81. ‘मुंह पर रख देना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) मुंह में पानी आना
(B) सामने कह देना
(C) मुँह में डाल देना
(D) मुँह खोलना
Show Answer/Hide
82. ‘होंठ चाटना’ का अर्थ है
(A) किसी खाद्य पदार्थ का मजा लेना
(B) चुम्बन लेना
(C) क्रोधित होना
(D) होठ सूंघना
Show Answer/Hide
83. ‘चूहा’ का पर्यायवाची क्या है?
(A) खनक
(B) निशाचर
(C) कीड़ा
(D) मूषक
Show Answer/Hide
84. स्मरण का विलोमार्थी शब्द क्या है ?
(A) अनुस्मरण
(B) विस्मरण
(C) अस्मरण
(D) अधमरण
Show Answer/Hide
85. ‘अतिक्रमण’ में उपसर्ग कौन सा है ?
(A) अति
(B) क्रम
(C) ण
(D) मण
Show Answer/Hide
86. भावा, विचारों, संवेदनाओं के आदान-प्रदान का क्या नाम है ?
(A) वाद-विवाद
(B) भाषण
(C) सम्प्रेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. फिल्म, वीडियो, इंटरनेट, टी.वी., रेडियो, सम्प्रेषण के कैसे रूप हैं?
(A) वैयक्तिक
(B) सामूहिक वार्तालाप
(C) जनसंचार माध्यम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. वाचन कितने प्रकार का होता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
Show Answer/Hide
89. पत्रकारिता का मूल उद्देश्य अधोलिखित में से कौन सा है ?
(A) निहित स्वार्थ रक्षा
(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा
(C) धन कमाना
(D) यात्रा करना
Show Answer/Hide
90. इंग्लैंड की संसद ने प्रेस स्वातंत्र्य किस सन में स्वीकार किया ?
(A) 1580
(B) 1641
(C) 1780
(D) 1987
Show Answer/Hide
प्रश्न 91 से 95 तक अंग्रेजी के शब्दों का हिन्दी में उचित पारिभाषिक शब्द चुनिए :
91. Approval
(A) अनुस्मृति
(B) अनुस्मारक
(C) अनुमति
(D) छूट
Show Answer/Hide
92. Deferred pay
(A) आस्थगित वेतन
(B) अवैतनिक
(C) वेतन वृद्धि
(D) महंगाई भत्ता
Show Answer/Hide
93. Acting
(A) सरकारी
(B) कार्यकारी
(C) अर्द्धसरकारी
(D) नियमित
Show Answer/Hide
94. Special Messenger
(A) राजदूत
(B) चौकीदार
(C) सेवक
(D) विशेष दूत
Show Answer/Hide
95. Sanction
(A) अनुमति
(B) मंजूरी:
(C) मजदूरी
(D) विमति
Show Answer/Hide
96. कौन सा छन्द दोहा और रोला छन्दों को मिलाकर बनता है ?
(A) कुंडलियाँ
(B) कवित्त
(C) सवैया
(D) सोरठा
Show Answer/Hide
97. लावनियों, तुमरिया आदि को किस प्रकार के काव्य में रखेंगे ?
(A) एकार्थ काव्य
(B) खण्ड काव्य
(C) गीत
(D) महाकाव्य
Show Answer/Hide
98. संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी’ यह प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं ?
(A) 343
(B) 351
(C) 344
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. राजभाषा विभाग स्वतंत्र रूप से किस सन् में कार्य करने लगा ?
(A) 1965
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1990
Show Answer/Hide
100. हिन्दी पोर्टल (वेब दुनिया) कहाँ से शुरू हुआ?
(A) दिल्ली
(B) इन्दौर
(C) कलकत्ता
(D) मुंबई
Show Answer/Hide