Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Paper – I (Official Answer Key)

January 8, 2021

41. भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निरूपित करता है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) वित्त आयोग
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(d) योजना आयोग
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. विश्व के कुल निर्यात में भारत का हिस्सा वर्ष 2013 में क्या थी?
(a) 1.8 प्रतिशत
(b) 1.7 प्रतिशत
(c) 1.9 प्रतिशत
(d) 2.0 प्रतिशत
(e) 0.7 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. वर्ष 2001 से 2012 की अवधि में भारत के सेवाक्षेत्र की वृद्धि दर का क्रम विश्व में क्या था?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(e) पंचम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है –
(a) विद्युन्मय तार
(b) भू तार
(c) उदासीन तार
(d) फ्यूज तार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. कौन गैसीय चक्र नहीं है?
(a) N2
(b) O2
(c) कार्बन
(d) H2
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है?
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) डीजल
(d) पेट्रोल
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. किसका परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) लेड
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है?
(a) पेट्रोल
(b) बेंजीन
(c) अल्कोहल
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का pH है –
(a) 7
(b) 1
(c) 5
(d) 6.5
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
7 के ऊपर pH मान वाले विलयन क्षारीय होते हैं जो लाल लिटमस को नीला कर देते हैं।

50. बेंजीन के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) इसमें छः सिग्मा एवं छः पाई बंध होते हैं
(b) इसमें बारह सिग्मा एवं छः पाई बंध होते हैं
(c) इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते हैं
(d) इसमें छः सिग्मा और तीन पाई बंध होते हैं
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. निम्न में से कौन सा पौध वृद्धि हारमोन (प्लांट हारमोन) है?
(a) इंसुलिन
(b) थायरोक्सिन
(c) आस्ट्रोजेन
(d) सायटोकिनिन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. मनुष्य की आँखें किसी वस्तु पर प्रतिबिम्ब बनाती हैं –
(a) कार्निया पर
(b) आयरिस पर
(c) पुतली पर
(d) रेटिना पर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. आँख के लेंस का फोकल दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है?
(a) पुतली
(b) रेटिना
(c) सिलियारी मांसपेशी
(d) आयरिस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है?
(a) CO2
(b) SO2
(c) O2
(d) CFC
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. नांगमोरी शरीर के किस अंग का आभूषण है?
(a) कलाई
(b) गला
(c) अंगुली
(d) नाक
(e) भुजा

Show Answer/Hide

Answer – (E)

56. किस पारम्परिक छत्तीसगढ़ी लोकगीत में गंगा का नाम बार बार आता है?
(a) भोजली
(b) जवारा
(c) सोहर
(d) सुआ
(e) पंथी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. युवागृह घोटुल के युवती सदस्यों की प्रमुख होती हैं –
(a) केवरा
(b) बालीफूल
(c) बेलोसा
(d) मोटियारिन
(e) टुरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. गोंचा पर्व किस माह में मनाया जाता है?
(a) ज्येष्ठ
(b) आसाढ़
(c) श्रावन
(d) भाद्रपद
(e) अगहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2012-13 में सम्पूर्ण उद्यानिकी फसलों का क्षेत्रफल कितना था?
(a) 199 हजार हेक्टेयर
(b) 377 हजार हेक्टेयर
(c) 689 हजार हेक्टेयर
(d) 855 हजार हेक्टेयर
(e) 585 हजार हेक्टेयर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. नए राज्य के गठन के बाद से मार्च 2012 तक छत्तीसगढ़ में स्थापित सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की संख्या कितनी थी?
(a) 5856
(b) 11027
(c) 9426
(d) 14314
(e) 12035

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop