोध्यासिंह उपाध्याय
(D) सोहनलाल द्विवेदी
Show Answer/Hide